Nojoto: Largest Storytelling Platform
harvinderahuja1623
  • 361Stories
  • 437Followers
  • 6.2KLove
    1.6LacViews

Harvinder Ahuja

Social Worker Reader n Writer Blogger_logicalsingh.blogspot.com https://www.instagram.com/Harvinder Singh Ahuja

www.logicalsingh.blogspot.com

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
9fe148d19ddbd63f3cc7c6a3d7d8e1bf

Harvinder Ahuja

White क्या जिन्दा रहने के लिए ज़िन्दगी जरूरी है,
सांस चल रही है मगर जिन्दा नहीं कैसी मजबूरी है,
कोई समझेगा कैसे मेरे आहत दिल को,
मैं ही समझ नहीं पाया खुद को कैसी मजबूरी है,
लोग कहते हैं मुझे अभी बहुत जिन्दा रहना है,
चल सकता नहीं दो कदम, मंजिल से बड़ी दूरी है।

©Harvinder Ahuja #यह जिंदगी

#यह जिंदगी #विचार

9fe148d19ddbd63f3cc7c6a3d7d8e1bf

Harvinder Ahuja

White मेरी निंद्रा तुम कब बन के चिरनिंद्रा,
अपनी गोद में मुझे सुलाओगी,
थक गया हूं भाग भाग के रास्तों और विरानों में,
कब मेरे अंतिम ठिकाने‌ में मुझे पहुंचाओगी,
अब कुछ और नहीं जो खोना,
बस अब मुझे चिरनिंद्रा में है सोना।

©Harvinder Ahuja #चिरनिद्रा
9fe148d19ddbd63f3cc7c6a3d7d8e1bf

Harvinder Ahuja

White खून दो किसी को
कि ज़िन्दगी बन के जी सको,
औरों की सांसो में अपना जीवन परो सको,
यह जीवन दान ही नहीं परोपकार है,
यह समझ लो जीवन देने का जनून सवार है,
कोई मांग रहा है जीवन बस हाथ बढ़ाइए,
बन के जीवन उस जिस्म में बस जाइए।

©Harvinder Ahuja
  #खून दो-जीवन दो

#खून दो-जीवन दो #विचार

9fe148d19ddbd63f3cc7c6a3d7d8e1bf

Harvinder Ahuja

रिश्तों का दीमक कैसा होता है,
आज हम तुम्हें बताते हैं,
वो मंद मंद मुस्काते, धीरे-धीरे आते हैं,
ना जाने कब कैसे क्या क्या चट कर जाते हैं,
कुछ तो होता है घर में,
जो हंस हंस उन्हें बुलाते हैं,
लार टपक जाती है उनकी,
जब एक नज़र में सब देख जाते हैं,
बस मौका मिलते ही,
सब एक बार सब चट जाते हैं।

©Harvinder Ahuja #रिश्तों का दीमक
9fe148d19ddbd63f3cc7c6a3d7d8e1bf

Harvinder Ahuja

मांवा धींया दोनों दुखी,

किंवे अपणा दुख वंडावण,

इक ऐथे अते दूजी ओथे,

पल-पल इक दूजे दा नम्बर मिलावण,

इक ना खुद सोंधी, ना सोण देवे दूजी नू,

होके भर भर दूरियां नपवावे,

कैंदी मैं जी चुकी हां,ना जीण देवां‌ तेनूं,

ऐंवे अपणा हक जमावे।

©Harvinder Ahuja # कैसा कन्यादान

# कैसा कन्यादान #कविता

9fe148d19ddbd63f3cc7c6a3d7d8e1bf

Harvinder Ahuja

ਮਾਂਵਾਂ-ਧੀਆਂ ਦੋਨੋਂ ਦੁਖੀ,

ਕਿੰਵੇਂ ਅਪਣਾ ਦੁਖ ਵੰਡਾਵਣ,

ਇਕ ਏਥੇ ਅਤੇ ਦੂਜੀ ਓਥੇ,

ਪਲ-ਪਲ ਇਕ ਦੁਜੇ ਦਾ ਨੰਬਰ ਮਿਲਾਵਣ,

ਇਕ ਨਾ ਖ਼ੁਦ ਸੋਂਦੀ ਨਾ ਸੋਣ ਦੇਵੇ ਦੁਜੀ ਨੂੰ,

ਹੋਕੇ ਭਰ ਭਰ ਦੁਰਿਆਂ ਨਪਵਾਵੇ,

ਕੇੰਦੀ ਮੈਂ ਜੀ ਚੁਕੀ ਹਾਂ, ਨਾ ਜੀਣ ਦੇਵਾਂ ਤੇਨੂੰ,

ਐਂਵੇ ਅਪਣਾ ਹਕ ਜਮਾਵੇ।

©Harvinder Ahuja # ਫਿਰ ਡੋਲੀ ਵਿੱਚ ਕਿਓਂ ਪਾਇਆ

# ਫਿਰ ਡੋਲੀ ਵਿੱਚ ਕਿਓਂ ਪਾਇਆ #कविता

9fe148d19ddbd63f3cc7c6a3d7d8e1bf

Harvinder Ahuja

White जी करता है कहीं निकल जाऊं,
समझ नहीं आता कि निकल कर किधर जाऊं,
आप कहेंगे निकलने की उम्र तो है ही अपनी,
क्यों ना बिन कहे ही यूं ही क्यों ना निकल जाऊं,
सच में अगर होता यह इतना आसान,
तो मैं दर ब दर सब क्यों नज़र आऊ।

©Harvinder Ahuja #मै और मेरी तनहाई

#मै और मेरी तनहाई #विचार

9fe148d19ddbd63f3cc7c6a3d7d8e1bf

Harvinder Ahuja

White चलो मतदान करो
किसी पर नहीं, 
खुद पर ही एहसान करो,
देश की दुर्दशा अगर नज़र नहीं आती,
अपनी आने वाली नस्लों का ध्यान करो,
भीख में मिलने वाले अनाज पर पलने वालो,
अपनी औलादों को तो ना शर्मसार करो,
एक वोट भी ला सकती है परिवर्तन,
उस परिवर्तन के लिए छोटा सा काम करो।

©Harvinder Ahuja #election_2024
9fe148d19ddbd63f3cc7c6a3d7d8e1bf

Harvinder Ahuja

White मौत आती नहीं ,
आती तो है मगर ख़ामोश रहती,
वो हाथों से क्यों छूट जाता है,
जो कभी मिला ही नहीं,
जब जिंदगी से कुछ गिला ही नहीं,
फिर हर खुशी क्यों उदास रहती है,
किस से पूछू मैं अपनी सब उलझनें,
कोई हमसफ़र साथ अपने है भी तो नहीं।

©Harvinder Ahuja # क्या यह भी कोई ज़िन्दगी है

# क्या यह भी कोई ज़िन्दगी है #विचार

9fe148d19ddbd63f3cc7c6a3d7d8e1bf

Harvinder Ahuja

मुझे विश्वास है मैं सुन्दर हूं,पर फिर भी,
नहा धो कर चेहरे पर पाउडर क्रीम लगाकर,
अच्छे पार्लर में जाकर,
और वहां पर खुद को मंजवाकर,
तन को अच्छे सूट में लिपटाकर,
और किसी महफ़िल में जाकर,
उनकी नज़रो में संशा देखी,
फिर खुद से पूछा क्या मैं सुन्दर हूं।

©Harvinder Ahuja #क्या मैं सुन्दर हूं

#क्या मैं सुन्दर हूं #ज़िन्दगी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile