Nojoto: Largest Storytelling Platform
sayyadcheyyu4180
  • 14Stories
  • 32Followers
  • 166Love
    10.0KViews

Sayyad

  • Popular
  • Latest
  • Video
a0b68ca44001dcc39827b006aa6c8493

Sayyad

CSK vs RCB 
 
18th May big fight match #cricketlover

CSK vs RCB 18th May big fight match #cricketlover #IPL2024

a0b68ca44001dcc39827b006aa6c8493

Sayyad

White हम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे,
हम वो नहीं जो तुजसे नाता तोड़ देंगे,
हम वो है जो तुम्हारी साँसे रुके तो,
अपनी साँसे छोड़ देंगे!!

©Sayyad
  #romantic
a0b68ca44001dcc39827b006aa6c8493

Sayyad

White आहिस्ता चल ज़िन्दगी, अभी कई क़र्ज़ चुकाना बाकी है,
कुछ दर्द मिटाना बाकी है, कुछ फ़र्ज़ निभाना बाकी है!!

©Sayyad
  #Romantic
a0b68ca44001dcc39827b006aa6c8493

Sayyad

White सफर वहीं🔸 तक है जहाँ तक तुम हो
नजर वहीं तक है जहाँ 🔸तक तुम हो
हजारों फूल🔸 देखे हैं इस गुलशन में मगर
खुशबू वहीं तक है 🔸जहाँ तक तुम हो

©Sayyad
  Love shayari

Love shayari #Shayari

a0b68ca44001dcc39827b006aa6c8493

Sayyad

doctor best treatment 
#funvideo 🤣🤣

doctor best treatment #funvideo 🤣🤣 #Comedy

a0b68ca44001dcc39827b006aa6c8493

Sayyad

a0b68ca44001dcc39827b006aa6c8493

Sayyad

White बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो

©Sayyad
  बदल जाओ वक्त के साथ  #Time♥️

बदल जाओ वक्त के साथ Time♥️ #शायरी

a0b68ca44001dcc39827b006aa6c8493

Sayyad

कुछ सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को,
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।

©Sayyad
  Romantic Shayari # Love 💕

Romantic Shayari # Love 💕 #शायरी

a0b68ca44001dcc39827b006aa6c8493

Sayyad

White सफर वहीं🔸 तक है जहाँ तक तुम हो
नजर वहीं तक है जहाँ 🔸तक तुम हो
हजारों फूल🔸 देखे हैं इस गुलशन में मगर
खुशबू वहीं तक है 🔸जहाँ तक तुम हो

©Sayyad
   सफर वहीं🔸 तक है जहाँ तक तुम हो
#Love ❤️❤️❤️

सफर वहीं🔸 तक है जहाँ तक तुम हो Love ❤️❤️❤️ #शायरी

a0b68ca44001dcc39827b006aa6c8493

Sayyad

White सच्चे प्यार कि क्या होती कीमत,
यह वही जाने,
जिसने इसे दिल से किया है,
सच्चे प्यार कि ताकत को कम ना जाने,
सच्चे प्यार के संग ने बहुत को दौलतमंद भी किया है |

सच्चा प्यार एक एहसास है,
दर्द होने पर भी,
चेहरे पर ख़ुशी का होता आभास है,
क्योंकि किसी का हर पल हम पर विश्वास है |

सच्चा प्यार होता,
बिन भेदभाव के,
सच्चा प्यार है तो
जों हर पल, हर दिन,
किसी की याद दिलाता है|

पर हमारे समाज में
कईयों ने बिखर रखें हैं,
इसे तोड़ने के कई जंजाल,
पर सच्चा प्यार इतना भी अक्षम नहीं,
कि टूट कर बिखर जाये,

सच्चा प्यार मोहमाया से परे है,
पर इस भाव से कोई कोई ही करे है,
सच्चे प्यार ने कितने दिलों के जख्म भरे है,
इतना काम तो कोई दवा ना करे है |

लोगों से मिलना -जुलना,
तो आम बात है |
जों दे हर पल साथ,
सच्चा प्यार में होता वह खास है |

सच्चा प्यार ठंडी-ठंडी छाव जैसा,
चाहे हो धूप तेज ही सही,
सच्चे प्यार के सामने आ जाये पैसा,
बदलता वो रंग-रूप नहीं |

सच्चा प्यार तो एक जुड़ाव है,
जैसे धरती-वृक्ष के साथ |
सच्चा प्यार में होता झूकाव है,

जैसे राधाजी का श्री कृष्ण के साथ |

सच्चा प्यार तो है केवल सच्चा,
जैसे राब्ता माँ और बच्चा |
यह कम होता नहीं,

जब इसकी भूख नहीं |

यह कोई वस्तु नहीं,
यह तो बस हमें जज़्बातों में ही दिखता है|

वो प्यार, सच्चा प्यार नहीं,
जों दौलत के लिए बिकता है |
सच्चा प्यार कि कीमत,
शायद ही तुम जानो |

क्योंकि तुमने पैसों से/के लिए,
मोहब्बत करनी चाही,
पर वो प्यार, प्यार नहीं

जों बिक रहा है पैसों के लिए
हो कर जिस्मानी |
- जतिन सिंह

©Sayyad
  सच्चा प्यार #Love

सच्चा प्यार Love #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile