Nojoto: Largest Storytelling Platform
rahulkumardwived5724
  • 20Stories
  • 129Followers
  • 308Love
    174Views

Rahulkumar Dwivedy

wish me on 10th October

  • Popular
  • Latest
  • Video
a6609c2eecd76036efdf9dca58484a1b

Rahulkumar Dwivedy

आज एक सपना पूरा हो रहा है, सिर्फ मेरा नही
 हम सभी का सपना
कुछ सपने पूरे होतें है, जी हाँ पूरे होतें हैं.....
 जय जय श्री राम #जयश्रीराम
a6609c2eecd76036efdf9dca58484a1b

Rahulkumar Dwivedy

तुम्हें मेरे साथ होना था बेहद पास

आज भी जब मैं,एकान्तर बैठकर सोचता हूँ
तो मन एका-एक घबरा जाता है
विचलित हो उठता है,कि क्यों हम दोनों साथ नहीं.....?
हमें साथ होना था,शायद हमारे साथ होने से
हमारे जीवन यूँ दो अलग-अलग विभाजित नहीं होते..ख़ुश रहना शायद हमेशा के लिए नहीं होता,लेकिन कम-से-कम
हम यूँ एक-दूसरे के लिये तरसते तो नहीं।
पहले आठों पहर की असमंजसता में सारा समय व्यतीत हो जाता था,
पता भी न चलता था कि
दिन... महीने... वर्ष... कितने जल्दी गुज़र गये...।
और हाल अब कुछ यूँ है कि,उम्र बोझ सी लगने लगी! लगने लगा जैसे कोई मक़सद न रहा...
जैसे समय ने मेरी आत्मा_को_जकड़_लिया हो,
जैसे मेरा मन आज भी केवल तुम्हारे समीप होने पे फुदकना चाहता हो।
ये सत्य है कि तुम,अब मेरे जीवन का भागीदार नहीं हो। हो तो केवल एक सुखमय याद..
जो मेरे मस्तिष्क में बनकर रह गये...ये यादें तो मैं जी भी लूँ लेकिन,वो जो तुम्हारे क़रीब..
ना होने का एहसास है ना..
वो मुझे भीतर तक,झंकझोर कर रख देता है ॥
तुमको मेरे समीप होना था,हमें साथ होना था.
शायद यही हम दोनों के,जीवन के लिए उपयुक्त था..लेकिन तुम नहीं हो!!
तुम जहाँ हो वहाँ भी तुम ख़ुश नहीं, फिर भी क्या फ़र्क़ पड़ता इन सब से अब..
क्योंकि मैं तुम्हारा अतीत लेकर...
कुछ लिखने लगा हूँ...
तुम्हारी यादों को काग़ज़ पे उकेरने लगा हूँ मैं...
लेकिन अगर तुम होते तो, शायद इन सब लम्हों को खुलकर जीता मैं!!
फिर तुम्हारे न होने की वास्तविकता..
मुझे ये याद दिलाती है कि...काश तुम होते तो
ये समा यू न होता...
और अब जब कभी तुम्हें याद करता हूँ तो,आँखों से अश्रुओं का सागर फूट पड़ता है जैसे बहुत सी मनोगंगाओं को अपने भीतर...
एक सदी से दबाकर बैठा हो ॥
प्रेम का ये परिणाम भी,किसी सुख से कम नहीं...
परन्तु खलने वाली वो अनुपस्थिति तुम्हारी...
बहुत ही चुभती है इस मन को,चीर देती है मन के हर इक तार को...
फिर अब मेरे पास एकमात्र विकल्प बचता है तो
वो है तुम्हारे बारे में सोचकर,तुम्हें प्रेम की दुआएँ देना,वहीं तुम्हें एक पाठ समझकर...
जीवन का शैष समय व्यापन करना...
जिस प्रकार तुम्हारा होना एक सावन था मेरे लिए,उसी प्रकार तुम्हारा ना होना एक वीरान बंजर है शेष... #love

#StarsthroughTree
a6609c2eecd76036efdf9dca58484a1b

Rahulkumar Dwivedy

ये जब मैंने लिखना शुरू किया तब घड़ी में 11:20 बजे हैं, अब मैं रुक गया हूँ सोच रहा हूँ क्या लिखूँ? अब मैं धीरे धीरे कौनसस हो रहा हूँ, मुझपर अच्छा लिखने का दबाब  बढ़ रहा है।
मैं अभी तक सोच नही पाया हूँ कि मुझे आखिर लिखना क्या है?
11:23 हो गये हैं मेरी सांसे तेज हो गयी है, घर के बगल में कुछ लोगों की आवाज सुनाई दे रही है, दिन में ये सब सुनाई नही देता है, देता भी होगा तो ध्यान नही जाता होगा।
11:26 हो गए हैं, अब मैं थोड़ा कम्फ़र्टेबल हो गया हूँ, लग रहा है कुछ लिख पाऊँगा। लेकिन लिखना क्या है अभी तक साफ नही है। 11:29 हो गये, मुझे फ़ोन पर होने वाली टाइपिंग स्पीड मुझे नोंच रही है, 11:31हो गए , अब मैं टाइम को लेकर कौनसस हो रहा हूँ। अभी मैंने स्क्रोल किया, लगा बहुत कम है कंही भी शेयर करने के लिये।सोच रहा हूँ कुछ और लिखूं । आपका दिमाग भी क्या बेहतरीन चीज है , आप जो सोच रहें हैं वो कँहा लिख सकते हो, ये सारी बातें जो मैनें सोंची अगर नही लिखता तो क्या होता? कितना अजीब है , हो सकता था मैं ये सब बातें सोचकर सो जाता और ये सब सुबह मुझे याद रहता, आई एम नॉट स्योर...
देखिये 11:35 हो गये और पता तक नही चला।बहोत कुछ पता नही चलता है अब। जब से कैलेंडर से बहुत कुछ erase कर दिया है।
डिलीट और erase दो अलग चीजें है, दोनों में सूक्ष्म अंतर है।डिलीट करने की एक प्रक्रिया होती है इसमें सीरीज ऑफ इवेंट्स होतें है, इसमें एक रिसायकल बिन होता है, erase में ऐसा कुछ नही होता, ये बस तय किया जाता है और कर दिया जाता है, लेकिन क्या कमाल की बात है जिस बात को erase करने की बात कर रहा हूँ वो अभी भी याद है। बिल्कुल वैसे ही जैसे-"मुझे वो सब कुछ याद है जो मैं भूल चुका हूं"!
11:38 हो गये हैं, मेरे जहन में उसका चेहरा याद आया। पता नही अब लिखने का मन क्यों नही कर रहा है ?यहीं शेयर कर रहा हूँ।
अब आप इसको पढ़ रहे हैं, अब आप पढ़ चुके होंगे कि आप इसको पढ़ रहे हैं।अब आपको लग रहा है कि ये आदमी कितना कंफ्यूजिंग है?
अब पता नही आप क्या सोच रहें होंगे? जब आपका अब हो रहा होगा, मैं कब का सो चुका रहूँगा।
अभी 11:40 हुए है, पोस्ट कर दूंगा अब ..... #यूँही
#जिंदगी💔

#यूँही जिंदगी💔

a6609c2eecd76036efdf9dca58484a1b

Rahulkumar Dwivedy

नही आता मुझे कहना,
बस दिल में रखे रहतें है!! सब कुछ,कहा नही जाता है,पर तुम सब समझ लिया करो न!!
समझ लिया करो न!!  वो, जो लब कह नही पाते, हमारी खामोशी के भीतर छिपे प्रेम को पढ़ लिया करो ना!!
पता है बहोत गुस्सा आता है मुझे पर हमें यकीन है तुम उस गुस्से को अपने प्यार से काबू कर सकती हो!!
हम चाहते हैं मेरे बिन कहे तुम वो सुन लो, जो मेरे तेजी से धड़कते दिल में चलता है तुम्हारे लिए, जो शब्दों से बयां नही हो पाता, प्रेम वैसे भी कँहा शब्दों में समाता है!! पर सच ये है कि तुम रगो में बस चुकी हो , एक पल भी मन नही लगता तुम्हारे बिना!!!! #depression
a6609c2eecd76036efdf9dca58484a1b

Rahulkumar Dwivedy

प्रेम की साधना में मन हमारे रम जाएँ...
मैं तेरा ध्यान करूँ और तू मेरा ध्यान करे.... #प्रेम
a6609c2eecd76036efdf9dca58484a1b

Rahulkumar Dwivedy

बहोत आसान होता है 
एक रिश्ते को तोड़ देना
और उसको बनाने में
उसे दिल -वो- जान से निभाने में
सारी उम्र निकल जाती है।
तो अगर आज आप अपने रिश्ते
को फूल जैसे, अच्छे भले रिश्ते को, 
जबरजस्ती खत्म करने जा रहे हो
अपने ईगो में आ के या
आप किसी और कि तरफ खीचें जा रहे हो
बिना अंजाम के बारे मे सोचे, तो वहीं थम जाव।
ये गलती मत करना 
भूल कर भी मत करना, क्योंकि मन बहुत नाजुक होता है, ये रिश्ते बहुत नाजुक होते है
आपकी जरा सी भी गलती दूसरे शख़्स को
ज़िंदगी भर के जख्म देगी
कुछ भी गलत कदम उठाने से पहले
एक बार उस मासूम चेहरे के बारे में सोच लेना
की क्या बीतेगी उस पर।
कितना टूट जायेगा वो इंसान अंदर से
इसे कायम रखो क्योंकि
तुम बहुत नसीब वाले हो
जो तुम्हें चाहने वाला कोई शख्स मिला है।
लोग आज भी धोखा खा रहे है 
लोग आज भी तरस रहें है

ahsas a Rahul #रिश्ते
a6609c2eecd76036efdf9dca58484a1b

Rahulkumar Dwivedy

अपने वजूद से हटकर चला हूँ मैं
जो मिला नही है अभी तक 
उसे ढूंढने चला हूँ मैं #वजूद
#रियल
a6609c2eecd76036efdf9dca58484a1b

Rahulkumar Dwivedy

फिर कँहा जाऊँगा मैं
आपने जाने दिया तो जय बजरंगबली

जय बजरंगबली

a6609c2eecd76036efdf9dca58484a1b

Rahulkumar Dwivedy

#मेरेलिए
a6609c2eecd76036efdf9dca58484a1b

Rahulkumar Dwivedy

कम से कम बेटियों को तो गोडसे बनने का वक़्त आ गया है
गांधी बनेगी तो सरेआम बलात्कार कर फूंक दी जाएगी😭 Hang the Rappist

Hang the Rappist

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile