Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhirawat7141
  • 18Stories
  • 183Followers
  • 190Love
    584Views

abhi rawat

Hi. i'm abhi. i'm a graduate student from philosophy

  • Popular
  • Latest
  • Video
a4192d758596d5bc40b46bbd1d26bca8

abhi rawat

manjil. 

#NojotoAnniversary2020

manjil. Anniversary2020 #NojotoAnniversary2020

a4192d758596d5bc40b46bbd1d26bca8

abhi rawat

तु उड़ती पतंग मैं मांझा तेरा। 
मैं सुबह का सुनहरा दिन, तु उजाला मेरा। 
बस ऐसे ही सफर चलता रहे हमारा। 
ये किसी को मत बताना यही है इरादा मेरा। 

written by abhi Tu udti patang

Tu udti patang

a4192d758596d5bc40b46bbd1d26bca8

abhi rawat

udti patang

udti patang

a4192d758596d5bc40b46bbd1d26bca8

abhi rawat

यूँ गुजरते हुए रास्तो पर वो दिख जाते हैं
महफ़िल सजी नही की वो लुफ्त उठाने आ जाते हैं। 
रोकना मुश्किल है उन्हें। 
क्योंकि यार अपने तो बिन बुलाये जिंदगी के सफर मे शामिल हो जाते हैं। 
written by abhi. अपने यार

अपने यार

a4192d758596d5bc40b46bbd1d26bca8

abhi rawat

यूँही उल्फ़त मे ना रहिये- 
यूँही उल्फत मे ना रहिये.
जरा नजर उठा कर हुस्न का दीदार तो करते रहिये.
कहीं दूर ना हो जाए नजरों से. की कहीं दूर ना हों जाए नजरों से. यूँही एक तरफ़ा इश्क़ मे मशगूल ना रहिये. एक तरफ़ा

एक तरफ़ा

a4192d758596d5bc40b46bbd1d26bca8

abhi rawat

corona ye tune kya kiya. ki rasto se insan kho gya

corona ye tune kya kiya. ki rasto se insan kho gya

a4192d758596d5bc40b46bbd1d26bca8

abhi rawat

देखो हमारी दुनियां मे ये कैसी आफ़त आयी है.
जहाँ कभी खुशी थी, आज दुःख की आफ़त छाई है.
आज इसने इंसान को इंसानियत की कीमत बताई है.
प्रकृति ने भी आज  अपनी शक्ति दिखाई है.
जब इंसान जाते है इंसानियत भूल तब प्रकृति ले जाती है इन्हें अपनो से दूर.
तब इन्हें औरों की कीमत समझ आयी है. 
धर्म जाति को लेकर तुम्हारे बीच ये कैसी लडाई है.
आखिरकार इंसानियत ही इंसान के काम आयी है.
ना कोई धर्म ना कोई जाति तुम्हारी जान बचाने के काम आयी है.
इंसानियत वाले इंसान के अलावा किसने तुम्हारी भूख मिटाई है.
समय ने बता दिया इंसानियत ही सबकी भलाई है.
तो क्यो ना अब साथ मिलकर एक- दुसरे इंसान व प्रकृति के प्रति करते भलाई हैं.
देखो हमारी दुनियां मे ये कैसी आफ़त आयी है.
जहां कभी खुशी थी आज दुःख की आफ़त छाई है.

-- Abhinandan kumar देखो हमारी दुनियाँ मे ये कैसी आफ़त आयी है.

देखो हमारी दुनियाँ मे ये कैसी आफ़त आयी है.

a4192d758596d5bc40b46bbd1d26bca8

abhi rawat

अर्ज किया है कि तेरे इश्क मे यूं चूर हुयें हम. 
कि सारे जमाने मे मशहूर हुयें हम. 
अब इश्क़ किया है तो निभाने का मौका भी दो.
बस इसी पल के इंतजार मे बैठे वक्त गुजार रहें है हम. इंतज़ार

इंतज़ार

a4192d758596d5bc40b46bbd1d26bca8

abhi rawat

रात गुजर गयी तेरे इंतजार में, 
कुछ बोलकर चली गयी यूं भरे बाजार में.
कोई शब्द नहीं है मेरे पास उसके सवाल के, 
लिखते-2 खत्म हो गये मेरे पन्ने उसके पूछे जवाब में.
फिर भी ना मिल पाया जवाब,उसके सवाल में.

by abhinandan sawaal ka jawaab.

sawaal ka jawaab.

a4192d758596d5bc40b46bbd1d26bca8

abhi rawat

मन मेरा तु क्यों बावरा हो गया है.
जिंदगी के इस सफर मे साथ क्यों यूँही छोड़ गया है.
इस जंहा मे तेरे सिवा ना कोई अपना है.
तु मुझे छोड़ किसकी तलाश मे खो गया है. मन बावरा हो गया है.

मन बावरा हो गया है.

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile