Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser3197004271
  • 60Stories
  • 55Followers
  • 468Love
    867Views

सुशील राय "शिवा"

जिंदगी मेरी अपनी है, इसे जीवंत बनाकर जीता हूं जीता रहूंगा। जिन्हें मेरे साथ रहना है रहे, वरना दुनिया में उदासी के रास्ते बहुत हैं।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
a49bc39afa0efa9f76af0bfac8cde9f9

सुशील राय "शिवा"

हर नेता मंदिर, मस्जिद बनाने की बात करते हैं।
 माता-पिता अपनी संतान को डॉक्टर, इंजीनियर बनाने की बात करते हैं। 
चल "शिवा" उस उस दुनिया की तरफ जहां लोग इंसान बनने की चाहत रखें और इंसानियत की सीख दी जाती हो...

©सुशील राय "शिवा"
  #Shadow
a49bc39afa0efa9f76af0bfac8cde9f9

सुशील राय "शिवा"

आसमां उसी का, जमी भी उसी की है! 
बेचने वाला वही, खरीदार भी वही है!!

©सुशील राय "शिवा"
  #PhisaltaSamay
a49bc39afa0efa9f76af0bfac8cde9f9

सुशील राय "शिवा"

मुक्कमल मैं नहीं तो आप भी नहीं,
पर्दा हटाकर देखो फिर पता चलेगा।

गुरुर किस बात की करते हो जनाब,
दफन तो सबको मिट्टी में ही होना होगा।

ये जिंदगी मिली है उसकी मेहरबानी है,
बंदर की तरह नचाएगा वो बड़ा मदारी है।

©सुशील राय "शिवा"
  #sunrisesunset
a49bc39afa0efa9f76af0bfac8cde9f9

सुशील राय "शिवा"

जिंदा इंसान खुद के पैरों पर चलते हैं,
सहारे की जरूरत तो मुर्दों को होती है!

©सुशील राय "शिवा"
  अल्फाज-ए-जिंदगी

अल्फाज-ए-जिंदगी #विचार

a49bc39afa0efa9f76af0bfac8cde9f9

सुशील राय "शिवा"

वो साजिशों के जाल बुनते हैं!
हम मंजिल के रास्ते ढूंढ़ते हैं!!

वो पग-पग पर पत्थर फेंकते हैं!
हम दरकिनार कर आगे बढ़ते हैं!!

वो हर तरफ नफरतों के बीज बोते हैं!
हम मोहब्बत की फसल काटते हैं!!

गम नहीं शिकायत भी नहीं करते हैं!
हम तो "शिवा" यूं हीं जिया करते हैं!!

-सुशील राय "शिवा"

©सुशील राय "शिवा"
  #सफरनामा
a49bc39afa0efa9f76af0bfac8cde9f9

सुशील राय "शिवा"

जमाने में दर्द तो बहुत हैं, चलो भुलाने की वजह ढूंढ़ते हैं।
हंसते हैं खिलखिलाते हैं, सुकून मिले ऐसी जगह ढूंढ़ते हैं।।

नहीं किसी से गिले-शिकवे, एक दूसरे के दिल की सुनते हैं।
मिट जाए सभी दूरियां, नजदीकियों के ठिकाने ढूंढ़ते हैं।।

तुम आओ तुम आओ, ऐ जरा सुनो उसको भी बुलाना है।
सब कुछ भूल जाते हैं, सिर्फ अपनी मनमर्जियां करते हैं।।

समंदर सी हलचल है दिल में, उसमें जरा ठहराव लाते हैं।
डगमगा रही है हर रिश्ते की कश्ती, उसे किनारे लगाते हैं।।

©सुशील राय "शिवा"
  #walkalone
a49bc39afa0efa9f76af0bfac8cde9f9

सुशील राय "शिवा"

उड़ जा रे पंछी 
जरा मिल पता कर 
मेरी आत्मा से
परमात्मा से
वो कुशल-मंगल से तो हैं!

थोड़ी और उड़ान ऊंची भर 
पहुंच और मेरा संदेशा दे 
कहना उनसे तेरा अंश
तब तक सलामत रहेगा 
जब तक तेरा आशीष मिलता रहेगा!

©सुशील राय "शिवा"
  उद्बोधन

उद्बोधन #विचार

a49bc39afa0efa9f76af0bfac8cde9f9

सुशील राय "शिवा"

वो मुझसे इल्तिजा की ख्वाहिश में थे,
हम उनकी आंखों में खुद को तलाशते रहे।

उनकी नज़र में खुद को अनमोल समझ बैठे थे, 
वो तो हमारी सरे बाजार कीमत लगाते रहे।

दिल-ए-तमन्ना वो यूं ही बयां किए थे,
हम तो उनको कद्रदान समझते रहे।

कुछ हसीन लम्हे उनके साथ गुजरे थे,
वो उन्हें ख्वाब हम उन्हें हकीकत समझते रहे।

-सुशील राय "शिवा"

©सुशील राय "शिवा"
a49bc39afa0efa9f76af0bfac8cde9f9

सुशील राय "शिवा"

हवाएं दें गवाही, आसमां साक्षी हो।
ना हो कोई, तुम्हारा हाथ मेरे हाथों में हो।।

पंछी बजाएं शहनाई, प्रकृति की सुंदर ताल हो।
जो न कभी टूट सके, ऐसा ही मधुर मिलन हो।।

तुम मेरे मैं तुम्हारा, बस एक ही वचन हो।
सुख-दुःख एक समान, जीवन की यही लालसा हो।।

ना धन की इच्छा, ना शोहरत की कामना हो।
बंधे ऐसे इक बंधन में, जिसमें ना कोई गांठ हो।।

साथ चलें जीवनपर्यंत, राह चाहे कितनी भी मुश्किल हो।
'सुशील' की नईया पार करे, बस ऐसा ही खेवईया हो।।

©सुशील राय "शिवा" लालसा

#Couple

लालसा #Couple #कविता

a49bc39afa0efa9f76af0bfac8cde9f9

सुशील राय "शिवा"

जिंदगी-ए-सफर शुरू हुआ, मंजिल अभी बाकी है।
                                    दुनिया को देखा मैंने, खुद को देखना अभी बाकी है।।

                                   चलना है राहे डगर, कितने मोड़ मिलने बाकी हैं।
                                   हर दौर से गुजरेंगे, हौसला कायम रखना बाकी है।।

                                 मुश्किलों से सामना होगा, बड़ी लड़ाई बाकी है।
                                  जीत हासिल होगी एक दिन, उम्मीद अभी बाकी है।।

                                 सांसों ने दामन नहीं छोड़ा, जिंदगी अभी बाकी है।
                             आंखों ने देखे हैं कुछ ख्वाब, अभी पूरा करना बाकी है।।

©सुशील राय "शिवा"
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile