Nojoto: Largest Storytelling Platform
nitishtiwary3701
  • 430Stories
  • 81.9KFollowers
  • 19.2KLove
    65.0LacViews

Nitish Tiwary

Poet, writer & blogger. instagram: @poetnitish

https://youtube.com/c/NitishTiwary

  • Popular
  • Latest
  • Video
a61ebc5eaba7ee494a31170995de215b

Nitish Tiwary

green-leaves लो आ गया तुम्हारी नज़रों के सामने,
क्या आज तुम्हारा सोलहवाँ सोमवार है।

©Nitish Tiwary #GreenLeaves
a61ebc5eaba7ee494a31170995de215b

Nitish Tiwary

White कि कोई आए तो आए कैसे,
मुझको भाए तो भाए कैसे.

अपना बनाए तो बनाए कैसे,
हम दिल लुटाएं तो लुटाएं कैसे.

कोई खुश्बू महकाय तो महकाय कैसे,
कोई आरज़ू जगाए तो जगाए कैसे.

अपनी बेबसी बताएँ तो बताएँ कैसे,
अपनी खुशी छुपाएँ तो छुपाए कैसे.

©Nitish Tiwary #sad_qoute  love poetry for her

#sad_qoute love poetry for her #Poetry

a61ebc5eaba7ee494a31170995de215b

Nitish Tiwary

White पहली धूप से लेकर,
आख़िरी बरसात तक.
ठंडी सुबह से लेकर,
सुहानी शाम तक.
मैं सिर्फ़ तुम्हें चाहूँगा.

फूलों की बगियों से,
बसंत के पतझड़ तक.
रेत के रेगिस्तान से.
बादल के बरखा तक.
मैं सिर्फ़ तुम्हें चाहूँगा.

iwillrocknow.com

©Nitish Tiwary #sad_quotes
a61ebc5eaba7ee494a31170995de215b

Nitish Tiwary

White आपको एक बहुत ही प्रैक्टिकल बात बता रहा हूँ : 
आज के दौर में सफलता पाने के लिए 
सिर्फ़ टैलेंट होना काफी नहीं है।

iwillrocknow.com

©Nitish Tiwary #sad_quotes
a61ebc5eaba7ee494a31170995de215b

Nitish Tiwary

White वो शाम उलझी हुई थी
ये रात बिखरी पड़ी है
मैं सुबह को समेटूँगा कैसे
सूरज रूका पड़ा है

उलाहने देता वो समंदर
कभी ना रुकती वो नदी
बस मैं ही ठहरा हूँ
हिमालय का साथी बनके

©नीतिश तिवारी।

©Nitish Tiwary #love_shayari
a61ebc5eaba7ee494a31170995de215b

Nitish Tiwary

White कैसे करुँ इज़हार-ए-मोहब्बत,
जरा तुम ये बतलाओ हमें,
दुनिया जहाँ को भूल बैठे हैं,
अब यूँ ना तड़पाओ हमें।

साथ रहो तो सब मुमकिन है,
दूर रहकर क्या हासिल हुआ,
दिन के आठ पहर में से,
एक पहर गर भूल भी जाऊँ,

मैं प्यार नहीं करता तुमसे,
ये कहकर ना झूठलाओ हमें,
कैसे करूँ इज़हार-ए-मोहब्बत,
जरा तुम ये बतलाओ हमें।

©Nitish Tiwary #good_night
a61ebc5eaba7ee494a31170995de215b

Nitish Tiwary

White मैंने कुछ नहीं कहा, और वो सब जान गया,
मेरे घर की हालत देखकर, मेरा तो मेहमान गया।

खुदगर्ज़ी के पैसे से रोटी नहीं मिलती,
ऐसा अगर मैं सोच लूँ, मेरा तो ईमान गया।

एम्बुलेंस में तड़प रहे हैं एक बिटिया के दादाजी,
कोई तो मुझे बता दो, इधर से कौन हुक्मरान गया।

©नीतिश तिवारी।

©Nitish Tiwary #good_night
a61ebc5eaba7ee494a31170995de215b

Nitish Tiwary

Unsplash रात गहरी थी, इश्क़ और भी गहरा,
नींद आई तो ख्वाब भी तेरा ही ठहरा।

©Nitish Tiwary #traveling
a61ebc5eaba7ee494a31170995de215b

Nitish Tiwary

White तेरा हिज्र मुझे ज़हर से कम नहीं लगता,
तेरे वस्ल का असर भी मरहम नहीं लगता,
तेरे इश्क़ की खुशबू रूह तक समाई हुई है,
तुझसे अच्छा कोई मुझे सनम नहीं लगता।

©Nitish Tiwary #good_night
a61ebc5eaba7ee494a31170995de215b

Nitish Tiwary

Unsplash मैं अपनी आँखों से दीदार करना चाहता हूँ,
मुझमें सब्र है, मैं तेरा इंतजार करना चाहता हूँ।

©Nitish Tiwary #traveling
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile