Nojoto: Largest Storytelling Platform
anuragsharma5689
  • 2.3KStories
  • 462Followers
  • 26.6KLove
    29.0KViews

गुमनाम शायर

  • Popular
  • Latest
  • Video
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

वक्त बताएगा 
तुमको मेरी 
"राधे,
खामोशी कितनी बुरी
होती है किसी 
अपने के
 लिए!!
श्री राधे श्री राधे श्री राधे 
सुप्रभात
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

हम रो भी नही सकते और 
तुम्हें खो भी नहीं 
  सकते मेरी
"राधे,
इतना प्रेम करते है
तुमसे मेरी
"राधे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे
सुप्रभात
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

मन दुःखी हैं दिल परेशान 
हैं मेरा मेरी
"राधे,
और तुम मुस्कुरा रही 
हो मुझे इस हाल 
 में देखकर!!
श्री राधे श्री राधे श्री राधे 
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

पहले सिर्फ़ तुम्हें पता था 
हम क्या करेंगे तुम्हारे 
 बिना मेरी
"राधे,
अब सारे संसार को
पता है समझी 
"राधे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे
शुभ संध्या

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

मेरे अश्क बहाने का अब 
 कोई वक्त नहीं 
है मेरी
 "राधे,
मैं अब वक्त बे वक्त हर 
 वक्त अश्क बहाता 
रहता हूं तेरी
याद प्रेम 
में।
श्री राधे श्री राधे श्री राधे
सुप्रभात
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

दूसरा कोई नही आयेगा
अब मेरी जिन्दगी 
में मेरी
"राधे,
चाहें जिंदगी बर्बाद 
हो जाए मेरी
समझी 
"राधे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे 
सुप्रभात
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

प्रेम में हार जीत नहीं 
होती मेरी
"राधे,
प्रेम तुम्हारा भी सच्चा हैं 
 प्रेम मेरा भी सच्चा 
हैं क्यों 
"राधे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे 
शुभ संध्या
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

सच्चे प्रेम में ही सब 
पागल होते 
है मेरी
"राधे,
पर ये भी सत्य है उन पांगलो 
का इलाज भी उसी 
प्रेम के साथ 
 होता!!
श्री राधे श्री राधे श्री राधे
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

सच कहा था उसने 
हम से मेरे 
,"दोस्त,
मरने वाले कभी
बताकर नहीं 
मरते !!
🙏सुप्रभात 🙏
🥲🥲🥲🥲🥲🥲
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

मैने तो अपना फैसला 
अब सुरक्षित रख 
दिया है मेरी
,"राधे,
मैने पहले ही कहा था मैं तुम 
 पर कोई आंच नहीं आने 
दूंगा तुम बेफिक्र रहो 
"राधे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे 
सुप्रभात
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile