Nojoto: Largest Storytelling Platform
kavijagdishdewas6511
  • 26Stories
  • 460Followers
  • 332Love
    66Views

Kavi Jagdish Dewasi

लिखो तो कुछ ऐसा लिखो कि गजल बनने को मजबूर हो जाये, हर लफ्ज मे वो दर्द भर दो कि कलम रोने को मजबूर हो जाये ।। - वन्दे मातरम्

  • Popular
  • Latest
  • Video
a55bc080ed24c0aa79ec883ee36701cd

Kavi Jagdish Dewasi

अधूरा बचपन 

जिन गलियों से गुजरते है हम,
हमेशा नजर आती है उनकी आँखे नम ।

न जानते वो बचपन वाला प्यार,
क्या होते है अपने यार ।

न जानते वो माँ की लोरी,
जन्म से लद जाती  कचरे की बोरी ।

जानते हैं वो सिर्फ कचरा बीनना,
क्या होता है अपनो से मिलना ।

कब हो जाता है उदय-अस्त सुरज,
करते हैं पूरे दिन रोटी की अरज ।

न हैं उन्हे कचरा बीनने मे आलस,
रहती हैं हमेशा  रोटी की लालच ।

क्या होता हैं उनके लिए सम्मान को पाना,
जीवनभर रोते बेचारे पेट के लिए रोना ।

न सोचते वो बनना महलो के नवाब, 
सोचते है बस आज पेट भरने के ख्वाब ।

आँखों मे भरे होते हैं उनके सपने,
किसी के तो वो भी होंगे अपने ।

     
देवासी जगदीश #अधूरा_बचपन
a55bc080ed24c0aa79ec883ee36701cd

Kavi Jagdish Dewasi

हर खुशी मे कोई कमी-सी है,
हंसती आँखो मे भी नमी-सी है,

दिन भी चुपचाप सर झुकाएं था,
रात की नब्ज भी थमी सी है,

किसको समझाये किसकी बात नहीं,
जहन और दिल मे फिर भी ठनी सी है ।
                  
                   -जावेद अख्तर #javed_akhtar
#Gajal
a55bc080ed24c0aa79ec883ee36701cd

Kavi Jagdish Dewasi

Justice_Justice

तेरी मौत का दर्द हम भूल नही पायें हैं, 
रात मे सोकर भी सो नही पाये हैं ।
सता रहा है अफसोस ये हर पल,
क्यों हैं जिंदा तेरे कातिल इस पल ।। 
                  -कुमार जगदीश #rap
a55bc080ed24c0aa79ec883ee36701cd

Kavi Jagdish Dewasi

बच्चों को शिक्षा देने के साथ संस्कार 
जरूर दे, 

क्योंकि आज कही न कही
 हमारे संस्कारों मे कमी आ गई है , 

 इसीलिए ऐसी घटनाएँ हो रही है ।
  
    - कुमार जगदीश #Rap
a55bc080ed24c0aa79ec883ee36701cd

Kavi Jagdish Dewasi

धरातल पर गिरा बीज अपनी क्षमता के
 अनुसार वृद्धि तो कर सकता है, 
मगर उसकी जङ / नींव धरातल पर 
ही होती है ।
                               -  कुमार जगदीश #good_thinking
a55bc080ed24c0aa79ec883ee36701cd

Kavi Jagdish Dewasi

■ नवोदित युवा शक्ति 

1) सौंप दो भार अब हम युवाओं पर,
 आंच न आने देंगे इस वतन पर,
 नयी-सी सोच नया सा ये मूल्क होगा,
हर क्षेत्र मे मेरा हिंदुस्तानी होगा ||

            2) चलेंगे फिर से महापुरुषों के कदमों पर,
                      विचारेंगे देश के नए सदमो पर,
               नयी-सी आशाएं नए से सपने होंगे,
               हर धर्म-संप्रदाय के लोग अपने होंगे ||

3) करेंगे प्रहार कुरीतियों और भेदभावो पर,
 बिछा देंगे भाव भाईचारे का हर दिलो पर,
 हर बालिका में इंदिरा, किरण जैसा शौर्य होगा, 
हर युवाओं के दिलों में विवेक, कलाम होगा ||

              4) खुशियां खिलेगी हर किसान के चेहरे पर,
                होगा गुणगान भारत के हर युवाओं का,
             फिर से लहराएगी विश्वगुरु की  झंडिया विश्व पर,
                लहराएगा इंडिया फिर से मुस्कुराएगा इंडिया ||
      
                             ● कुमार जगदीश #riseyouthpower
a55bc080ed24c0aa79ec883ee36701cd

Kavi Jagdish Dewasi

मुझे सपने हमेशा वो अच्छे लगते है, 
जो मंजिल तक पहुंचने की याद दिलाते है
और अपने हमेशा  वो अच्छे लगते है, 
जो हर परिस्थिति मे धैर्य दिलाते है ।
                 - कुमार जगदीश Great thinking

Great thinking

a55bc080ed24c0aa79ec883ee36701cd

Kavi Jagdish Dewasi

कल और आएँगे नग़्मों की खिलती कलियाँ चुनने वाले 

मुझ से बेहतर कहने वाले तुम से बेहतर सुनने वाले

                 -सुधीर लुधियानवी  

Unknown

a55bc080ed24c0aa79ec883ee36701cd

Kavi Jagdish Dewasi

कल और आएँगे नग़्मों की खिलती कलियाँ चुनने वाले 

मुझ से बेहतर कहने वाले तुम से बेहतर सुनने वाले

- साहिर लुधियानवी

a55bc080ed24c0aa79ec883ee36701cd

Kavi Jagdish Dewasi

*"आधुनिक युग की विरह वेदना "*

*1* चमक रहा है युगो से यह  अपरिवर्तित राकेश, 
क्यो बिखर पङे है यह दूनिया के बुराईयो के केश,
बदल रहा है यह पौराणिक 
ॠषि मुनियो का देश,
क्यो धारण कर लिया इसने यह घृणा का भेष,

*2* रह न पाये यहाँ विवेकानंद जैसे अवशेष, 
क्यो इंसान निर्दयी खण्डहर बनकर रह गया शेष, 
ईर्ष्या का झरना बनकर बह रहा है यह देश, 
क्यो रह गये है यह दशा देख सज्जन निर्निमेष,

*3* बन गया है काजल, कलंक लगाने को यह देश,
क्यो पहन रहा है यह आपसी शत्रुता का वेश, 
लगाते है कवि देश के भविष्य का Guess ,
क्यो रह जायेगा यह देश सत्य प्रेम से Less , present country

present country

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile