Nojoto: Largest Storytelling Platform
sonamshubham3154
  • 28Stories
  • 63Followers
  • 287Love
    2.2KViews

sonam shubham

  • Popular
  • Latest
  • Video
a615c6f84ec8dea20a7cd1acb246f590

sonam shubham

हर रात जो देखु बो मीठा ख्वाब तुम हो 
हर पन्ना जिसका पढ़ना चाहूं वो अनपढी किताब तुम हो 
यूँ तो करती हूं हरदिन कई श्रंगार नए
लेकिन रोज मेरा सौन्दर्य चमके जिससे 
वो रोशन हुआ मेहताब तुम हो ।।

©sonam shubham
a615c6f84ec8dea20a7cd1acb246f590

sonam shubham

सजा है मांग में सिंदूर ,                                                         होठों पर भी गहरी लाली ,
हाथ है मेहंदी वाले ,                                                            और ये आंखे  भी है सुरमे वाली ।।
सोलह श्रृंगार संग ,सजी है आज तेरी  ये संगिनी ,
मांगती दुआ चांद से इस पावन पर्व पर 
की जन्मों जन्म रहे बंधन हमारा 
हर जन्म में ही बनू तेरी अर्धाग्नि ।।।

©sonam shubham #Karwachauth
a615c6f84ec8dea20a7cd1acb246f590

sonam shubham

प्यार तो है उसे भी बस वो जता नहीं पाता
फ़िक्र रहती ह हर पल उसे भी ,बस शब्दो में उसे बता नही पाता ।।
रखता ध्यान हर छोटी छोटी सी खुशियों का मेरी 
करता भी है प्यार भरी नोक झोंक 
बहुत मेहनत से करता है हर जिम्मेदारी पूरी 
लेकिन वो पति है इसलिए दुनिया को अपना बलिदान गिना नहीं पाता ।।
अक्सर नगण्य हो जाता है उसका परिश्रम 
पत्नी के प्यार और समर्पण के तुलना में 
लेकिन उसका प्यार और समर्पण का कोई 
मोल ही नहीं ये बात वो दुनिया को समझा ही नही पाता 
प्यार तो है बहुत उसे भी बस वो जता नही पाता

©sonam shubham #Love
a615c6f84ec8dea20a7cd1acb246f590

sonam shubham

#AugustCreator
a615c6f84ec8dea20a7cd1acb246f590

sonam shubham

कमी न ज़ज़्बातों में थी न  ही चाहतो में 
बस जो हमे मिला सके 
वो लकीरे न थी हाथों में ।।
इसलिए दिल में उठे उस तूफ़ान को,                  बेनाम सा रहने दिया
साथ छूट जाने के डर से हमने                                 अपने प्यार को गुमनाम सा रहने दिया ।।

©sonam shubham #NationalSimplicityDay
a615c6f84ec8dea20a7cd1acb246f590

sonam shubham

युही कहने को न तुम मेरे हमदम बनो,
बात तो तब हो जब न तुम मुझसे ज्यादा
न में तुमसे कम बनु ।।
सिर्फ हाथों में हाथ काफी नहीं ,
कदम से कदम भी मिलाना 
गर लोगे न सात फेरे ,
तो मेरे साथ मेरे सपनो को भी गले लगाना ।।
बाँट तो लुंगी में जिम्मेदारी तेरी ,
दर्द में मेरे तुम हिस्सेदार  बनना 
गर चाहु उड़ना आसमान में 
तो संग मेरे एक उड़ान तुम भी भरना।।❣️

©sonam shubham
  #Love
a615c6f84ec8dea20a7cd1acb246f590

sonam shubham

युही कहने को न तुम मेरे हमदम बनो,
बात तो तब हो जब न तुम मुझसे ज्यादा
न में तुमसे कम बनु ।।
सिर्फ हाथों में हाथ काफी नहीं ,
कदम से कदम भी मिलाना 
गर लोगे न सात फेरे ,
तो मेरे साथ मेरे सपनो को भी गले लगाना ।।
बाँट तो लुंगी में जिम्मेदारी तेरी ,
दर्द में मेरे तुम हिस्सेदार  बनना 
गर चाहु उड़ना आसमान में 
तो संग मेरे एक उड़ान तुम भी भरना।।❣️

©sonam shubham #Love
a615c6f84ec8dea20a7cd1acb246f590

sonam shubham

#FortunateStories
a615c6f84ec8dea20a7cd1acb246f590

sonam shubham

संस्कारो के नाम पर खुद को चार दीवारी में कैद करके नही रखती ,
बड़ो के सम्मान में सर पर पल्लू रखती हूं लेकिन चेहरा ढक कर नहीं रखती ।।
में आज की नारी हूँ ,
अपने कर्त्तव्य ,मान और मर्यादा पहचानती हू
में दफ्तर में काम और घर में  सेवा करना जानती हूँ।।
खुद को समर्पित करती हूँ लेकिन खुद को भुला कर नही
बड़ो का हुक़्म सर आँखों  पर लेकिन सर को झुका कर नहीं ।।
में आज की नारी हूँ,
आधुनिकता में संस्कारों का समावेश करना जानती हूँ
में तो बस अपने बल पर आत्म सम्मान से जीना चाहती हूँ।।

©sonam shubham #NationalSimplicityDay
a615c6f84ec8dea20a7cd1acb246f590

sonam shubham

कोशिश करता हूँ आज कल 
खुद को तुझसे दूर रखने की 
तुझे पा नहीं सकता 
इस सच स भी डरने लगा हूँ मैं ।।
तू ही ख्वाइश तू ही चाहत 
तुझे कैसे बताऊ अब 
की तुझ पर कितना मरने लगा हूँ मैं ।।
तेरे लायक नहीं में या कमी है कोई इन लकीरो में 
मिलने के बाद भी क्यों है ये दुरी 
क्यों नहीं हम एक दूसरे की तक़दीरो में 
दिल में लिए यही सवाल बंजारा सा फिरने लगा हूँ मेँ ।।
तुझे पा नही सकता इस सच से भी डरने लगा हूँ में ।।

सोनम शर्मा

©sonam shubham #Flower
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile