Nojoto: Largest Storytelling Platform
anuragsharma5689
  • 2.3KStories
  • 462Followers
  • 26.8KLove
    29.2KViews

गुमनाम शायर

  • Popular
  • Latest
  • Video
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

तेरी ही गली से 
गुजरूंगा मेरे
"दोस्त,
पर मैं नहीं बोलूंगा लोग 
बोलेंगे राम नाम सत्य 
प्रभु का नाम 
  सत्य हैं.!!
अनुराग शर्मा 
🥲🥲🥲🥲

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

प्रेम जब जख्मी होता 
हैं ना में मेरी 
"राधे,
तो वो और भी गहरा हो  
जाता है समझी
"राधे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे 
शुभ रात्रि
अनुराग shaarm

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

अच्छा इंसान होना मेरी जिन्दगी 
 की सबसे बड़ी भूल 
 थी मेरे
  "दोस्त,
अफ़सोस अकेले ही रह 
 गए हम इस दुनिया
में!!
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर #silhouette
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

White मैं अपनी मौत का इंतजार 
कर रहा हूं मेरे
"दोस्त,
मुझे उमीद है वो इसी 
 रास्ते से गुजरेगी !!!
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर #Road
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

फिर ना कहना ये क्या 
हो गया मेर"सांवरे,
मैंने बार बार बताया 
हैं अपने दिल के 
दर्द को!!
श्री राधे श्री राधे श्री राधे
शुभ रात्रि
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

इतना गहरा प्रेम है ना 
 मेरा तुमसे मेरी 
"राधे,
प्राण जाए पर वचन 
 ना जाए समझी 
"राधे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे
🥲🥲🥲🥲
सुप्रभात
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

मैं अपने वादे का 
पक्का हूं मेरी
"राधे,
मैंने बोला था ना मैं तुम 
 पर आंच भी नही 
 आने दूंगा ऐसे 
प्रबंध किया
है मैने!!
श्री राधे राधे श्री राधे श्री राधे 
सुप्रभात
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

एक बात हमेशा ध्यान 
रखना मेरी
"राधे,
इस संसार में दिल से
चाहने वाले तो बहुत कम 
है पर दिल से
खेलने वाले 
बहुत 
है।
श्री राधे श्री राधे श्री राधे 
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

कोई फर्क नहीं पड़ रहा उसको 
 मेरी किसी भी 
बात का मेरे
"दोस्त,
शायद उससे मुझे मरा 
 हुआ समझ लिया
हैं!!
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर #Alive
a261b534e75f74517548e062e25c99dd

गुमनाम शायर

मुझे अब कुछ नही
कहना है मेरी
"राधे,
मुझे तो अब देखना है 
 तुम कब तक खामोश रहती
हो अपने प्रेम
के सामने !!
🥲🥲🥲🥲🥲
श्री राधे श्री राधे श्री राधे
अनुराग शर्मा

©गुमनाम शायर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile