"बर्फ तो पानी बन बह जाता हैं
लेकिन ना जानें क्यों....?
ये हिमालाय किसका दर्द
अपने सीने मैं संभाले खड़ा हैं!"
https://lotusshayari.blogspot.com/
#Shayari
Lotus Mali
#sad_quotes
"शाम अपनी चादर ओढ़े खड़ी थी
और मेरे मन का पंछी अभी भी
किसकी राह पर निघाए लिए
इंतजार कर रहा था
मन पंछी कभी इस मुंडेर पर तो
Lotus Mali
#love_shayari
तुला आठवते का रे?
परतीच्या त्या वाटेवर
शपथ दिली घेतलेली
तुला आठवते का रे?
Lotus Mali
#ummide
कूछ इसकदर तुमने, खुद को सावांरा हैं...
जहाँ उम्मिद भी नहीं थीं, जिंदा राहने की...
वाह भी तुमाने बहार लाई हैं......!
https://lotusshayari.blogspot.com/
Lotus Mali
शायद तुम्हारी हर जिक्र में
मेरे परछाईं दिखती हैं
इसीलिए ए ज़माने वालें
मुझे तेरा इश्क़ कहते हैं
-LotusMali
https://lotusshayari.blogspot.com/
#Shayari
Lotus Mali
शायद तुम्हारी हर जिक्र में
मेरे परछाईं दिखाती हैं
इसीलिए ए ज़माने वालें
मुझे तेरा इश्क़ कहता हैं
-LotusMali
https://lotusshayari.blogspot.com/ #Shayari
Lotus Mali
#sad_shayari
मैं अकेला मुसाफ़िर हूं...
अपनी कश्ती का...
ए समंदर है परिवार मेरा...
और ए लहरें है मेरा जीवन संगीत....!
-LotusMali
https://lotusshayari.blogspot.com/
Lotus Mali
#SAD
मैंने तुम्हारी जिंदगी कि
हर वो क़िताब बड़े गौर से पढ़ी
मगर मेरा जिक्र तो क्या
निशा भी कहीं नहीं मिला मुझे
और तुम कहते हो हर वक्त
जहां मैं हूं वाह बस तुम्हीं तुम हो
क्या इक रिश्ता ऐसा भी हो सकता हैं......?