Nojoto: Largest Storytelling Platform
chandrashekharra8870
  • 54Stories
  • 93Followers
  • 641Love
    8.5KViews

Chandrashekhar Rathor

poet

  • Popular
  • Latest
  • Video
a501e0429b049ca2823d0a892f94c902

Chandrashekhar Rathor

🎤 (दो शब्द) 🎤
🇮🇳🇮🇳गणतंत्र दिवस✏️🇮🇳🇮🇳
हम आप और हमारा पुरा हिंदुस्तान आज अपना 74 वाँ गणतंत्र दिवस🇮🇳 मनाने जा रहा है आज हिंदुस्तान के लिए ऐतिहासिक दिन हे आज ही के दिन भारत देश ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी के नेतृत्व मे 1 प्रस्तावना 22 भाग 448 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियों का एक ऐसा प्रारूप 📙बनाया था। जिसे  हिंदुस्तान का सर्वोच्च विधान  कहा गया। जो संपूर्ण विश्व मे सबसे बड़ा लिखित📖 संविधान बना इसे बनाने मे 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन का समय लगा। आज संपूर्ण भारत धर्म ,जाति  संस्कृति और वेश भूषा के बंधन से ऊपर उठकर  तिरंगे🇮🇳 के नीचे खड़े होकर  भारत माता की जय कारो के साथ एक लय मे 🎻वंदे मातरम् का गान गाता है यही हमारी विजय है यही हमारे लोकतांत्रिक देश की खूब सुरति⛱️ है। जो हमारे संविधान ने हमे दी है। आज अनेक रण बांकुरो के त्याग, तप और बलिदान के प्रतिफल मे हमे आजादी और गणतंत्र राष्ट्र मिला है। यह अमर रहे और यही सबका मकसद रहे। 
संविधान ने हमको हमारे मौलिक अधिकार दिये हे जिसकी बदोलत देश मे कई राजनीतिक दल है सबके अपने झंडे है प्रतिक हे मगर तिरंगे से बढ़ कर कुछ नही हे। यह बात प्रत्येक दल के जहन् मे जागती रहे भले ही राहे अपनी अपनी विचारधारा हो मंजिल सबकी एक होना चाहिए हिंदुस्तान की एकता और अखंड़ता । सत्य जीतता रहा और हमेशा जितना चाहिए यही सबकी जीत है। 
जय हिंद जय भारत
✏️चंद्र शेखर राठौर✏️
नीमच ( म. प्र.)

©Chandrashekhar Rathor
  #RepublicDay
a501e0429b049ca2823d0a892f94c902

Chandrashekhar Rathor

j🎤 (दो शब्द) 🎤
🇮🇳🇮🇳गणतंत्र दिवस✏️🇮🇳🇮🇳
हम आप और हमारा पुरा हिंदुस्तान आज अपना 74 वाँ गणतंत्र दिवस🇮🇳 मनाने जा रहा है आज हिंदुस्तान के लिए ऐतिहासिक दिन हे आज ही के दिन भारत देश ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी के नेतृत्व मे 1 प्रस्तावना 22 भाग 448 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियों का एक ऐसा प्रारूप 📙बनाया था। जिसे  हिंदुस्तान का सर्वोच्च विधान  कहा गया। जो संपूर्ण विश्व मे सबसे बड़ा लिखित📖 संविधान बना इसे बनाने मे 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन का समय लगा। आज संपूर्ण भारत धर्म ,जाति  संस्कृति और वेश भूषा के बंधन से ऊपर उठकर  तिरंगे🇮🇳 के नीचे खड़े होकर  भारत माता की जय कारो के साथ एक लय मे 🎻वंदे मातरम् का गान गाता है यही हमारी विजय है यही हमारे लोकतांत्रिक देश की खूब सुरति⛱️ है। जो हमारे संविधान ने हमे दी है। आज अनेक रण बांकुरो के त्याग, तप और बलिदान के प्रतिफल मे हमे आजादी और गणतंत्र राष्ट्र मिला है। यह अमर रहे और यही सबका मकसद रहे। 
संविधान ने हमको हमारे मौलिक अधिकार दिये हे जिसकी बदोलत देश मे कई राजनीतिक दल है सबके अपने झंडे है प्रतिक हे मगर तिरंगे से बढ़ कर कुछ नही हे। यह बात प्रत्येक दल के जहन् मे जागती रहे भले ही राहे अपनी अपनी विचारधारा हो मंजिल सबकी एक होना चाहिए हिंदुस्तान की एकता और अखंड़ता । सत्य जीतता रहा और हमेशा जितना चाहिए यही सबकी जीत है। 
जय हिंद जय भारत
✏️चंद्र शेखर राठौर✏️
नीमच ( म. प्र.)

©Chandrashekhar Rathor
  #RepublicDay speech
a501e0429b049ca2823d0a892f94c902

Chandrashekhar Rathor

 
(सावन) 
झूमो, नाचो, गाओ आया सावन हे प्यारे
नाच रहे है मोर भी बगियो मे पंख पसारेll

घनगौर घटाओ से गगन भरा हे 
हरि भरी हरियाली से पटी धरा है l l

डाल डाल पर पड़ गए सावन के झूले हे
सृष्टि सारी खुशियो के मारे फुले है  l

दौड़ रही नदिया तालाब छलक ने लगे है 
चारों तरफ़ मन मोहक नजारे दिखने लगे है l

जग मग हो उठी संध्या गीत भजन फंकारो से
गूंज उठे शिवालय बम भोले के जयकारों से लll

कई रिम झिम, कई बोछारे बड़े मनभावक हे नजारे
झूमो, नाचो, गाओ आया सावन है प्यारे l

©Chandrashekhar Rathor
  aya savan

aya savan #Poetry

68 Views

a501e0429b049ca2823d0a892f94c902

Chandrashekhar Rathor

कागज मेरा हे मेरी कलम हर अल्फ़ाज मेरा है
लिखा हे मोहब्बत और जिक्र सिर्फ़ तेरा है

लेना हे इम्तिहां अब भी मेरी वफा का तो ले जान
यहाँ ♥जो धड़कती है धड़कन हक उस पर भी तेरा है

©Chandrashekhar Rathor

46 Views

a501e0429b049ca2823d0a892f94c902

Chandrashekhar Rathor

फूल हो या फल हरी भरी डाली पर लगते है
सुख जाए डाली  तो परिंदे भी पर नही रखते है

न शिकायत है किसी से न शिकवा कोई
फितरत हे इंसानो मे रंग तो बदलते है

©Chandrashekhar Rathor

269 Views

a501e0429b049ca2823d0a892f94c902

Chandrashekhar Rathor






मंजिल ए मुकाम पर वो ही मिलते है
जो कदम से कदम मिलाकर चलते है

सपनो के भरोसे मत रहना 
वो तो रोज़ बदलते है

©Chandrashekhar Rathor
  शायरी

शायरी #Shayari

201 Views

a501e0429b049ca2823d0a892f94c902

Chandrashekhar Rathor

वो लम्हे वो हसीन पल वो मिठी मिठी यादे बड़ा कहर ढाती है

ये ठंडी, ये हवाए ,ये शीत लहर तो यु ही बदनाम हो जाती है।

तेरी मुस्कान तेरी आँखों और तेरी अदाओं पर इतना मे फ़िदा हु। 

अब तक था मे तेरा अब ये धड़कन भी तेरी हो जाती है।।

©Chandrashekhar Rathor
  शायरी

शायरी #Shayari

4,610 Views

a501e0429b049ca2823d0a892f94c902

Chandrashekhar Rathor

भारत मां की जय जय कार हे
मगर मुद्दे आज भी वही चार है। 

बेरोजगारी, ग़रीबी महँगाई की मार हे
चरम सीमा पर चढ़ा हुआ भ्रष्टाचार है। 

बदला क्या हे अब तक
बदलती सिर्फ़ सरकार है

खलिहान मे किसान भूखा सोता हेi
शरहदो पर शहीद जवान होता है।

किसी की होती जीत किसी की होती हार हे
बदला क्या हे अब तक बदली सिर्फ़ सरकार है

©Chandrashekhar Rathor
  हकीकत यही है

हकीकत यही है #Poetry

497 Views

a501e0429b049ca2823d0a892f94c902

Chandrashekhar Rathor

।।बचपन।। 

दिन वो कितने अच्छे थे
जब हम छोटे छोटे बच्चे थे। 

गली गली मे था हमारा हंगामा 
बिल्ली थी मौसी, चंदा था मामा 

चेहरे पर होती थी, सदा एक मिठ्ठी सी मुस्कान 
खेल, खिलौने और दोस्तो मे थी हमारी जान।

तितली,तोता, मोर जुगनू  मन को थे प्यारे 
किस्से बचपन के हमारे सबसे थे न्यारे । 

जिसका करता मन उठाकर हमे चूम लेते थे
किसी के भी कंधो पर बैठकर जंहा घूम लेते थे।

दादी की एक कहानी हमे सुला देती थी
पिता की एक आवाज हमे जगा देती थी।

न फिक्र न चिन्ता न लफड़ा नही कोई उलझन थी
सब थे दोस्त सबसे थी दोस्ती किसी न कोई अनबन थी। 

दिन वो कितने अच्छे थे
जब हम छोटे छोटे बच्चे थे। 

            C. S. Rathor
               Mob. 7987571606

©Chandrashekhar Rathor
  happy children's day

happy children's day #Poetry

316 Views

a501e0429b049ca2823d0a892f94c902

Chandrashekhar Rathor

चाल भले ही 🐢कछुए की हो, चलना हे निरंतर। 

जो दौड़ा है भागा हे🐇 उसे गिरते हुए देखा हे अक्सर।।

©Chandrashekhar Rathor slogan

#walkingalone

1 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile