Nojoto: Largest Storytelling Platform
tinujusta7773
  • 51Stories
  • 1.3KFollowers
  • 6.1KLove
    11.0KViews

Jagdeep Justa

CEO JandJFilmProduction.Pvt.Ltd insta: @jagdeepjusta. fb: @jagdeepjusta.

www.jagdeepjustawikipedia.com

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
a2fd0030455793bb3f5229fbbb227139

Jagdeep Justa

White दीपों की जगमगाहट, दिलों की मिठास 
प्रेम और प्रकाश की दिवाली


इस दीपावली, चलिए एक नई शुरुआत करें, 
हर कोने को रोशनी से भर दें, 
और अपने जीवन के हर अंधेरे को उजाले से मिटाएं। 
दीपावली केवल दीप जलाने का नहीं, 
बल्कि अपने अंदर के प्रकाश को पहचानने 
और उसे दूसरों तक पहुंचाने का पर्व है। 
जब दीपक जलते हैं, तो वे संदेश देते हैं 
कि हर मुश्किल में भी उम्मीद की किरण जलाए रखें। 
इस पावन पर्व पर अपने आस-पास के लोगों के जीवन में भी प्रेम, खुशियों और अपनेपन का उजाला फैलाएं। 
अपनी खुशियों को दूसरों से साझा करें,
 दिलों में बसे गिले-शिकवे भूलें, 
और एक ऐसा दीप जलाएं, 
जो हर किसी के जीवन में अमिट प्रकाश बनकर उभरे। 
शुभ दीपावली

"जहां दीप जलते हैं, वहां उम्मीदें संवरती हैं। 
इस दीपावली, उम्मीदों को अपनी रौशनी से सींचें"..

©Jagdeep Justa #diwali_wishes  life quotes

#diwali_wishes life quotes

a2fd0030455793bb3f5229fbbb227139

Jagdeep Justa

White तुम बच तो जाओगे आज झूठ बोलकर,
 लेकिन...
जिस दिन अच्छाई तुम में सिर से लेकर पाँव तक होंगी 
उस दिन इस झूठ का बोझ लेकर कहाँ जाओगे...

©Jagdeep Justa #good_night  life quotes in hindi

#good_night life quotes in hindi

a2fd0030455793bb3f5229fbbb227139

Jagdeep Justa

White जिंदगी अनुभवों की विरासत...

"जिंदगी में हासिल होने वाली चीज़ें अक्सर खो सकती हैं, 
मगर जो हमें हर कदम पर मिलता है, वो है अनुभव।
 यही अनुभव हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।

जब हम अनुभवों को समझने लगते हैं,
 तब हमारे दुख का अर्थ भी बदल जाता है।
 जहाँ अनुभव होता है, 
वहाँ तकलीफ़ भी एक शिक्षक बन जाती है, 
और हम सिख जाते हैं 
कि हर कठिनाई के पीछे एक अनमोल सीख छुपी है।

अनुभव हमें सिर्फ़ सिखाते ही नहीं, 
हमें भीतर से बदलते हैं, हमें निखारते हैं।
 जिस पल हम अपने अनुभवों को अपना लेते हैं,
 उसी पल दुख के लिए जगह नहीं रह जाती। 
हर नई चुनौती, हर नई ठोकर स्वयं हमें उस दिशा में ले जाती है
 जहाँ हम खुद को और बेहतर रूप में पा सकें। 
परिस्थितिया तो निरंतर अपना स्वरुप बदलती रहेगी।
 लेकिन जो अनुभव देगा वो हमें जीवनभर की समझदारी देगा।

हर अनुभव एक नया रास्ता दिखाता है, 
जहाँ उम्मीद और हौसला हमेशा साथ चलते हैं...

©Jagdeep Justa #sad_quotes  quotes on life

#sad_quotes quotes on life

a2fd0030455793bb3f5229fbbb227139

Jagdeep Justa

White आपका बीता कल कितना भी बुरा रहा हो, 
आप फिर से शुरुआत कर सकतें है...

"बीता कल चाहे कितना भी दर्दनाक 
या कठिन क्यों न रहा हो, 
हर दिन हमें एक नई शुरुआत का अवसर देता है। 
हमारे अतीत की गलतियाँ हमारे
 वर्तमान को परिभाषित नहीं करतीं,
 बल्कि हमें संवारने और निखारने का मौका देती हैं। 
ज़िंदगी में गिरना और उठना, हारना 
और फिर से खड़ा होना - यही असली सफर है।
 खुद से कहिए, 'मैं अतीत के बोझ को नहीं, 
बल्कि भविष्य की उम्मीदों को साथ लेकर चलूंगा/चलूंगी।'
 हर बार जब आप अपने अंदर की ताकत से खड़े होते हैं, 
तो आप खुद को एक नई दिशा में ले जाते हैं।
 सफलता का हर दरवाजा बंद नहीं होता, 
कुछ दरवाजे खुद खोलने पड़ते हैं। 
बुरा वक्त सिर्फ सबक देने आता है,
 हार मानना हमारी अपनी पसंद है।

हर दिन एक नया अवसर है, 
जहां से आप खुद को फिर से गढ़ सकते हैं।
 गिरना जरूरी है, 
लेकिन हर बार उठना आपकी ताकत है...

©Jagdeep Justa #Sad_Status  life quotes

#Sad_Status life quotes

a2fd0030455793bb3f5229fbbb227139

Jagdeep Justa

White दुनियां समझने में शायद चूक जाए 
मगर कर्म कभी अकेला नहीं छोड़ते....

"ऐ दिल, ग़म ना करना। 
अच्छाई की राह कभी आसान नहीं होती। 
जब तू इस पथ पर चलेगा, तो कई बार तुझ पर सवाल उठाए जाएंगे, 
तुझे गलत भी समझा जाएगा, लेकिन यह सब तेरी कमजोरी नहीं, 
बल्कि तेरी सच्चाई और हिम्मत की पहचान है।
जब इंसान किसी भलाई के रास्ते पर चलता है, 
तो वह दुनिया की नज़रों में शायद अलग नज़र आता है। 
लेकिन दिल में ठान लो, ये रास्ते चुनिंदा ही तय कर पाते हैं।
अपने इरादों को मजबूत रखना, 
क्योंकि जिनका कुछ करने के पीछे का उद्देश्य गलत नहीं हो तो, 
वे देर से ही सही, मगर समझ ज़रूर आते हैं। 
कठिनाइयों का दौर तुझ पर आएगा, मगर घबराना नहीं। 
अगर कदम कुछ सही के लिए उठाया है 
तो सारे तूफान भी धीरे धीरे थम जाएंगे।
जो लोग गलत समझ रहे है 
उनका सोचना भी शायद अपने नजरिए से सही हो, 
क्योंकि वो तेरा असली मुकाम नहीं जानते। 
जैसे बादलों के पीछे सूरज छिपा होता है, 
वैसे ही सारे इल्ज़ामों के पीछे तेरे कमर्मों की रोशनी है, 
जो समय के साथ हर चीज़ को स्पष्ट कर देगी।

नेक राह चुनने पर अक्सर ठोकरें और तानों की बौछारें पड़ती है 
और इनसे ना टूटने वाले को एक दिन अपना मक़सद जरुर हासिल होता है.

©Jagdeep Justa #sunset_time  life quotes

#sunset_time life quotes

a2fd0030455793bb3f5229fbbb227139

Jagdeep Justa

White भूखे रहकर चांद को देखने से लंबी उम्र की दुआ नहीं मिलती है, 
बल्कि दुआएं तब मिलती है
जब आप साफ नियत से अपने हमसफर के लिए हमेशा वफादार रहते हो,
सुख दुख में हमेशा एक दूजे का साथ देते हो सहारा बनते हो, 
एक दूजे को समझते हो कदम से कदम मिलाके चलते हो, 
और जिंदगी भर एक दूजे का साथ निभाते हो...

©Jagdeep Justa #Sad_Status  life quotes in hindi

#Sad_Status life quotes in hindi

a2fd0030455793bb3f5229fbbb227139

Jagdeep Justa

White समय की धारा में उमर बह जानी है, जो घड़ी जी लेंगे, वही रह जानी है...

"समय एक नदी की तरह बहता जाता है, न रुकेगा, न ठहरेगा। 
हर लम्हा हमारे जीवन के पन्नों पर अपनी छाप छोड़ता चला जायेगा। 
जो बीत गया, वह स्मृति बन जाता है, 
और जो आने वाला है, वह उम्मीदों का आकाश होता है। 
परंतु असली जीवन केवल 'इस' पल में बसता है। 
जब हम इस क्षण को पूरी तरह जीते हैं, 
तभी हम अपने अस्तित्व का सच्चा स्वाद चखते हैं। 
इस धारा में बहते हुए, हमें हर पल को 
सहेज कर जीने की कला सीखनी होगी। 
क्योंकि घड़ी की सुइयाँ तो चलती जाएँगी, 
पर केवल वही घड़ी रह जाएगी, जिसे हम जी लेंगे।

समय को पकड़ पाना असंभव है, 
लेकिन हर क्षण में डूब जाना ही समय को छू लेने जैसा है।

जीवन की धारा में हर लम्हा एक मोती है, 
जिसे बस उसी समय में पाया जा सकता है 
जब तुम पूरे मन से उसे अपनाते हो। 
घड़ी की टिक-टिक तुम्हें यह बताने के लिए नहीं है 
कि समय बीत रहा है, बल्कि यह तुम्हें याद दिलाती है कि 
हर पल तुम्हारे सामने खुला पड़ा है।

"बीता हुआ कल, एक सपना है, आने वाला कल एक संभावना। 
लेकिन इस पल में जीना, यही सच्ची समझ है...

©Jagdeep Justa #sad_qoute  happy life quotes

#sad_qoute happy life quotes #Life

a2fd0030455793bb3f5229fbbb227139

Jagdeep Justa

White दोस्ती का असली सौंदर्य उसकी गहराई में होता है-जहां शब्दों की ज़रुरत नहीं होती, बस एक नज़र ही काफी होती है। ये एक ऐसा रिश्ता है जो भरोसे की नींव पर टिकता है और इसे समय, अनुभव, और निस्वार्थता से सींचा जाता है। लेकिन जब शक इस नींव को हिला देता है, तो गहरी से गहरी दोस्तियां भी बिखरने लगती हैं। शक धीरे-धीरे हमारे मन में घर करता है और उन रिश्तों को कमजोर कर देता है, जिन पर हम सबसे ज़्यादा भरोसा करते हैं।

जो दोस्ती कभी अटूट लगती थी, वो शक की चिंगारी से राख हो जाती है। इसलिए, हर रिश्ते में खुली बातचीत और विश्वास बनाए रखना बेहद ज़रूरी है। जहाँ दिलों में शक आ जाता है, वहाँ गहरी से गहरी दोस्तियां भी दम तोड़ देती हैं।

शक एक अदृश्य दीवार की तरह होता है जो रिश्तों के बीच खड़ी हो जाती है, मन की शांति को निगल लेती है, और आत्मीयता को धीरे- धीरे खत्म कर देती है। जिस रिश्ते में सवाल और संदेह हावी हो जाते हैं, वहां प्यार और विश्वास की जगह नहीं बचती। अगर समय रहते इस दीवार को गिरा देने की कोशिश की जाए तो रिश्तों के लिए बेहतर है और जो एक बार मन में यही ठान लिया जाए कि जो मैंने सोचा है वही सही है। तो फिर शक को अपनी जड़ें जमाने से कोई नहीं रोक पाता। और फिर उसे उखाड़ पाना मुश्किल हो जाता है।

रिश्ता चाहे कितना भी मजबूत क्यों न हो, शक और गलतफहमियां उसे दीमक की तरह खोखला कर देता है...

©Jagdeep Justa #good_night  reality life quotes in hindi

#good_night reality life quotes in hindi #Life

a2fd0030455793bb3f5229fbbb227139

Jagdeep Justa

White अभी कुछ तो शेष है मुझमें 
अभी हारा नहीं हूं मैं !

एक दिन चमकना है मुझको भी 
भले ही तारा नहीं हूं मैं !

मेरे भीतर भी प्रवाह रहता है 
पर जल की धारा नहीं हूं मैं !

मैं किस्मत को दोष नही देता 
क्योंकि किस्मत का मारा नहीं हूं मैं !

मेरे हृदय में भी प्यार पलता है 
भले ही सूरत का प्यारा नहीं हूं मैं !

सबके सामने अक्सर खुश ही नजर आता हूं 
पर खुश भी सारा का सारा नहीं हूं मैं

©Jagdeep Justa #good_night  quotes
a2fd0030455793bb3f5229fbbb227139

Jagdeep Justa

White  मुझे ऐसा लगता है कि गुजरते हुए दिनों के साथ साथ 
शायद हम अपना मानसिक संतुलन भी धीरे धीरे खो रहे है 
जैसे की, 
यूँ ही बैठे बैठे आँखे नम हो जाना, 
बहुत ज्यादा सोचना, हमेशा उलझन में रहना,
कहने को तो मेरे पास हर रिश्ता है, 
माँ बाप भाई बहन सब है लेकिन फिर भी हम खुद को 
अकेला ही महसूस करते है 
भीड़ में होते हुए भी अकेलापन महसूस करते है
 ऐसा लगता है जैसे मेरा सब कुछ छिन गया हो, 
खो गया हो, मेरा किसी भी चीज में मन नही लगता, 
मोबाइल को पकड़कर घंटों सोचते रहते है की क्या करना है,
बस दिल करता है कही दूर चले जाये एक ऐसी
जगह जहाँ पे मेरे सिवा कोई ना हो,
जहाँ मै खुली सांस ले सकुँ और खुलकर रो सकूँ चीख सकूँ...

©Jagdeep Justa #Sad_Status
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile