Nojoto: Largest Storytelling Platform
gautamsharma9028
  • 96Stories
  • 350Followers
  • 1.1KLove
    92.8KViews

Gautam Sharma

After spending a decade to be mature what I found that , had lost my charm infact me ...So in the rest of my life I'll try to be a child again. becoz purity and innocence lies there.

https://instagram.com/ishqohlic_?igshid=ZDdkNTZiNTM=

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
9faf9804c7367a444d711064e57e75c9

Gautam Sharma

उलझन

तुझसे दुर तो जाना हैं, शायद  नहीं।

तेरी बेवजह की बातों को सोचकर तन्हा मुसकुराना हैं, शायद नहीं।

हर दफा रुठने पर चूम कर तेरे माथे को   तुझे सीने से लगाना हैं , शायद नहीँ।

तु हमेशा मेरे आगे चले और तेरे कदमों के निसाँ पर अपने निसाँ बनाना है, शायद नहीं।

कब तक तुम ही आओगे ख्वाबों मे मेरे , मुझे भी तेरे ख्वाब मे आना हैं, शायद नहीं।

तुझसे दुर तो जाना हैं, शायद  नहीं।

©Gautam Sharma #Relationship
9faf9804c7367a444d711064e57e75c9

Gautam Sharma

उलझन

तुझसे दुर तो जाना हैं, शायद  नहीं।

तेरी बेवजह की बातों को सोचकर तन्हा मुसकुराना हैं, शायद नहीं।

हर दफा रुठने पर चूम कर तेरे माथे को   तुझे सीने से लगाना हैं , शायद नहीँ।

तु हमेशा मेरे आगे चले और तेरे कदमों के निसाँ पर अपने निसाँ बनाना है, शायद नहीं।

कब तक तुम ही आओगे ख्वाबों मे मेरे , मुझे भी तेरे ख्वाब मे आना हैं, शायद नहीं।

तुझसे दुर तो जाना हैं, शायद  नहीं।

©Gautam Sharma उलझन

उलझन #शायरी

9faf9804c7367a444d711064e57e75c9

Gautam Sharma

इक अरसे कि बारिश हैं,
उसकी आँखों मे,
उठाए कभी जो पलकें तो 
भीग जाऊ मैं।।

©Gautam Sharma #barish
9faf9804c7367a444d711064e57e75c9

Gautam Sharma

मान लेंगे  सच तेरे सफेद झूठ को भी ,
खता-ए-मुहब्बत जो हुई हैं हमसे।।

©Gautam Sharma #SAD Khta

#SAD Khta

9faf9804c7367a444d711064e57e75c9

Gautam Sharma

इश्क की भी अपनी जुबां होती हैं साहब!

जहाँ आँखें पढी जाती हैं और खामोशियाँ सुनी जाती हैं।।

©Gautam Sharma
9faf9804c7367a444d711064e57e75c9

Gautam Sharma

गर रात इतनी ही सर्द है  तो फिर सर्द रातो में ये  अगन  कैसी,
और दुआ उसकी खुशी की मांगी थी ना, उसी खुशी से अब घुटन कैसी।।

©Gautam Sharma #smoking #toxiclove
9faf9804c7367a444d711064e57e75c9

Gautam Sharma

गर ये उस शख्स की आवाज होती ,
तो ठहर जाता ,
रूठ कर  जिंदगी से ,
मैं किधर जाता ,
ये सूना रास्ता कब सूना था मेरे लिये ,
तेरे ख्यालो से जो उबर जाता ,
हिज्र(बिछुड़न) की वो सुबह क़यामत से कम न थी, 
ख़ुदा कसम गर एक बार मुड़ा होता" मर जाता",
 सौदा जिंदगी देकर जिंदगी का हुआ था,
लुटाने  जिंदगी जो मयखाने ना जाता तो किधर जाता ।

✍️।।गौतम।।

©Gautam Sharma
  #Nightlight
9faf9804c7367a444d711064e57e75c9

Gautam Sharma

गर ये उस शख्स की आवाज होती ,
तो ठहर जाता ,
रूठ कर  जिंदगी से ,
मैं किधर जाता ,
ये सूना रास्ता कब सूना था मेरे लिये ,
तेरे ख्यालो से जो उबर जाता ,
हिज्र(बिछुड़न) की वो सुबह क़यामत से कम न थी, 
ख़ुदा कसम गर एक बार भी मुड़ा होता तो मर जाता,
 सौदा जिंदगी देकर जिंदगी का हुआ था,
लुटाने  जिंदगी जो मयखाने ना जाता तो किधर जाता ।

✍️।।गौतम।।

©Gautam Sharma #Nightlight
9faf9804c7367a444d711064e57e75c9

Gautam Sharma

बेफिक्री तो एक तमाशा है ,मलाल तो आज भी है,
जुबाँ खामोश है मेरी ,पर चेहरे पर सवाल तो आज भी हैं।।

©Gautam Sharma
  #बेफिक्री
9faf9804c7367a444d711064e57e75c9

Gautam Sharma

तू देख किस कदर भटक रहा हूँ मैं ,
किसी मांझे में फँसे कबूतर सा फ़रक़ रहा हूँ मैं ,
हर हिचकी पर ये लगता है, तू याद कर रही है मुझे ,
कि अब हर निवाले पर अटक रहा हूँ मैं,
तुझे कि जैसे कोई खबर नही ,
हर रोज टूट कर बिखर रहा हूँ मैं ,
जब तलक साँसे है ..."आवाज लगा लेना" ,
कि किसी बुझते चराग सा फफक रहा हूँ मैं,
खैर मेरी मौत का इल्जाम तुझपे नही आएगा ,
शराब इसीलिए पानी सा गटक रहा हूँ मैं ।।

©Gautam Sharma #Broken💔Heart

Broken💔Heart

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile