Nojoto: Largest Storytelling Platform
saranshnatani0775
  • 373Stories
  • 501Followers
  • 2.5KLove
    6Views

Saransh Natani

बाते नहीं आती ज्यादा,बस लिख देता हुँ सार बहुत सोच-समझकर घर वालों ने नाम रखा है मेरा

https://www.instagram.com/invites/contact/?i=c57tk70j6rb2&utm_content=5pmisq8

  • Popular
  • Latest
  • Video
a3cff1811bc729026391727bad943a32

Saransh Natani

समाज में बदनामी का डर कभी ये शोहरत भी समझ नहीं पाई

ज़िस्म ओर रूह की लगी कीमत कभी ये दौलत भी समझ नहीं पाई

आदमी तो कभी क़ाबिल हुआ ही नही इस समाज की गरिमा बचाने को

पर औरत पर बीते इस दर्द को कभी ये औरत भी समझ नहीं पाई



             सारांश...ज़िन्दगी का

©Saransh Natani #Stoprape
a3cff1811bc729026391727bad943a32

Saransh Natani

White तारीफ़ हुँ कभी ख़ुद ही की , ख़ुद ही कि कभी निंदा हुँ मैं

हिस्सा हुँ कभी इस भीड़ का , ओर कभी चुनिंदा हुँ मैं

पिरो नही पा रहा हुँ अब इन जज्बातों को अल्फाज़ो में

बताओ तुम ही कि मर चुका हुँ ???... या अभी ज़िंदा हुँ मैं



                               सारांश...ज़िन्दगी का

©Saransh Natani #Sad_shayri
a3cff1811bc729026391727bad943a32

Saransh Natani

दौर-ए-जवानी ना जानें कितनों पे अपना प्यार जाया करती है

और राह की मुश्किलें अक्सर किरदार अपना संवार जाया करती है

इस दौर में बहुत ही मुश्किल होता है मोहब्बत निभा पाना क्यूंकि

जिस्मों के आगे दिल की खूबसूरती हमेशा हार जाया करती है


                                 सारांश...ज़िन्दगी का

©Saransh Natani #ishq
a3cff1811bc729026391727bad943a32

Saransh Natani

छोड़कर धारा अमृत की सारी बस जी रहें हैं हम ज़हर में

बन्द आँखों में भी सपने हमारे जागा करतें है हर पहर में

गाँव की वो शाँत गलियाँ याद तो हमें भी आती है मगर

मुक़्क़द्दर सँवारने की ख़ातिर भटक रहें है मुश्किलों के शहर में


                                  सारांश...ज़िंदगी का

©Saransh Natani #realization
a3cff1811bc729026391727bad943a32

Saransh Natani

वो अज़ब उलझनों में फँसी थी...कारण चाहे जो भी हो

मेरे उन लम्हों में बेबसी थी...कारण चाहे जो भी हो

नाख़ुश तो था उसे पुराने लम्हों में खोता देखकर मगर

उसके चेहरे पर वो प्यारी हँसी थी...कारण चाहे जो भी हो


सारांश...ज़िन्दगी का

©Saransh Natani #Connection
a3cff1811bc729026391727bad943a32

Saransh Natani

ना अपने हक़ का माँगते है ना कभी ख़ैरात माँगते हैं

हम तो दुश्मन की ख़ातिर भी ख़ुशियों की सौगात माँगते हैं

किसी को अपना मानकर अपनें कच्चे मकान की ख़बर न देना दोस्तों

वरना लोग दुआओं में भी ख़ुदा से बस बरसात माँगते हैं

सारांश...ज़िन्दगी का

©Saransh Natani #selfhate
a3cff1811bc729026391727bad943a32

Saransh Natani

जिनके होसलों की उड़ानों में कई बाज छिपे होते हैं
उन बेताज़ बादशाहों के अक़्सर ही ताज छिपे होते है
वो मुस्कुराते हैं ताक़ि दुनियां में माहौल रहे खुशी का
वरना उनकी हँसी के पीछे भी कई राज छिपे होते हैं

सारांश...ज़िंदगी का

©Saransh Natani #Walk
a3cff1811bc729026391727bad943a32

Saransh Natani

रंगीन अपनीं दुनियाँ को सफ़ेद रंग आ चुका हुँ

बहुत दुर बिल्कुल अकेला अपनें संग आ चुका हुँ

महफिलों से ज़्यादा मुझे अब शौक़ है तन्हाइयों का

क्यूँकि लोगों के झूठे वादों से अब तंग आ चुका हुँ


                           


                            सारांश...जिंदगी का

©Saransh Natani #Travelstories
a3cff1811bc729026391727bad943a32

Saransh Natani

अंधेरों को चीरकर अब एक उदघोष नया लिखना है

जीवन पथ पर अकेले अब एक जोश नया लिखना है

ज़िंदगी के बेशक़ीमती पल बिता दिए मैंने मदहोशी में

पर अब होश में रहकर मुझे एक होश नया लिखना है


               सारांश...ज़िंदगी का

©Saransh Natani #AloneInCity
a3cff1811bc729026391727bad943a32

Saransh Natani

माना कि कुछ दिनों की ख़ातिर ज़िन्दगी हुई बेरंग है

देखकर इस जहान की हालत अब तो हर कोई हुआ दंग है

पर योद्धा की तरह लड़ो क्यूंकि ये महामारी भी एक जंग है

ये ना भूलों मेरे प्यारों की हमारा इष्ट हरदम हमारे संग है

©Saransh Natani #covidindia
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile