Nojoto: Largest Storytelling Platform
annie7847008611034
  • 11Stories
  • 9Followers
  • 80Love
    0Views

Anita SHIVraan

A girl with a life full of colorful emotions.. & writes~ just for you. if u want know more than follow me on Instagram.😉🥰

  • Popular
  • Latest
  • Video
9eab54450aa2a8e7bede644c775bf8d3

Anita SHIVraan

White गिरना तेरा बहुत हुआ, 
रूक जा अब रुक जा 
कर झूठ पर वार प्रचंड,
सच समक्ष है झुक जा ।
तू, तू नहीं ; तू, मैं हूं ,
 तो मेरी ताकत तेरी है 
तू मैं, मैं तू हूं, तू दहाड़,
 न दूरी है न देरी है।।

"श्री कृष्ण🌱"

©Anita SHIVraan #गीता
9eab54450aa2a8e7bede644c775bf8d3

Anita SHIVraan

क्यों फीकी सी लगने लगी हर मिठास ।
है इतनी ठंड फिर भी , 
क्यों कभी ना बुझने वाली बस तेरी ही प्यास ।।
इन दो दिनों में जैसे दो सदियां काट ली हो बिन तेरे ,
 क्या होता है इंतजार कोई पूछे तो सही दिल से मेरे ।
हर वक्त बस तुझे याद किया , 
इसके अलावा इतनी शिद्दत से शायद ही कोई काम किया ।।
कल रात , तेरी मोहब्बतों की इतनी बातें की चांद से ,
सुबह उठी तो चांद जलकर सूरज हो गया ।
शायद इसी इंतजार में मुझे,
तुझसे बेहद बेइंतहा प्यार हो गया ।। 
हर वक्त हर लम्हा बहुत याद आया तू और तेरी हरकतें ,,
वो   सबके  बीच  तिरछी नजरों से तेरा मुझे निहारना ।
 और वह मेरा यूं नजरें झुकाए शर्माना ।।
 वो तेरा सबसे बचाकर मेरे लबों को चूमना  । 
और मेरा ना चाहते हुए भी मना करना  ।। 
बहुत याद आया ,, हर पल ही बस तुझे चाहना आया 
और यह इंतजार मुझे हमेशा के लिए तेरे और करीब ले आया।।

©Anita SHIVraan इंतजार ... ।

इंतजार ... ।

9eab54450aa2a8e7bede644c775bf8d3

Anita SHIVraan

होंगे हजारों सितारे उनके दिल में । मगर उनके चांद तो हम ही थे ,   ना जाने कब से ।।

©Anita SHIVraan for Sitarebaaj🥰#Moon

for Sitarebaaj🥰Moon

9eab54450aa2a8e7bede644c775bf8d3

Anita SHIVraan

मैं और मेरी कहानी
करूं कहां से शुरू,  इसी सोच में थी अब तक । 
पर अब और नहीं, देती हूं लिख,, सहन करूंगी कब तक ।। 
नहीं जानती कि यह है कविता, निबंध या शायरी, 
 बस जानती हूं कि है मेरी भावनाओं का गहरा सागर.. 
लिखा होता अगर बचपन से तो शायद इतनी भावनाएं मेरी ना होती कहीं गुम.. 
और ना मैं वह लड़की सी  गुमसुम..
 इस सागर में होंगे गोते मेरी तन्हाईयों के .. 
और शायद होंगी कुछ एक  शामिल मेरी अच्छाइयां भी..
बचपन में मिले थे दो मोती जो थे मेरे मां और पापा .. 
हुआ करते थे वो  दुनिया  बेशक अभी है..  
वही दुनिया जो खुश है आपसे ,गर है आपके पास धन दौलत। 
खूब मिलेगी उनसे मोहब्बत , गर लाओगे अच्छे अंक।।
हां जानती हूं , हूं मैं लड़की तो रहना होगा उसी के लिबास में ,,
पर खुश हूं कि शायद लड़का होती तो नहीं होती   उनसे इतनी मोहब्बत  गहरी ,,
हां नहीं  सुन सकती किसी गैर से , 
 अपने अपनों के खिलाफ कुछ..
  पर क्या उनका इतना भी हक नहीं ,, 
कि मुझ पर जता सके हक कुछ ।। 
शायद नहीं होगा यकीं मुझ पर ..  कमबख्त लड़की हूं ना ,
पर जिस बेटे के अंकों पर करते है , इतना गरूर जो, वो भी देख लेंगे .. 
मगर वो चांद है इतना मशरूफ खुद में , 
छीन ली गई आज उससे मशरूफता कि वजह , 
तो डर गए वो मोती , 
जिन्होंने मिलकर छीनी वो वजह चांद से ,,
क्योंकि चांद की चांदनी और बुढ़ापा तो आना है ना ! 
हां यही वजह छीनी तो मुझसे भी.. और फिर से आज भी.. 
पर पहली दफा हुआ था पहले कुछ एक साल.. 
जो डर था आज उनकी आंखो में।
शायद कहीं गुम था पहले , उनकी निगाहों में ।। 
मन में होते है , जज्बातों के गहरे समंदर ।  
पर अब  भी है , होठों पर फीकी बेरंगी मुस्कान .. 
और कुछ एक सच आंखो के अंदर ।। 
कुछ चंद पलों में ही पढ़ लेते है , वो मोती उस चांद की निगाहों के झरोखों से.. 
 बस वो आंखो का थोड़ा सा पानी ।
फिर क्यों लग जाएंगे उनको सालों , 
मेरी  आंखो के समंदर को बस देख भर लेने में।।
या शायद होगा फर्क ही , 
मेरी और उसकी आंखो में , जानते तो होंगे ही ना आप , 
कमबख्त लड़की हूं ना ।। 
फिलहाल लौट आया है चांद घर को , 
हां , ना सही वजह साथ तो क्या 
  साथ  मोतियों का ही तो दुनिया है और ये दुनिया नसीबवाले को ही मिलती है जनाब , 
और नसीबवाला अक्सर चांद को ही होता है होना । 
 और गर है औकात किसी की तो वो फीकी मुस्कान हटा के दिखाना ।।

©Anita SHIVraan If you like this then plz follow me..🥰

#eidmubarak

If you like this then plz follow me..🥰 #eidmubarak

9eab54450aa2a8e7bede644c775bf8d3

Anita SHIVraan

हमारी सांसे थम सी जाए,  
खुदा ना करे , पर चाहत है..
 कि हमें कोरोना हो जाए ।
डॉक्टर भी हमारी पर्ची में , 
बस उन्हें ही लिख दे.. 
 और फिर 
 ऑक्सीजन की जगह ,
 बस उन्हें ही  लाया जाए।।

©Anita SHIVraan In Corona kaal😅❤️

#covidindia

In Corona kaal😅❤️ #covidindia

9eab54450aa2a8e7bede644c775bf8d3

Anita SHIVraan

उस गम का भी एक अलग ही मज़ा था ,
जो तेरे जाने के बाद हुआ था । 
Hey ! Annie... आओ बाहर निकले 
उस बेवजह जिंदगी से ,
जिसमें कुछ बेवजह ही हुआ था ।।♠️

©Annie बेवजह गम..  
first follow me then like .. if u litterly like.. then plz🤗

#SunSet

बेवजह गम.. first follow me then like .. if u litterly like.. then plz🤗 #SunSet

9eab54450aa2a8e7bede644c775bf8d3

Anita SHIVraan

कुछ है जिसे ,
बयां कैसे करूं । 
उस गुमनाम को,
 बदनाम कैसे करूं ।।

©Annie गुमनाम शायर.. 

#wetogether

गुमनाम शायर.. #wetogether

9eab54450aa2a8e7bede644c775bf8d3

Anita SHIVraan

लफ्ज़ - ए - शब
  निकाल दिया तुझे दिल से और कागज पर उतार दिया ..
याद आया अभी बाकी है छह  रातें तेरी जन्म रात से,
फिर तुझे यही उतरन भेंट करने का ख्याल आया।
तुझे उकेरते उकेरते  मेरी अंगुलियां उलझ गई ,,
तेरी बिखरी जुल्फों में  ..
उन्हीं मैं बिखर कर वो संवरना   जो चाहती थी 
पूरी रात पढ़ना चाहा ..
तेरी आंखों के मिजाज ए तव्वस्सुर को,
नतीजा बेसबब था।
फिर,
भीग उठी अश्कों से जिसमें अक्स कहीं तेरी मोहब्बत का भी था,,,
फिर आहिस्ता आहिस्ता ...
खिल उठी देखकर तेरी उल्फत भरी तबस्सुम को।।
तेरे गले तक आते-आते मेरा गला भर आया 
वजह तेरा अंदाज -  ए  - अलहदा था।।
तेरे रंग में रंग कर मेरी रंगहीन  नजरों को अब भी
 बस तेरी ही जुस्तजू है।
 उस दरगाही सफर के हसीन लम्हों को,
 फिर से तेरे साथ जीने की आरजू है।।
मन अब भी करता है तुझे आगोश में भर लेने का ।
अगले ही पल होश आ जाता है मेरे होश में ना होने का।।

©Annie लफ्ज़ - ए - शब ..

#feellove

लफ्ज़ - ए - शब .. #feellove

9eab54450aa2a8e7bede644c775bf8d3

Anita SHIVraan

कल रात ,
एक सपना देखा..
एक पल,
 जिसे चाहा था उसे देखा । 
बेशक ! बेशुमार मोहब्बत  आज भी है ,
मगर कल रात ,
उसकी आंखो में प्यार कुछ ज्यादा देखा ।।

©Annie No Caption!! 
Just Dream 💫💫

#standAlone

No Caption!! Just Dream 💫💫 #standAlone

9eab54450aa2a8e7bede644c775bf8d3

Anita SHIVraan

Set your goal🎯,
Order your brain🛎️
Now,
let's see the Magic💫

©Annie Let's start a new journey..

#Books

Let's start a new journey.. #Books

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile