Nojoto: Largest Storytelling Platform
shashikumarsaha2532
  • 147Stories
  • 218Followers
  • 1.1KLove
    0Views

shashi kumar saha

  • Popular
  • Latest
  • Video
a66e5c820b5b53ec6d03e424cdff15ab

shashi kumar saha

जैसे कोई तिलिस्म है
और बिंध चुके हम है

देखता  है फिर कोई
मील का पत्थर नया

सफर  बहुत  लंबा है
इक उम्र  जरा कम है #NojotoQuote

a66e5c820b5b53ec6d03e424cdff15ab

shashi kumar saha

जिंदगी सिर्फ गुज़ारी है  जिया कभी नहीं


जैसे तुमने कहा तो प्रेम  किया कभी नहीं

 #NojotoQuote

a66e5c820b5b53ec6d03e424cdff15ab

shashi kumar saha

हर सुखन में तुम आती हो  हर धुन में तुम्हारा हिस्सा है

गीतों की यही कहानी है गजलों का यही बस किस्सा है

(और अंत में)

बहुत  चले  आराम  भी कर

ऐ  जोगी  बिसराम  भी कर

खुदा इश्क़ में भी मिलता है

कभी कभी ये काम भी कर
 #NojotoQuote

a66e5c820b5b53ec6d03e424cdff15ab

shashi kumar saha

गहरी अंधेरी रात

तूफानों के साये

और भी काले

दीवारों की ओट में

बस एक दिया है

रोशनी संभाले

मैं चाहता हूँ 

वो दिया हो जाना

मगर ऐसा कभी 

हो नहीं पाता

खुद को तुम में खो नहीं पाता #NojotoQuote

a66e5c820b5b53ec6d03e424cdff15ab

shashi kumar saha

चूल्हे में

दहकती लकड़ी को

दरख्त

और मुझको 

याद आ रही हो

 तुम


भस्म होने से पहले #NojotoQuote

a66e5c820b5b53ec6d03e424cdff15ab

shashi kumar saha

मसीहाई की आदत छोड़ दी हमने

बस कि तेरे  मोहब्बत में  हार कर #NojotoQuote

a66e5c820b5b53ec6d03e424cdff15ab

shashi kumar saha

सब लौट आएंगें 

लेकिन तुम नहीं

प्रेम 

चाह कर भी

कभी लौट नहीं सकता #NojotoQuote

a66e5c820b5b53ec6d03e424cdff15ab

shashi kumar saha

तुझको  भूल गया हूँ मैं

ये भी अब  याद नहीं है


कितना  टूट  गया हूँ मैं

ये भी अब  याद नहीं है #NojotoQuote

a66e5c820b5b53ec6d03e424cdff15ab

shashi kumar saha

धरती  

पानी

और अब हवा भी

बिक रही ऊँची कीमतों पर

अब सिर्फ प्रेम बचा है 

दुनिया में

जिसकी कीमत कम है

( तुम्हारे लिए )

 #NojotoQuote

a66e5c820b5b53ec6d03e424cdff15ab

shashi kumar saha

कि जितनी बुरी बात है

तुम्हारा रोज याद आना

 #NojotoQuote

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile