Nojoto: Largest Storytelling Platform
pritimasingh3326
  • 19Stories
  • 6Followers
  • 130Love
    70Views

pritima singh

  • Popular
  • Latest
  • Video
a65132a73a958d2ba15d10a52ccfc1f4

pritima singh

नारी हूं मैं
 ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचना हूं तो ,
अपनी संतान की सृजना हूं मैं।
 ममता स्वरूप में दुर्गा हूं तो,
 रौद्र रूप में काली हूं मैं।
 नारी हूं मैं 
घर को संभालती ग्रहणी हूं तो,
 देश की रक्षा करती सैनिक हूं मैं।
 जौहर करती रानी पद्मिनी हूं तो,
 दुश्मन को धूल चटाती झांसी की रानी हूं मैं।
 नारी हूं मैं
 जो समझते हैं नारी को अबला अगर ,
तो उन सब पर आज भारी हूं मैं ।
नारी हूं मैं

©pritima singh #outofsight weman's day

12 Love

a65132a73a958d2ba15d10a52ccfc1f4

pritima singh

इस दुनिया का सबसे खूबसूरत नाम है मां,
 इस दुनिया के लिए भगवान का वरदान है मां।
 मां की ममता बच्चों के लिए है सुख का खजाना,
 सदियों से इसी में पलता आया है जमाना।
 खिला कर अपने बच्चे को वह भूखे पेट सोती है, जिंदगी की तकलीफों में वह छुप छुप कर रोती है ।
ना दुखाना मां का दिल कभी यह सबसे बड़ा पाप है,   ना मिल पाना मां का प्यार कभी यही तो सबसे बड़ा श्राप है।

©pritima singh
a65132a73a958d2ba15d10a52ccfc1f4

pritima singh

एक बच्चे के लिए सिर्फ मां नहीं वह है उसकी दुनिया,
मां के आंचल में ही तो छुपी है उसकी सारी खुशियां।    
माँ  ही पहला प्यार माँ ही पहली गुरु ,
कहानी एक बच्चे की मां से ही होती शुरू ।
सारे रिश्ते तो जुड़े हैं वंश से ,
पर मां का रिश्ता जुड़ा है उसके अंश से।
 गर्भ में भी रहकर महसूस करता है वह माँ का प्यार,
 जब वह बाहर से भी करती है उसे दुलार।
 आने से उसके खिलखिला उठती है मां की दुनिया,
 जैसे गुलाब के फूलों से महक उठी हो कोई बगिया।

©pritima singh
a65132a73a958d2ba15d10a52ccfc1f4

pritima singh

इस दुनिया का सबसे खूबसूरत नाम है मां,
 इस दुनिया के लिए भगवान का वरदान है मां।
 मां की ममता बच्चों के लिए है सुख का खजाना,
 सदियों से इसी में पलता आया है जमाना।
 खिला कर अपने बच्चे को वह भूखे पेट सोती है, जिंदगी की तकलीफों में वह छुप छुप कर रोती है ।
ना दुखाना मां का दिल कभी यह सबसे बड़ा पाप है,   ना मिल पाना मां का प्यार कभी यही तो सबसे बड़ा श्राप है।

©pritima singh
a65132a73a958d2ba15d10a52ccfc1f4

pritima singh

जिम्मेदारियों के बोझ तले तू फिर भी मुस्कुराती है,
 परिवार की खुशियों के लिए तू अपने गम छुपाती है।
 किस मिट्टी से बनी है तू आज तक ना समझ पाया कोई,
 इतना प्यार इतनी ममता कहां तू से लाती है।
 
सिर्फ एक दिन ही नहीं हर दिन तेरा है,

 तेरे आंचल में ही तो खुशियों का डेरा है।

©pritima singh
a65132a73a958d2ba15d10a52ccfc1f4

pritima singh

जिम्मेदारियों के बोझ तले तू फिर भी मुस्कुराती है,
 परिवार की खुशियों के लिए तू अपने गम छुपाती है।
 किस मिट्टी से बनी है तू आज तक ना समझ पाया कोई,
 इतना प्यार इतनी ममता कहां तू से लाती है। 
सिर्फ एक दिन ही नहीं हर दिन तेरा है,
 तेरे आंचल में ही तो खुशियों का डेरा है।

©pritima singh Happy mother's day 💓 

#MothersDay2021

Happy mother's day 💓 #MothersDay2021 #कविता

10 Love

a65132a73a958d2ba15d10a52ccfc1f4

pritima singh

पिता वह हस्ती है जो मारकर खुद की ख्वाहिशे पूरी करता है अपने  बच्चों की,
 खुद से पहले उसे हमेशा चिंता है अपने बच्चों की।
 अपने दर्द को वह कभी ना करता जाहिर,
 दर्द को छुपाने में वह सबसे ज्यादा माहिर।
 पिता का साया जैसे नीम की छाया,
 दुनिया की धूप से सुकून यहीं पर पाया।
 जूझ कर उलझनों से जिंदगी की ,
देता है खुशियां वह दुनिया भर की ।
पूजो पिता को भगवान की तरह ,
साक्षात ना आ सकते वह तभी तो आए हैं पिता की तरह।

©pritima singh #FathersDay2021
a65132a73a958d2ba15d10a52ccfc1f4

pritima singh

( प्रकृति के प्रति जज्बात )

ऐ प्रकृति आज तो हमसे नाराज हो गई, 
तुझे नाराज करने कि आज हमें सजा मिल गई ।
तेरी तकलीफ को कभी ना समझ पाए हम,
 और आज अपनी तकलीफ में तेरे पास ही लौट कर आए हम।
 हुई थी जो भूल आज उसका एहसास हुआ है हमें, अब मान भी जा ऐ प्रकृतिक इस भूल के लिए क्षमा कर हमें। 
ना होगी ऐसी गलती करते हैं तुझसे वादा,
 तेरा भी ख्याल रखेंगे जैसे तू रखती है खुद से ज्यादा।  माफ कर दे ऐ प्रकृति अपने किए पर हम शर्मिंदा हैं, तेरे संग जो किया है हमने उसकी घोर निंदा है।
 ऐ प्रकृति आज तो हमसे नाराज हो गई

©pritima singh #AdhureVakya
a65132a73a958d2ba15d10a52ccfc1f4

pritima singh

#5LinePoetry  मेरे प्यारे से भाई आज जन्मदिन है तुम्हारा,
 आज के ही दिन मैंने भाई पाया इतना प्यारा।
 बचपन की वह बातें वह शैतानियां तुम्हारी,
 सब मुस्कुराते हैं याद करके वो नादानियां तुम्हारी।
 जिंदगी के हर मोड़ पर तुम्हें खुशियां मिले,
 छोटों के प्यार और बड़ों के आशीर्वाद से तुम्हारी दुनियां सजे। 
 व्यक्तित्व में अपने सरलता को सजा कर रखना,
 जिंदगी के हर मोड़ पर तुम हमेशा मुस्कुराते रहना।

©pritima singh

10 Love

a65132a73a958d2ba15d10a52ccfc1f4

pritima singh

जिंदगी के सफर में प्यारा हमसफर मिल गया,       
 इसीलिए खूबसूरत यह सफर लग रहा। 
ऐ मेरे हमराही ऐ मेरे हमराज,
हर पल हर घड़ी करती हूं तुझ पे नाज।
 इश्क भी तू ही और इबादत भी तू ,
मेरी रूह में बसने वाली मोहब्बत भी तू।
गुलजार है तेरे इश्क से मेरे दिल का हर एक कोना,    
 ख्वाइश है यही हर जन्म में बस तू ही मेरा  होना।
 तेरी मासूम सी मुस्कान पर हर रोज दिल हार जाती हूँ    डूबी हूं इस कदर तेरे प्यार में खुद में खुद से ज्यादा तुझे पाती हूं।

©pritima singh

7 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile