Nojoto: Largest Storytelling Platform
tapantanha8685
  • 65Stories
  • 128Followers
  • 374Love
    0Views

Tapan tanha

बहारें कह रही हैं तुम कभी,मुझको भी सुन लेना हजारों फूल में से तुम,सिर्फ मुझको ही चुन लेना पसन्द आया तो महका दूगां, अपने गीतों से तुम को कभी अपने इन होठों पर, मेरी गज़लों को बुन लेना

https://tapantanha.blogspot.com/?m=1

  • Popular
  • Latest
  • Video
a5ebd5f1a5e51454adb954e7dec0f117

Tapan tanha

इश्क़ के खेल में यूँ हराया गया
ख़त मेरा फाड़ कर फिर जलाया गया
उनका हर फ़ैसला दिल को मंज़ूर था
बेवफ़ा फिर भी मुझको बनाया गया

तपन तन्हा.. Tapan tanha..

Tapan tanha..

a5ebd5f1a5e51454adb954e7dec0f117

Tapan tanha

दिल का आलम मुझे ये बताता रहा
दर्द हँसता रहा, मुस्कुराता रहा
हम शिकायत भी करते तो किसकी भला
नाम लेकर वो उसका हमको डराता रहा

तपन तन्हा.. Tapan Tanha..

Tapan Tanha..

a5ebd5f1a5e51454adb954e7dec0f117

Tapan tanha

टूटा दिल Day 04 टूट कर चाहना, चाह कर टूटना फ़र्क दोनों में बस जगहंसाई का है
दिल दिया ही नहीं उसने मुझको  कभी यार फिर क्यूँ ये क़िस्सा बेवफ़ाई का है

तपन तन्हा Tapan Tanha...

Tapan Tanha...

a5ebd5f1a5e51454adb954e7dec0f117

Tapan tanha

मेरी तन्हाईयों में तेरी यादें पल रहीं हैं.. 
तुझे पाने का मेरे पास कोई हल नहीं हैं.. 
न होने से तुम्हारे मेरी सांसें थम गयी थीं, 
तुम्हारे होने से ही मेरी सांसें चल रही हैं.. 

तपन तन्हा.. तपन तन्हा..

तपन तन्हा..

a5ebd5f1a5e51454adb954e7dec0f117

Tapan tanha

डूबते सूरज से मांगू, उगता हुआ सितारा...
चांद से आती है गर्मी, चढ़ रहा है पारा...
किस हवा में बह रही है, कलियुग की ये धारा,
सब कुछ पा कर भी इन्सा,अपनों से ही हारा...

तपन तन्हा... तपन तन्हा...

तपन तन्हा...

a5ebd5f1a5e51454adb954e7dec0f117

Tapan tanha

मुहब्बत मे न जाने मैं क्या कर गया...
"वफा" मैं उनसे हर दफा कर गया...
माना था जिनको मैं ने अपना खुदा,
आज अपने ही खुदा को मैं खफा कर गया...

जिद थी यही खुल कर बोल दे...
मुहब्बत के तराजू से वफा तोल दे...
खामोशी से उसकी मैं मर गया,
आज अपने ही खुदा को मैं खफा कर गया...

तपन तन्हा... तपन तन्हा...

तपन तन्हा...

a5ebd5f1a5e51454adb954e7dec0f117

Tapan tanha

हम पर भी चढी है ये स्याही ईश्क की,
हटाऊँ भी तो कैसे ,सब दागदार हो गया.....

तपन तन्हा... तपन तन्हा..

तपन तन्हा..

a5ebd5f1a5e51454adb954e7dec0f117

Tapan tanha

हालात मेरे कुछ ठीक हों तो फिर चले जाना...
सभंल जाऊं,मेरा दिल तोड़कर फिर चले जाना...
जाना तो ऐसे, टूट कर मैं बिखर जाऊं,
कांच हूँ थोड़ा सभंल कर फिर चले जाना...

तपन तन्हा... तपन तन्हा...

तपन तन्हा...

a5ebd5f1a5e51454adb954e7dec0f117

Tapan tanha

गर्दिशों में भी तू मेरे साथ था... 
ज़िन्दगी भर तेरा साथ निभाऊगां मैं... 
ये वादा रहा, मेरे हमसफर...
कांटे राहों के तेरे हटाऊगां मैं...

उसने मुँह जो मोडा, मेरे साथ से ...
तुमने सहारा दिया, मुझे अपनेे हाथ से...
चल पडा़ राह में, तेरे साथ सनम...
अब तुम भी मत मुकर जाना अपनी बात से...

बाहों से तेरी निकल कर कहीं जाऊं ना...
उसकी एक झलक भी, अब कभी पाऊं ना...
फूलों की तरह रखोगे तो महक जाऊंगा...
वरना टूट के तो बिखरा ही हूं, बन के मैं आईना...

                     तपन तन्हा... tapan tanha...

tapan tanha...

a5ebd5f1a5e51454adb954e7dec0f117

Tapan tanha

तेरी बातों का दिवाना सनम अब हो न जाऊं मैं...
उलझ कर तेरी ज़ुल्फ़ों में कहीं अब खो न जाऊं मैं..

दुपट्टा ओढ़ कर जब तुम मिली थीं मुझको राहों में..
हुआ था क्या शमां जब तुम गिंरी थी मेरी बाहों में..

छलकते जाम के जैसे सनम अब रो न जाऊं मैं,
उलझ कर तेरी ज़ुल्फ़ों में कहीं अब खो न जाऊं मैं..

सुना था नाम गीतों में मेरा तुम गुनगुनाती थीं..
भूले से किसी को नाम से मेरे बुलाती थीं..

तेरी यादों के दिये में सनम अब सो न जाऊं मैं,
उलझ कर तेरी ज़ुल्फ़ों में कहीं अब खो न जाऊं मैं..

                  Tapan Tanha... tapan tanha..

tapan tanha..

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile