Nojoto: Largest Storytelling Platform
udhamsinghp4866
  • 77Stories
  • 17Followers
  • 988Love
    4.8KViews

Ex_bhoot

Kuchh अनकही bate जो sirf हमारे or आपके bich हों ।❣️✨

  • Popular
  • Latest
  • Video
9fe340f527fda87630bd502d2b299f69

Ex_bhoot

कोमल,
के 2बरस पहले जो तुम,
मुझे त्याग कर गई हो न,
तो अब हालात चाहे जो भी हो,
मुड़कर मेरी ओर वापस न आना,
क्योंकि,
कोमल.............
अब मैं तेरी बातों में आना नही चाहता,
तेरा अब मैं होना नही चाहता,
तेरे ख्वाबों में अब खोना नही चाहता,
तेरी बाहों मे अब मैं सोना नही चाहता,
मुश्किलों से निकला हु उस मंज़र से,
मुझे तुम दिखा कर गए थे,
ज़माने से मुझको बेगाना कर गए थे,
के अब तुम लौट कर न आना,
मैं अब तुम्हारी राहों में आना नही चाहता,
दोबारा फिर तिबारा तुम्हारे लिए अब मैं रोना नहीं चाहता,
अब मैं रोना नहीं चाहता।

©Exe_bhoot
  #cloud
9fe340f527fda87630bd502d2b299f69

Ex_bhoot

*कोमल*🥀
जैसे मैं मोहब्बत चाहता था,
तुम्हे वैसी मोहब्बत तुम्हे मुझसे हुई ही नहीं,
उसके बाद मोहब्बत मैने किसी गैर से कि ही नहीं।

©Evil spirit (bhoot)
  कोमल#Shahrukh&Kajol #evilwrites #evilspirit #viral #Nojoto

कोमलShahrukh&Kajol #evilwrites #evilspirit #viral

9fe340f527fda87630bd502d2b299f69

Ex_bhoot

*कोमल*🥀
अब तुम्हारे बाद प्रेम तो नही हो पाएगा मुझसे,
हां पर अब जो करुंगा वो मेरी जिम्मेदारियां या फिर आकर्षण हो सकता है जो भी हो पर प्रेम नही हो पाएगा।

©Evil spirit (bhoot)
  #berang #कोमल #evilwrites #evilspirit #viral #nojoto
9fe340f527fda87630bd502d2b299f69

Ex_bhoot

"कोमल",🥀

तुम्हारा आना मेरे लिए खुशियों कि फुहार लाया था, और तुम्हारा जाना मेरे जीवन भर के लिए दुखो और तुम्हारे लिए मुझे प्रतिक्षण तड़पने का एक पहाड लाया था। जिसे मुझे अपनी मृत्यू तक संभालना होगा या शायद मृत्युपरांत भी।

©Evil spirit (bhoot)
  #Woman #पीड़ा #evilwrites #evilspirit #viral #nojoto
9fe340f527fda87630bd502d2b299f69

Ex_bhoot

तेरे जाने बाद सिर्फ मेरे चेहरे का रंग नही गया,
कोमल....🥀
मेरे ख्वाबों का, और मेरे जीवन कि जो मेरे पास है वो भी और जो मेरे जीवन में गति होने वाली है हर उस गति का रंग सिर्फ तुम्हारे जाने से चला गया।

©Evil spirit (bhoot)
  #Shadow #तेरे_जाना #evilspirit #evilwrites #viral #nojoto
9fe340f527fda87630bd502d2b299f69

Ex_bhoot


"कोमल"
हमारे प्रेम की पराकाष्ठा,इससे अधिक क्या होगी ,
कि हमने आपको हर बार,रो रो कर तुम्हे अपने ईष्ट ईश्वर से मांगा है।🚩🕉️

©Evil spirit (bhoot)
  #Kundan&Zoya #हमारेईष्ट #evilspirit #evilwrites #viral #nojoto
9fe340f527fda87630bd502d2b299f69

Ex_bhoot

तुम मेरे एकांत का सुख थे,
तुम्हे पाने के लिए मुझे दुनिया,
दुनिया से किनारा करना पड़ा,
अंततः तुमने मुझसे ही किनारा कर लिया।

©Evil spirit (bhoot)
  #khoj #प्रेम #evilspirit #evilwrites #viral
9fe340f527fda87630bd502d2b299f69

Ex_bhoot

जब सपने टूट जाते हैं,
अपने भी रूठ जाते हैं,
तब तुम याद आते हो,
जब खुदको तन्हा पाते हैं,
ये रिश्ते सभी रुलाते हैं,
तब तुम याद आते हो,
जब निराशा के अश्रु भर आते हैं,
आंखे नम कराते हैं,
तब तुम याद आते हो,
जब अपने सभी सताते हैं,
यारो के खत भी आते हैं,
तब तुम याद आते हों,
मेरे संबंध जहां बिखर जाते हैं,
मेरे मन को बहुत रुलाते हैं,
तब तुम याद आते हो,
हां आज भी मुझे तुम याद आते हो।

©Evil spirit (bhoot)
  #Ray #तुम_याद_आते_हो #evilspirit #evilwrites #viral #nojoto
9fe340f527fda87630bd502d2b299f69

Ex_bhoot

तुमसे अपना प्रेम व्यक्त करने के लिए
मेरी जिव्हा को उचित शब्द नहीं मिलते,
इसका अर्थ यह नहीं है कि मुझे,
तुमसे प्रेम नहीं है,
बस मैं अपने प्रेम को व्यक्त करने में,
तुम्हारे समक्ष हमेशा असफल रहा हूं।

©Evil spirit (bhoot)
  🌹💞 मेरा असफल प्रेम #viral #evilspirit #nojoto

🌹💞 मेरा असफल प्रेम #viral #evilspirit nojoto

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile