Nojoto: Largest Storytelling Platform
tariqueanwar6663
  • 35Stories
  • 139Followers
  • 252Love
    0Views

Tarique Anwar

JOURNALIST | WRITER | DOCUMENTARY FILM MAKER |

  • Popular
  • Latest
  • Video
a1f2a69beb3e2e21d3a2a2c91da79930

Tarique Anwar

मोहब्बत में जो बंधा हुआ है,
वही तो आजाद है!

ईर्ष्या, नफरत, द्वेष फैलाना
गुलामों की दास्तान है!

©Tarique Anwar #Independence
a1f2a69beb3e2e21d3a2a2c91da79930

Tarique Anwar

स्वतंत्रता दिवस

की हार्दिक

शुभकामनाएं

©Tarique Anwar #Independence
a1f2a69beb3e2e21d3a2a2c91da79930

Tarique Anwar

कभी तो वक़्त दो खुद को
अकेला तन्हा
अक्सर काफिले के साथ भी
सफर तन्हा होता है!

©Tarique Anwar #तन्हाई
a1f2a69beb3e2e21d3a2a2c91da79930

Tarique Anwar

जो हमसफ़र-हमराही है
वही सखा वही साथी है

हर डगर, थामे रखे जो 
मजबूती से हाथ आपका

धूप-छांव में, दुःख दर्द से
जो न घबराए, बस साथ निभाए

जिसका साथ हो अनमोल
जीवन की वही तो थाती है

हर हर्फ़ उसका अर्थ बन जाए
कागज पर उकेरी वह पाती है

सब्र-सुकून की बने परिभाषा
खुद रोकर भी धीर बंधाती है

जो हमसफ़र-हमराही है
वही सखा वही साथी है

©Tarique Anwar #happyfriendshipday
a1f2a69beb3e2e21d3a2a2c91da79930

Tarique Anwar

अंधेरों पर यकीन रखने वाले अक्सर 
रातों की परवाह नहीं करते

जिन्हें यकीन हो आपकी आंखों पर
वे बातों की परवाह नहीं करते

©Tarique Anwar #आंखें
a1f2a69beb3e2e21d3a2a2c91da79930

Tarique Anwar

किस्मत इंसान को 
मौका देती है
दुनिया को
चौंकाने की क्षमता
तो उसके बाजुओं
और इरादों में होती है

©Tarique Anwar
a1f2a69beb3e2e21d3a2a2c91da79930

Tarique Anwar

वक़्त का पहिया थमता कहां है
बस सांसें थम जाती है
दौड़ते भागते शहर नहीं थमते
हां! किसी की दुनिया थम जाती है

यश, कीर्ति, हैसियत, दौलत
सब पीछे छूट जाता है
अच्छे कर्मों का कारवां ही
साथ इंसानों के जाता है

नादां जो ठहरे, गफलत में
यह बात कहां समझ आती है
दुनिया के मायावी जाल में
ज़िंदगी उलझ कर रह जाती है

वक़्त का पहिया थमता कहां है
बस सांसें थम जाती है
दौड़ते भागते शहर नहीं थमते
हां! किसी की दुनिया थम जाती है

©Tarique Anwar #वक़्त
a1f2a69beb3e2e21d3a2a2c91da79930

Tarique Anwar

जीवन पथ पर निरंतर चलना जीत है
थक कर बैठ जाना हार

ठोकर खाकर संभल जाना जीत है
दर्द से घबरा जाना हार

नाकाम होकर अनुभव पाना जीत है
फिर से कोशिश न करना हार

सपनों को पूरा करने में जुटना जीत है
सपने न देखना हार

मंजिल पाने की जिद करना जीत है
लक्ष्य की तरफ न देखना हार

कठिन परिस्थितियों में भी छिपी जीत है
संघर्ष न करना हार

कुरुक्षेत्र में तनकर खड़ा होना जीत है
पीठ दिखाना हार

जीवन पथ पर निरंतर बढ़ना जीत है
थक कर बैठ जाना हार

©Tarique Anwar #जीत_हार
a1f2a69beb3e2e21d3a2a2c91da79930

Tarique Anwar

क्या कुछ नहीं कहती आंखें
दिल का हाल तमाम सुना देतीं है

इसकी भाषा सबसे जुदा
बिना जुबां सब बयां कर देती है

प्रेम जो पढ़ ली आंखों में
फिर अपनी गहराई में डुबो देती हैं

सुख के सागर, दुःख की छाया
सब नयनों में बसी होती है

नीली-काली या कत्थई आंखें
दिलों के दर्पण दिखा देती है

इश्क, हया, क्रोध सब आंखों में
हर लम्हे का प्रतिबिंब बन जाती है

उम्मीद, सपने पलते आंखों में
इंतजार में कभी पथरा जाती है

क्या कुछ नहीं कहती आंखें
दिल का हाल तमाम सुना देतीं है

©Tarique Anwar #NationalSimplicityDay
a1f2a69beb3e2e21d3a2a2c91da79930

Tarique Anwar

हंसती-खिलखिलाती जिंदगी थी
ट्रेनों की बस्ती थी

सफर का लेते थे मजा
अमीर या गरीब चाहे जैसी भी हस्ती थी

देश के कोने-कोने से थे जुड़े
यात्रा कम खर्चीली और सस्ती थी

फिर आया कोरोना और ट्रेनें हुईं बेगानी
महीनों बीते फिर साल, रेलगाड़ियों की मस्ती थी

रेल के नक्शे से जैसे गायब हुआ गोइलकेरा
लोगबाग की हालत ऐसी, जैसे मंझधार में फंसी कश्ती थी

हंसती-खिलखिलाती जिंदगी थी
ट्रेनों की बस्ती थी

©Tarique Anwar

12 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile