Nojoto: Largest Storytelling Platform
krishnavaishnav6544
  • 22Stories
  • 91Followers
  • 197Love
    0Views

Krishna Vaishnav

जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है, अगर ‘इश्क’ हो तो कहना, अब दिल यहाँ नही रहता..

  • Popular
  • Latest
  • Video
a50ab7166ef78d22515a3dded4b2e7b0

Krishna Vaishnav

एक शख्श इस तरह मेरे दिल में उतर गया
जैसे वो जानता था..मेरे दिल के सारे रास्ते

                कृष्णा शर्मा...✍️  #CalmingNature
a50ab7166ef78d22515a3dded4b2e7b0

Krishna Vaishnav

उमर की राह मे रस्ते बदल जाते हैं
वक्त की आंधी में इन्सान बदल जाते हैं
सोचते हैं तुम्हें इतना याद न करें
लेकिन आंखें बंद करते ही इरादे बदल जाते

                                    कृष्णा शर्मा...✍️ #alone
a50ab7166ef78d22515a3dded4b2e7b0

Krishna Vaishnav

मुशाफिर हूँ यहां से कल चला जाऊंगा मैं,
जाने किस-किस रहगुजर की ठोकरें खाऊंगा मैं ।
चलते चलते थक गया हूँ खूब सोने दो मुझे,
आंसुओं से जिंदगी के दाग धोने दो मुझे ।।

                                   ✍️...कृष्णा शर्मा # बेकार-जिंदगी

# बेकार-जिंदगी

a50ab7166ef78d22515a3dded4b2e7b0

Krishna Vaishnav

इजाज़त हो तो तेरे चहेरे को देख लूँ जी भर के
मुद्दतों से इन आँखों ने कोई बेवफा नहीं देखा..

            कृष्णा शर्मा...✍️ #Bewafai
a50ab7166ef78d22515a3dded4b2e7b0

Krishna Vaishnav

कभी कभी मेरी आँखे यूँ ही रो पडती है
मै इनको कैसे समझाऊँ
कि कोई शक्स सिर्फ चाहने से ही अपना नही हो जाता
किस्मत की लकीरें भी चाहिए..

                      कृष्णा शर्मा...✍️ #waiting
a50ab7166ef78d22515a3dded4b2e7b0

Krishna Vaishnav

आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा
पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला
मैं मोम हूँ उसने मुझे छू कर नहीं देखा..

                   कृष्णा शर्मा...✍️ #samandar
a50ab7166ef78d22515a3dded4b2e7b0

Krishna Vaishnav

दुश्मन को गोली के निशाने पे लिए बैठा हूँ

मेरी ज़िन्दगी को मैं मौत के मुहाने पे लिए बैठा हूँ

दफन कर दूंगा हर कोशिश मैं दुश्मन-ऐ-हिन्द की

मेरे देश की दुआओं का मैं तूफ़ान लिए बैठा हूँ


                                  कृष्णा शर्मा...✍️ #IndianArmy
a50ab7166ef78d22515a3dded4b2e7b0

Krishna Vaishnav

कैसे कहूँ कि अपना बना लो मुझे
 बाहों में अपनी समा लो मुझे
 बिन तुम्हारे एक पल भी कटता नहीं
 आ कर एक बार मुझ से चुरा लो मुझे।
 कृष्णा शर्मा..✍️ #Heart
a50ab7166ef78d22515a3dded4b2e7b0

Krishna Vaishnav

उसने पूछा ज़िन्दगी किसने 
बर्बाद की तुम्हारी….
उठाई हमने ऊँगली 
और अपने ही दिल पे रख दी।

कृष्णा शर्मा...✍️ #piano
a50ab7166ef78d22515a3dded4b2e7b0

Krishna Vaishnav

आंसुओं की बूँदें हैं या आँखों की नमी है
न ऊपर आसमां है न नीचे ज़मी है
यह कैसा मोड़ है ज़िन्दगी का
उसी की ज़रूरत है और उसी की कमी है।

                      कृष्णा शर्मा...✍️ #peace
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile