मन करता है मैं सो जाऊँ
कंधे पर सर रखकर उसमे खो जाऊँ
उसकी यादे इसकदर घेरे हुए है मुझे
जी करता है मैं खुद को भूल जाऊँ
थक चूका हूँ कबसे लड़ते लड़ते
क्या करुँ खुद को मैं तुझसे कैसे बचाऊं #Instagram#Shayari#sadpoetry#lastcry#musicalinstagram
Satyajeet Raj
Satyajeet Raj
कुछ अधूरा था जो पूरा हुआ ही नहीं
कोई था मेरा जो मेरा हुआ ही नहीं
वो शख्स पास रहता नहीं,दूर भी जाता नहीं
ये ऐसा खेल है जो कभी ख़तम होता नहीं
बहुत खुश है मगर मुझे कभी जताता नहीं
दूर हो गया कहकर, मन अब मेरा बात करता नहीं #Dreams#Adhura#Shayari#sapne#lovepoetry#MusicalPoetry#satyajeetrajpoetry
Satyajeet Raj
उसकी यादो को भुला नहीं सकता हूँ राज,वही तो मुझे जलाये रखती है।
जब कभी किसी उलझन में होता हूँ,उसकी बाते फिर मुझको हँसा देती है।
#yaade#Love#Friendship