#Aasmaan
जब मन कमजोर होता है...
परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं।
जब मन स्थिर होता है...
परिस्थितियां चुनौती बन जाती हैं।
BROKENBOY
#Exploration
कुछ शो पीस,
कुछ निराशा के मोती,
कुछ आस्तीन के सांप,
कुछ मतलबी पीठ,
कुछ झूठे कंधे,
कुछ खीर में खटाई,
और कुछ इक्का दुक्का आंसुओं के सौदागर, #Dosti
BROKENBOY
#traveling
ज़माने से सुना था कि मोहब्बत हार जाती है,
जो चाहत एक तरफ हो वो चाहत हार जाती है।
कहीं दुआ का एक लफ्ज़ असर कर जाता हैं,
और कभी बरसों की इबादत भी हार जाती है।
hindi shayari shayari love shayari status 2 line love shayari in english most romantic love shayari in hindi for boyfriend
BROKENBOY
#UskeHaath
सारी दुनिया से लड़ सकता हूं ,
बस एक तुझसे ना लड़ पाऊंगा,
तेरे साथ की गई लड़ाई में ,
जीतने से अच्छा मैं हार जाऊंगा,
डर लगता है तुझे खोने से,
तेरे दूर होने से,
BROKENBOY
#lovelife
जिस दिन वह शख्स तीर चलाने पर आएगा
हर कोई मुस्कुरा कर निशाने पर आएगा
आवाज तो देते हैं दस हजार लोग उसे
लेकिन वो सिर्फ मेरे बुलाने पर आएगा
✍🏻Aashim Sharma
BROKENBOY
#sad_qoute
तेरे होंठों की हंसी है
एक नशीली शराब सी।
हवाओं में तेरी खुशबू,
जैसे फूलों का बहार सी।
हर सपनों में बसी है तू,
shayari on life shayari love love shayari
*ਪਿਆਰ ਸੀ ਹੋਇਆ*
ਪਹਿਲੀ ਵਾਰ ਤੇਰਾ ਦੀਦਾਰ ਸੀ ਹੋਇਆ
ਬੜਾ ਗੂੜ੍ਹਾ ਤੇਰੇ ਨਾਲ ਪਿਆਰ ਸੀ ਹੋਇਆ
ਅੱਖੀਆਂ ਦੀ ਚਮਕ ਨੇ ਘਾਇਲ ਸੀ ਕਰਿਆ
ਤੀਰ ਨਜ਼ਰਾਂ ਵਾਲਾ ਆਰ ਪਾਰ ਸੀ ਹੋਇਆ #Shayari
BROKENBOY
#Shiva अदाएँ क़िसी की अदाकार तुम हो
मैं माज़ी तुम्हारा मिरा प्यार तुम हो
ये मिलना हमारा तो होता भी कैसे
ख़बर मैं ज़रूरी औ अख़बार तुम हो shayari love hindi shayari love shayari hindi 2 line love shayari in english sad shayari english translation