Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhinavraj6975
  • 26Stories
  • 104Followers
  • 175Love
    0Views

Abhinav Raj

poet writer 9793040704 Instagram ID -abhinavr0209

  • Popular
  • Latest
  • Video
a21532c4aa8f9960548b3ee1d75985aa

Abhinav Raj

ये समझना ख़ाब थे हम
आँख से बहता हुआ आब थे हम
तेरे ख्याल में बनाए गए
कोई अधूरा बाब थे हम


बाब-अध्याय

a21532c4aa8f9960548b3ee1d75985aa

Abhinav Raj

बाद उसके बदन बोझ सा लगता था
हमने खुद को कई दिनों तक समझाया

a21532c4aa8f9960548b3ee1d75985aa

Abhinav Raj

तेरे आने का भरम तोड़कर आ गए
स्वप्न का तेरे संसार छोड़कर आ गए
एक अधूरी कहानी के किरदार हम
गीत में तूमको हम जोड़कर आ गए मुक्तक

मुक्तक

a21532c4aa8f9960548b3ee1d75985aa

Abhinav Raj

मुझे किसी से उम्मीद नही है मैं खुद से ही बात कर रहा हूँ
उसे मुझसे कोई वास्ता नही जिसकी इबादत कर रहा हूँ
तुम्हारी बेमन की मोहब्बत से बचने की कोशिश है
तुम्हे भूलने की कोशिश में खुद से बगावत कर रहा हूँ
    
©अभिनव राज

a21532c4aa8f9960548b3ee1d75985aa

Abhinav Raj

मुझे किसी से उम्मीद नही है मैं खुद से ही बात कर रहा हूँ
उसे मुझसे कोई वास्ता नही जिसकी इबादत कर रहा हूँ nojoto हिंदी

nojoto हिंदी

a21532c4aa8f9960548b3ee1d75985aa

Abhinav Raj

गीत:
हम जो ग़ज़ल गीतों की तरफ आये है
ये तुम्हारे ही प्रेम का निर्वाह है

तुम्हारी यादो का आरोह,अवरोह क्रम
कभी घटता है और कभी बढ़ता भी है
फिर किसी रूप में तुम्हारा पुनः आगमन
उस घडी ये क्रम फिर सिमटता भी है

तुमसे उम्मीद कोई किए ही नही
हम कहाँ तुम्हारे  हमराह है

तुम्हारे होने से पहले किसी के न थे
तुम्हारे बाद किसी के न हो पाएंगे
हम से कोई वचन अब न मांगे कोई
हम कोई भी वचन न निभा पाएंगे

मुझमे बहती हुई एक नदी सी हो तुम
जिनमे यादो की धरा का प्रवाह है nojoto hindi geet

nojoto hindi geet

a21532c4aa8f9960548b3ee1d75985aa

Abhinav Raj

गीत:
हम जो ग़ज़ल गीतों की तरफ आये है
ये तुम्हारे ही प्रेम का निर्वाह है

तुम्हारी यादो का आरोह,अवरोह क्रम
कभी घटता है और कभी बढ़ता भी है
फिर किसी रूप में तुम्हारा पुनः आगमन
उस घडी ये क्रम फिर सिमटता भी है

तुमसे उम्मीद कोई किए ही नही
हम कहाँ तुम्हारे हमराह है

तुम्हारे होने से पहले किसी के न थे
तुम्हारे बाद किसी के न हो पाएंगे
हम से कोई वचन अब न मांगे कोई
हम कोई भी वचन न निभा पाएंगे

मुझमे बहती हुई एक नदी सी हो तुम
जिनमे यादो की धरा का प्रवाह है गीत nojoto hindi

गीत nojoto hindi

a21532c4aa8f9960548b3ee1d75985aa

Abhinav Raj

Tum se ek shikayat hai मुझको शौक था अपनी एक आरज़ू बाकि रखने का 
सो मैंने एक लड़की से मोहब्बत कर ले 😘😘😘

😘😘😘

a21532c4aa8f9960548b3ee1d75985aa

Abhinav Raj

मैं जिसकी गिरफ्त में हूँ उसकी सूरत नही है
हाँ!सच में मेरी ज़िन्दगी में मोहब्बत नही है ग़ज़ल का मतला

ग़ज़ल का मतला

a21532c4aa8f9960548b3ee1d75985aa

Abhinav Raj

इक चेहरे पर जिन्दा रहना इक चेहरे पर मर जाना
यानि कि जीते जी खुद को एक कहानी कर जाना

उसके दिल से बेघर होकर खुद का क्या क्या जाया होगा
चैन सुकुं सब छोटी बाते उसे सोचकर डर जाना

मै अपने चारो तरफ दीवार बना कर रखूँगा
एक बार मुझे मिल जाये उसके दिल के अन्दर जाना
 ग़ज़ल

ग़ज़ल

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile