#good_night
मुझसे बिछड़कर खुश रहते हों
सचमुच कितना झूठ बोलते हो तुम
याद नहीं आती तुम्हारी कहते हो
और इसी बात पर याद करते हों तुम
https://lotusshayari.blogspot.com/
-Lotus Mali 🪷
Lotus Mali
#love_shayari
क्यों ए दिल अभीभी उसकी परवाह करता हैं
जिसे हम याद भी नहीं आते हैं
क्यों ए निगाहें नम हो जाती हैं
जबकी उनकी आंखों मैं कोई और बसता हैं
https://lotusshayari.blogspot.com/
-Lotus Mali 🪷
Lotus Mali
#Book
कभी कभी तजुर्बा काम पड़ जाता हैं
एक नन्हेसे बच्चे के सवाल के आगे
और कभी कभी ओ सवाल का
जवाब तजुर्बा भी नहीं बता पाता
वो एक बचा चांद लम्हे में समझा देता हैं
हर सवाल का जवाब डूंडना
समय के आगे बस इक खेल है
Lotus Mali
एक शाम तू मेरे नाम कर
मैं जिंदगी लूटा दु तुझपे
तू ज़िंदगी भर का साथ जोडदे
मैं हर शाम बस तेरा होकर रहूंगी
https://lotusshayari.blogspot.com/
-Lotus Mali 🪷
#Shayari
Lotus Mali
#love_shayari
अल्फांज बे जुंबा थे
दिलने धड़कनों को हैं थामा
बस इक आहट थी ए
उसके खयालों की
अगर ओ रूबरू हुए हमसे
कहीं ए रूह मेरी मुझसे ही ना बिछड़ जाएं.....
https://lotusshayari.blogspot.com/ #Love
Lotus Mali
long distance meeting
"मुद्दतों बाद जब
निघाये टकराई उनसे
दिल और दिमाग़ हम
उन्हें को ही दे बैंठें..!"
- LotusMali 🪷 #Love