Nojoto: Largest Storytelling Platform
rbmauryamgkvp9853
  • 25Stories
  • 14Followers
  • 358Love
    5.3KViews

Rajbali maurya

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
a1b8bc06c96f867ca956df10c10b5cc0

Rajbali maurya

जब चंद्रयान 3 चंद्रमा पर पहुंचा तो अशोक चक्र और 
इसरो का लोगो लगाया गया। 
क्योंकि विश्व के पटल पर भगवान बुद्ध,चक्रवर्ती अशोक मौर्य के पदचिन्ह हि काम आते है
 एक बात तो साफ है ,भारतवर्ष की पहचान की जो नीव बुद्ध अशोक ने रखी  हमेशा रहेगा..
यही कारण है कि चंद्रयान3 के सफल लैंडिंग होने के बाद इसरो ने अशोक चिन्ह से आगे की शुरुवात की..

©Rajbali maurya
  #chandrayaan3
a1b8bc06c96f867ca956df10c10b5cc0

Rajbali maurya

a1b8bc06c96f867ca956df10c10b5cc0

Rajbali maurya

यह दुःख है 
गर्भावस्था की अनवांछित स्थिति में महीनों पड़े रहने के बाद भी जब हम इस दुनिया में प्रवेश करते हैं तो यह सर्वथा बदली हुई नयी स्थिति हमारे लिए दुःखद ही होती है। 
हम रोते हुए ही जन्म लेते हैं :
 सचमुच जन्म लेना दुःख ही है। 
जब हमारा स्वस्थ शरीर अस्वस्थता में बदल जाता है
 तब किसी भी रोग से रुग्ण क्यों न हों,
 हम दुःखी ही होते हैं 
 सचमुच बीमार होना दुःख ही है।
 जब युवा अवस्था जीर्ण होकर बुढ़ापे में बदल जाती है
 तब हम दुःखी ही होते हैं 
सचमुच बुढ़ापा दुःख ही है।
 आयु पूरी होने पर
 जब जीवन,मृत्यु में बदल जाता है 
तब हम दुःखी ही होते हैं 
 सचमुच मृत्यु दुःख ही तो है ।

©Rajbali maurya
  जीवन की सच्चाई

जीवन की सच्चाई #विचार

a1b8bc06c96f867ca956df10c10b5cc0

Rajbali maurya

a1b8bc06c96f867ca956df10c10b5cc0

Rajbali maurya

पकड़ कर नब्ज जीवन का मेरी, हकीम बोला, तू जिसे मरा समझता वो जिंदा है तुजमे.. तू जी रहा। "जिसमें....

©RAJBAL MAURYA
   पकड़ कर नब्ज जीवन का मेरी, हकीम बोला, तू जिसे मरा समझता वो जिंदा है तुजमे.. तू जी रहा। "जिसमें....

पकड़ कर नब्ज जीवन का मेरी, हकीम बोला, तू जिसे मरा समझता वो जिंदा है तुजमे.. तू जी रहा। "जिसमें.... #विचार

a1b8bc06c96f867ca956df10c10b5cc0

Rajbali maurya

a1b8bc06c96f867ca956df10c10b5cc0

Rajbali maurya

a1b8bc06c96f867ca956df10c10b5cc0

Rajbali maurya

"समता" 
समता धर्म है,
 विषमता अधर्म ।
 समता अनासक्ति है,
 विषमता आसक्ति ।
 जहां आसक्ति है वहां दुख है।
 जहां अनासक्ति है वहीं सच्चा सुख शांति है...

©RRB MAURYA
a1b8bc06c96f867ca956df10c10b5cc0

Rajbali maurya

(चार दिन गायब होकर देख लीजिए)
लोग आपका नाम भूल जाएंगे,
इंसान सारी ज़िंदगी इस धोखे में रहता है कि, 
वह लोगों के लिए अहम है,
 लेकिन हक़ीक़त यह होती है कि, 
आपके होने ना होने से किसी को कोई फ़र्क नही पड़ता है..
जिसकी जितनी ज़रूरत होती है, 
उसकी उतनी ही अहमियत होती है..

न रुकी वक़्त की गर्दिश, न ज़माना बदला, 
पेड़ सूखा तो परिंदो ने ठिकाना बदला..

©RRB MAURYA
a1b8bc06c96f867ca956df10c10b5cc0

Rajbali maurya

मनुष्य की हर सांस उसे मृत्यु की तरफ़ ले जा रही है, और वह समझता है "कि वह जी रहा है"।

मनुष्य की हर सांस उसे मृत्यु की तरफ़ ले जा रही है, और वह समझता है "कि वह जी रहा है"।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile