Nojoto: Largest Storytelling Platform
riyasinghrajput1617
  • 62Stories
  • 194Followers
  • 579Love
    0Views

riya Singh Rajput

  • Popular
  • Latest
  • Video
a52de41712ff44d81a731a66ce5fafc3

riya Singh Rajput

तेरा जाना मेरी आँखो में प्यासे ख्वाब बोता है ।
तेरा तकिया लिपटकर मुझसे सारी रात सोता है ।
तेरी खुश्बु मेरी साँसो की गलियोँ मे टहलती है ।
बड़ी कमबख्त है याद आँखो में पिघलती है ।
मैं सारी रात सोना जागना एक साथ करती हुँ 
अकेले बैठ कर तुमको कभी जब याद करती हुँ 
                    ( रिया सिंह ) याद करती हुँ

याद करती हुँ

a52de41712ff44d81a731a66ce5fafc3

riya Singh Rajput

कभी तन्हा अकेले मे , जब तुझको याद करती हुँ 
मै युँ ही बैठ कर , अकेले में खुद से बात करती हुँ 
तेरी हर बातो को अपने दिल में युँ , मकदुम करती हुँ 
तेरी डीपी की फोटो को , मै जब भी जुम करती हुँ 
तेरी  यादो में जलकर कुछ , इस तरह मैं खाक होती हुँ 
की जैसे बिन मौसम भींगा दे , वो बरसात होती हुँ 
कभी तन्हा अकेले में , जब तुझको याद करती हुँ 
मै रोना , मुस्कुराना दोनो ही एक साथ करती हुँ 
           ( रिया सिंह ) याद करती हुँ

याद करती हुँ

a52de41712ff44d81a731a66ce5fafc3

riya Singh Rajput

जिन्दगी से जिन्दगी है , लापता 
कब हुआ , कैसे हुआ ये हादसा 
गावँ से आकर शहर में  युँ लगा 
सच हो गयी जैसे कोई बद्दुआ 
ख्वाब में इक बार देखा था उसको 
ढुढ़ती है ये नजरें जिसको हर जगह 
बाद सालो माँ के सीने से लिपटकर 
फुटकर मैं देर तक युँ ही रोता रहा 
युँ तो सारी दुनिया ही मेरे साथ है 
फिर भी खुशियों से कायम फासला 
इक अजनबी को राह दिखाई थी कल 
देता रहा देर तक मुझको दुआ 
                ( रिया सिंह )
 दुआ

दुआ

a52de41712ff44d81a731a66ce5fafc3

riya Singh Rajput

जिन्दगी की राहो में चलते चलते 
रुकते थकते बढ़ते बढ़ते 
कुछ अनुभव आकर मुझसे युँ टकरा गये 
यादो से खोए हुए कुछ लम्हे 
कभी हँसा गए , कभी रुला गए 
खामोशी से कुछ बातो ने 
एहसासो की ठोकर मारी 
तो कुछ कोमल लम्हे आकर 
दिल का आँगन महका गये 
पलको के पीछे से कोई ,
सपना झाँका चुपके चुपके 
तो कुछ सपने बनकर आँसु ,
गालो को सहला गए 
वक्त के दो ही पहलु थे  =   आशा और निराशा 
कुछ आशा बन हिस्से में आए ,
कुछ जिन्दगी जीना सीखा गए 
               ( रिया सिंह ) अनुभव

अनुभव

a52de41712ff44d81a731a66ce5fafc3

riya Singh Rajput

चल फिर उन गलियों में कही हम खो जाएँ 
जहाँ चलती थी मोहब्बत की ताजा हवाएँ ।
चल फिर से अजनबी क्युँ ना हो जाएँ ,
 फिर से इक दुजे को आ चल मिलवाएँ

a52de41712ff44d81a731a66ce5fafc3

riya Singh Rajput

तेरी रहमत है जो उनके दिल में जगह बना लिया 
अब उन्हे जीने मरने की वजह बना लिया । 
अब सुबह शाम उन्के सजदे करेगें दिल से 
अब हमने उन्हे  ही ,  अपना खुदा बना लिया ।
                           (रिया सिंह ) खुदा

खुदा

a52de41712ff44d81a731a66ce5fafc3

riya Singh Rajput

कभी सुबह से शाम , शाम से फिर रात होती है ।
कभी कटते नहीं ये पल , तो खुद से बात होती है ।
युँ तो तेरी यादें हर पल मेरे  साथ ही होती हैं ।
न जाने कयुँ  मेरी आखोँ से बिन मौसम बरसात होती है ।
                                  ( रिया सिंह ) पल

पल

a52de41712ff44d81a731a66ce5fafc3

riya Singh Rajput

कभी रुठ जाता है , मुझसे 
कभी खुद ही मुझे मनाता है ।
निकल जाते हैं , आसुँ तो ,
बड़े प्यार से समझाता है ।
कभी बोल दे जो बुरा बारे में मेरे 
तो अपनो से भी लड़ जाता है ।
जो हो जाउँ खफा अगर , तो 
जान बुझ कर टकराता है ।
वो पगला हर बार मुझे , 
प्यार करना सीखा जाता है ।
            ( रिया सिंह ) पगला

पगला

a52de41712ff44d81a731a66ce5fafc3

riya Singh Rajput

फिर से तेरी यादो का ,
मेरे दिल में बवन्डर है ।
मौसम वही , सर्दी वही ,
वही दिलकश दिसंबर है ।
😘😘😘 पुरानी यादें

पुरानी यादें

a52de41712ff44d81a731a66ce5fafc3

riya Singh Rajput

दिल लगाने की नहीं , ये कदर की बात है ।
सफर लम्बा ही सही , हमसफर की बात है ।
ढुढँ ले जो अपनी मंजिल , उस नजर की बात है ।
प्यार मिले दुनिया में सबको ,ये  मुकद्दर की बात है ।
                              ( रिया सिंह ) बात है ।

बात है ।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile