Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajumaurya5583
  • 49Stories
  • 95Followers
  • 394Love
    248Views

RRB

  • Popular
  • Latest
  • Video
a2221284f8949c6b5e7eb4c7e64cfa76

RRB

अये भोर की किरण
 तुम वैसे ही सफर करना
जैसे पहले करते थे।

गर मुझसे भूल से भी
कोई भूल हुई हो, तो
हो सके तो माफ कर देना
जैसे पहले करते थे।

मैं खुदा से माँगूँगा
कि
तुझमें और तेज हो, उत्साह हो
ताकि अपने लिए अपनों के लिए
कहीं और... मुकम्मल रौशनी कर सको
जितना पहले करते थे ।

मुझे तुझसे कोई शिकवा शिकायत नहीं है
तेरे लिए मेरे दिल में एक खास जगह
और वही रिस्पेक्ट हमेशा रहेगी
जैसे पहले रहती थी। #Morning
a2221284f8949c6b5e7eb4c7e64cfa76

RRB

उनके सांसों में
उनके हाथों में
उनके बातों में
जादू ही जादू है
उनसे दूर कोई 
रह ही नहीं सकता

a2221284f8949c6b5e7eb4c7e64cfa76

RRB

माफ़ करना बाबू 
तुमको दर्द देकर
मैं खुश नहीं हूँ
😢😢

a2221284f8949c6b5e7eb4c7e64cfa76

RRB

एक एहसास तुम्हें भी
देने की तमन्ना है
😊😊

a2221284f8949c6b5e7eb4c7e64cfa76

RRB

मैं बीमार था उसके इश्क़ में
उसने मिलकर मुझे दवा दे दिया...

उसने मुझसे दो चार बातें कर के
मेरे गम को गुमशुदा कर दिया

a2221284f8949c6b5e7eb4c7e64cfa76

RRB

उसके बाल मुझे
बहुत
पसंद 
हैं

a2221284f8949c6b5e7eb4c7e64cfa76

RRB

हाँ मैंने किया है 
आदर्श प्रेम....

a2221284f8949c6b5e7eb4c7e64cfa76

RRB

मुझे पता नहीं था कि 
फोन पर वही बात 
आखिरी थी
उन दोनों ने
बहुत भरोसे से कहा था
मेरा नाम लेकर कि
वो बेवफा नहीं होगा

a2221284f8949c6b5e7eb4c7e64cfa76

RRB

उसने सिखाया था

a2221284f8949c6b5e7eb4c7e64cfa76

RRB

जिसे देखो वही पूछ रहा है
आपकी चेहरे की उदासी का
कारण क्या है

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile