#love_shayari
अल्फांज बे जुंबा थे
दिलने धड़कनों को हैं थामा
बस इक आहट थी ए
उसके खयालों की
अगर ओ रूबरू हुए हमसे
कहीं ए रूह मेरी मुझसे ही ना बिछड़ जाएं.....
https://lotusshayari.blogspot.com/ #Love
Lotus Mali
long distance meeting
"मुद्दतों बाद जब
निघाये टकराई उनसे
दिल और दिमाग़ हम
उन्हें को ही दे बैंठें..!"
- LotusMali 🪷 #Love
#love_shayari
चांद नहीं निकलता कभीभी
चांदनी के बगैर
और तुम नज़र आते हों कभीभी
हमारेँ बगैर
🪷
Lotus Mali
"बर्फ तो पानी बन बह जाता हैं
लेकिन ना जानें क्यों....?
ये हिमालाय किसका दर्द
अपने सीने मैं संभाले खड़ा हैं!"
https://lotusshayari.blogspot.com/
#Shayari
Lotus Mali
#sad_quotes
"शाम अपनी चादर ओढ़े खड़ी थी
और मेरे मन का पंछी अभी भी
किसकी राह पर निघाए लिए
इंतजार कर रहा था
मन पंछी कभी इस मुंडेर पर तो