Nojoto: Largest Storytelling Platform
yashikashreevast1440
  • 34Stories
  • 30Followers
  • 451Love
    5.2KViews

yashika shreevastava

poetry writer.......... love what you do❤❤ Dream big never quit💖💖 work hard dream big🥰🥰 you are amazing🤩🤩

  • Popular
  • Latest
  • Video
9ee90f78dac489d0b57d759250b2e2e1

yashika shreevastava

होंठों की हँसी को न समझ हकीक़त-ए-जिंदगी, 💐
दिल में उतर के देख कितने टूटे हुए हैं हम। 👌😊☀️🥺
बड़ी शिद्दत से तोड़ा है मेरे दिल का हर कोना, 🌺
मुझे तो सच कहूँ उस के हुनर पे नाज़ होता है। 🙌🙈💐🤐
जिस्म से मेरे तड़पता दिल कोई तो खींच लो, 🙂
मैं बगैर इसके भी जी लूँगा मुझे अब है यकीं। 🙏👌🙏🙃
तुम पूछो और मैं न बताऊँ ऐसे तो हालात नहीं, 👌
एक जरा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं। 😎🤐🙏🌥
कोई उम्मीद नहीं थी हमें उनसे मुहब्बत की, 🌈
एक ज़िद थी कि दिल टूटे तो सिर्फ उनके हाथ से टूटे। 🙈🌥🌥🥺

©yashika shreevastava
  #WinterEve
9ee90f78dac489d0b57d759250b2e2e1

yashika shreevastava

जुदा हो कर भी जी रहे हैं मुद्दत से,

कभी कहते थे दोनों कि जुदाई मार डालेगी। 🥺🙃
कट ही गई जुदाई भी कब ये हुआ कि मर गए, 
तेरे भी दिन गुजर गए मेरे भी दिन गुजर गए। 🙈🙂
दिल जुड़ा हो तो मुलाक़ात से फिर क्या हासिल, 😊
यूं तो सेहरा भी समंदर से मिला करते हैं।

©yashika shreevastava
  #Nightlight
9ee90f78dac489d0b57d759250b2e2e1

yashika shreevastava

बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके, 
ख्यालों में किसी और को हम ला न सके, 
उसको देखकर आँसू तो पोंछ लिए, 
लेकिन किसी और को देखकर हम मुस्कुरा न सके।

©yashika shreevastava
  #doori
9ee90f78dac489d0b57d759250b2e2e1

yashika shreevastava

मोहब्बत में न अपना कोई ठिकाना रहा, 🤐
सारी उम्र बस उनका आना-जाना रहा, 😎
हमने राज खुलने न दिए दिल के उनपर, 😎
खतों में हर्फ़ का लिखना मिटाना रहा।♥️

©yashika shreevastava
  #Humtum
9ee90f78dac489d0b57d759250b2e2e1

yashika shreevastava

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको, 🙌
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे।
वो कतरा-कतरा मुझे तबाह करते गये, 
हम रेशा-रेशा उन पर निसार होते गए। 
मिजाज़ को बस तल्खियाँ ही रास आईं, 
हमने कई बार मुस्कुरा कर देख लिया। 
चलते तो हैं वो साथ पर अंदाज देखिए, 
जैसे कि इश्क़ करके एहसान कर दिया। 🥺
वो मिल गए तो बिछड़ना पड़ेगा फिर से, 🤐
इसी ख्याल से हम रस्ते बदलते रहे। 🙂

©yashika shreevastava
  #cycle
9ee90f78dac489d0b57d759250b2e2e1

yashika shreevastava

तुम्हारे प्यार की दास्तां हमने अपने दिल में लिखी है, 💐
न थोड़ी न बहुत बे-हिसाब लिखी है, 🌺
किया करो कभी हमे भी अपनी दुआओं में शामिल, 😎
हमने अपनी हर एक सांस तुम्हारे नाम लिखी है। 🤐

©yashika shreevastava
  #ddlj
9ee90f78dac489d0b57d759250b2e2e1

yashika shreevastava

मिला जो तू मुझे , 😲मिला यह आसमां मुजमे जैसे  , ☀️ खिला है तू मुजमे, 😎 खिला हो बागो में गुलाब जैसे , 🙈 महका है तू मुजमे , 🌷 महकी हो पहली बारिश की खुशबू जैसे . 😊🙏😊🌼

©yashika shreevastava
9ee90f78dac489d0b57d759250b2e2e1

yashika shreevastava

आँखें तो प्यार में दिल की ज़ुबान होती है, 🙂
सच्ची चाहत तो सदा बे-ज़ुबान होती है, 
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना, 😲
सुना है दर्द से ही चाहत और जवान होती है। 😎
पहली मोहब्बत थी हम ये जान न सके, 
ये प्यार क्या होता है हम पहचान न सके, 🥺
वो दिल में हमारे बस गए हैं इस कदर, 
जब भी चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।💔

©yashika shreevastava
  #Silence
9ee90f78dac489d0b57d759250b2e2e1

yashika shreevastava

एक ज़रा सी भूल खता बन गयी, 🥺
मेरी वफ़ा ही मेरी सजा बन गयी, 
दिल लिया और खेल कर तोड़ दिया, 💔
हमारी जान गयी और
उनकी अदा बन गयी... 😊

©yashika shreevastava
  #hand
9ee90f78dac489d0b57d759250b2e2e1

yashika shreevastava

सुकून मिलता है दिल को तुझे सोचने से भी, 🙂
फिर कैसे कह दूँ मेरा इश्क़ बेवजह सा है। 🤐
ना पीछे मुड़ के देखो ना आवाज़ दो मुझको, 
बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना। 😊
देखते हैं अब क्या मुकाम आता है साहब, 🥺
सूखे पत्ते को इश्क़ हुआ है बहती हवा से। 🙂
मेरी खामोशी से उसे कभी कोई फर्क नहीं पड़ता, 😊
शिकायत के दो लफ़्ज कह दूं तो चुभ जाते हैं। 😎
शायद तेरा नज़रिया मेरे नज़रिये से अलग था, 😊
तुझे वक्त गुजारना था और मुझे ज़िन्दगी।

©yashika shreevastava
  #boat
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile