Nojoto: Largest Storytelling Platform
anuragsharma5689
  • 2.8KStories
  • 486Followers
  • 32.9KLove
    29.2KViews

गुमनाम शायर

  • Popular
  • Latest
  • Video
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

दो पल की ख़ुशी 
देकर तुमने मेरी
"राधे,
 फिर मुझे अकेला छोड़ 
 दिया मेरे हाल 
 पर क्यों 
"राधे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे 
🥲🥲🥲🥲
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

बहुत इम्तिहान दे दिए मैंने 
 तुमको अपने प्रेम 
के मेरी
"राधे,
अब तुम्हारे ऊपर है पास 
करो या फेल करो
दो हमें समझी
"राधे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे
सुप्रभात 
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

जो मेरी बातों में ना दिखा 
 तुमको मेरी
"राधे,
शायद वो मेरी आंखों 
में दिख जाए 
समझी 
"राधे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे 
🥲🥲🥲🥲🥲
शुभ रात्रि 
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

बहुत याद कर रहा 
हूं तुमको रात 
दिन मेरी
"राधे,
बस दो शब्द कह दो 
अपने प्रेम के 
लिए मेरी
"राधे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

हम तुम्हारी हर बात मानते 
 है क्योंकि हम तुमसे 
प्रेम करते है मेरी
"राधे,
कभी तो तुम भी अपने 
प्रेम की बात सुन 
लिया करो मेरी
"राधे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे 
🙏🙏🙏🙏
सुप्रभात
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

"राधे" ओ "राधे,
मैने सुना है जो तुम्हें प्रेम से
पुकारता है तुम उसके 
 सामने आ जाती 
  हो मेरी
"राधे, 
अपने संवारे की भी
आवाज को सुन 
लो मेरी
"राधे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे 
सुप्रभात 
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

दिल आज बहुत ख़ुश भी है 
मेरा तुमसे मिलकर मेरी
राधे,
ना जाने फिर भी
मेरे दिल घबराहट क्यों 
हो रही
"राधे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे 
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

दिल आज मेरा बहुत 
खुश है मेरा मेरी
"राधे,
पर अब तुम दूर जाने की 
बात पर मुझे रुलाना 
मत समझी
"राधे,
🙏🥲🥲🥲🥲🙏
श्री राधे श्री राधे श्री राधे 
सुप्रभात 
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

तुम नहीं समझ पाओगी 
मेरे चेहरे की ख़ुशी 
को मेरी
"राधे,
तुम्हें देखकर ये और 
खिल उठेगा 
समझी 
"राधे 
श्री राधे श्री राधे श्री राधे 
सुप्रभात
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

मेरी आंखों में भी एक 
 नज़र देखो मेरी
"राधे,
बहुत तरस रही है सिर्फ़ 
तुम्हारे प्रेम के लिए
समझी
"राधे,
🥲🥲🥲🥲🥲
श्री राधे श्री राधे श्री राधे
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile