Nojoto: Largest Storytelling Platform
anuragsharma5689
  • 2.8KStories
  • 486Followers
  • 33.0KLove
    29.2KViews

गुमनाम शायर

  • Popular
  • Latest
  • Video
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

कल से सब कुछ बदल जाएगा 
मेरी जिन्दगी में मेरी
"राधे,
बहुत अश्क बहा लिए 
मैने अपना ही प्रेम
पाने के लिए
"राधे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे
शुभ रात्रि
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

शाम ढलते ही इंतजार 
ख़त्म हो जाता 
है मेरी
 "राधे,
ये दिल का बुखार है जो
अक्सर शाम को ही
 आता क्यों 
"राधे, 
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

दो पल की ख़ुशी देकर फिर 
वहीं हाल कर दिया 
तुमने मेरा मेरी
"राधे,
ये अच्छी बात नहीं है मेरे
 जीवन के लिए
 समझी
 "राधे,
🥲🙏🥲🙏🥲
श्री राधे श्री राधे श्री राधे 
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

तुम्हें भलेही कोई फ़र्क 
ना पड़ रहा हो मेरे
बगैर मेरी
"राधे,
पर मैं बहुत परेशान हो
रहा हूं तुम्हारे बग़ैर 
समझी
"राधे,
🥲🥲🥲🥲🥲🥲
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

जो इंसान तुमसे सच्चा 
प्रेम करता है
ना मेरी
"राधे,
वो तुमसे मिलने,तुम्हें देखने,,
के लिए किसी भी हद 
 तक जा सकता 
समझी
"राधे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे 
सुप्रभात
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

भगवान की कसम मैने 
तुम्हें वो प्रेम किया
है मेरी 
"राधे,
जिसके लिए सारी 
दुनिया तरसती 
है समझी
"राधे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

कितना अजीब है मेरा 
ये प्रेम मेरी
"राधे,
मिलने की चाह तो हर वक्त 
रहती है पर चाह कर भी
हर वक्त नहीं मिल
सकते ।
श्री राधे श्री राधे श्री राधे 
सुप्रभात 
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

दो पल की ख़ुशी 
देकर तुमने मेरी
"राधे,
 फिर मुझे अकेला छोड़ 
 दिया मेरे हाल 
 पर क्यों 
"राधे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे 
🥲🥲🥲🥲
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

बहुत इम्तिहान दे दिए मैंने 
 तुमको अपने प्रेम 
के मेरी
"राधे,
अब तुम्हारे ऊपर है पास 
करो या फेल करो
दो हमें समझी
"राधे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे
सुप्रभात 
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

जो मेरी बातों में ना दिखा 
 तुमको मेरी
"राधे,
शायद वो मेरी आंखों 
में दिख जाए 
समझी 
"राधे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे 
🥲🥲🥲🥲🥲
शुभ रात्रि 
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile