Nojoto: Largest Storytelling Platform
rishabhmehra9055
  • 293Stories
  • 30Followers
  • 3.9KLove
    560Views

Karan Mehra

मेरा नाम करन मेहरा है और मैं अजमेर, राजस्थान का रहने वाला हूँ। मैंने हाल ही में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की है और अब अपने सपनों को पूरा कर रहा हूं। इसके साथ-साथ, मैं अपने लेखन कौशल को निखार रहा हूं और इसमें उत्कृष्टता हासिल करने का प्रयास कर रहा हूं। मैंने "क्रिधा" , "हम-तुम", "बूंदो का मौसम" शीर्षक पे किताब लिखी हैं और वो प्रकाशित हो चुकी है, इसके साथ ही मैने 27 से अधिक साझा संकलनों में अपनी कहानियाँ लिखी हैं। मैं लेखन की दुनिया में अपनी पहचान बनाने और अपनी प्रतिभा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की इच्छा रखता हूं। my contact number :- 9799247280 Books me jo bhi writer apni rachna dena chahte hai wo mere se sampark kar sakte hai...

  • Popular
  • Latest
  • Video
a6bd4a0ceb8d4c4d074627d1696a0d89

Karan Mehra

सुबह का सूरज और तुम

सुबह का सूरज जब भी पहली किरण धरती पर बिखेरता है, 
मुझे हमेशा तुम्हारी याद आती है। 

जैसे वह किरण रात के अंधेरों को चीर कर नए दिन की शुरुआत करती है, 
वैसे ही तुम्हारी मुस्कान मेरे मन के सारे सवालों का जवाब बन जाती है। 

सूरज की हर किरण में जैसे तुम्हारी हंसी का उजाला होता है, 
जो मेरी आत्मा के हर कोने को रौशन कर देता है।

तुम्हारी आँखें उस सुनहरी किरण जैसी हैं, 
जो किसी नयी उम्मीद का वादा करती हैं। 

और जब वह रोशनी मेरे चेहरे पर पड़ती है, 
तो मैं भूल जाता हूँ कि मैंने रात भर इंतजार किया है सुबह का तुम्हारे साथ। 

तुम ही तो वह सुबह हो, 
जो हर दिन को खास बना देती हो, 
हर पल को नया रूप देती हो।

सुबह का सूरज और तुम, 
दोनों ही ऐसे हो जो मेरे जीवन के सबसे खूबसूरत एहसास हो। 

सूरज की तरह तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है, और जब तुम पास होते हो, 
तो जीवन का हर दिन एक नयी सुबह जैसा लगता है, 
जिसमें बस तुम्हारा उजाला है।

✍ करन मेहरा

©Karan Mehra #sooraj
#Morning 
#Love
a6bd4a0ceb8d4c4d074627d1696a0d89

Karan Mehra

White मोहब्बत तो वो दरिया है, जो हर किनारे को छूने की चाहत रखता है, पर कभी किनारों से बंध नहीं पाता। कुछ कहानियाँ अधूरी नहीं होतीं, बस उनका मुकाम कहीं और होता है—वक्त की चादर में लिपटा, अनकही धड़कनों में छिपा। मोहब्बत का असल मतलब मुकम्मल होना नहीं, बल्कि उस अहसास को जीना है, जो एक अधूरी कहानी भी सदी दर सदी दिलों में जिन्दा रखती है।

हर अधूरी कहानी का अपना एक सफर होता है, और शायद, उसी अधूरेपन में उसकी खूबसूरती छिपी होती है।

©Karan Mehra #love_shayari
a6bd4a0ceb8d4c4d074627d1696a0d89

Karan Mehra

White बहारें जब आईं तो तुम्हारी याद आई,
सावन के पहले दिन तुमने जो जादू चलाया।

मौसम का रंग बदल गया, धरा ने छटा बिखेरी,
इंद्र देव भी आज तुम्हारे हुस्न पे बरस गए।

तुम्हारी हंसी में जैसे कोयल की कूक हो,
तुम्हारी आँखों में जैसे चाँदनी का नूर हो।

जब तुमने निगाहें उठाईं, जैसे बिजलियाँ चमक उठीं,
तुम्हारे जलवे देख इंद्र देव भी छम-छम नाच उठे।

फूलों की महक भी आज तुम्हारे पास हार मान गई,
तुम्हारी खुशबू में सारी कुदरत शरमा गई।

सावन के इस मौसम में तुम्हारी बात ही निराली है,
तुम हो तो ये बरसात भी प्यारी है।

तुम्हारे बिना ये सावन अधूरा है,
तुम ही हो जो इसे पूरा कर देती हो।

तेरे बिना हर बारिश बेकार है,
तू हो तो हर मौसम में बहार है।

✍ करन मेहरा

©Karan Mehra #love_shayari
a6bd4a0ceb8d4c4d074627d1696a0d89

Karan Mehra

White तेरे लिए सब कर जाएंगे,,
हर मुश्किल राह पर चल जाएंगे,,,,

तू जो कहे, वो ही हकीक़त मान लेंगे,,
तेरे हर ख्वाब को सच कर जाएंगे,,,,

चाहे दरिया हो या आग कर दर,,
तेरे संग हम हर मोड़ पर खड़े नज़र आएंगे,,,,

तेरे बिना कोई आरजू नही,,
तेरे इश्क मे हर दर्द सह जाएंगे,,,,

तेरी हसी से रोशन हो जाएंगे,,
तेरी आँखों के सितारों मे खो जाएंगे,,,,

तेरे लिए सब कर जाएंगे,,
हर पल तुझ पर ही जान न्योछावर कर जाएंगे,,,,

✍️ करन मेहरा

©Karan Mehra #always_and_forever
a6bd4a0ceb8d4c4d074627d1696a0d89

Karan Mehra

बिंदी की लाल चमक, साड़ी का रंग भी प्यारा,,
दिल को छू जाता है, तेरी खूबसूरती का ये नज़ारा,,
जैसे सितारे चमकते है रात की चादर तले,,
तुम हो वो नूर, जिसके बिना अधूरी है ये दुनिया सारी,,

तेरी मुस्कुराहट से रोशन हर पल,,
साड़ी के लाल रंगत मे बसा है तेरा जलवा,,
बिंदी की चमक से है, चेहरा तेरा रोशन,,
हर नज़र मे बस गया है तेरा ही एहसास,,

साड़ी की कलियों मे छुपी है तेरी खुशबू,,
बिंदी की गहराई मे बसा है तेरा सुरूर,,
लाल साड़ी पे तुम हो कमाल का नज़ारा,,
मेरे दिल को दिवाना कर देता है तेरा अंदाज सारा,,

✍️ करन मेहरा

©Karan Mehra #laalishq
a6bd4a0ceb8d4c4d074627d1696a0d89

Karan Mehra

तो जाते-जाते मैने उससे पूछा..
की जब हमे साथ होना ही नही था..
तो कायनात ने हमे मिलाया ही क्यूं..
तो उसने कहा की..
शायद कायनात को यही मंजूर होगा..
अगले जन्म मे मिलने के लिए..
इस जन्म मे.. 
बिछड़ना होगा..
उसके और करीब होने के लिए..
मुझसे झगड़ना होगा..
अपने आप को पाने के लिए..
मुझसे मिलना होगा..
और वैसे भी,
हमारे बिछड़ने से, हमारा प्रेम..
कम तो नही हो जाएगा..
क्यूंकि प्रेम तो बस विदा लेता है..
अलविदा नही..
प्रेम तो सदा के लिए होता है..
क्षण भर के लिए नही..
प्रेम तो आजाद होता है..
रिश्तो का कैदी नही..
प्रेम है..
प्रेम है..
इसी लिए मै कहता हूं..
प्रेम है, तो फिर मिलेंगे
कायनात पर विश्वास है..
..तो फिर मिलाए जाएंगे।

✍️ करन मेहरा

©Karan Mehra #loV€fOR€v€R❤️

loV€fOR€v€R❤️ #SAD

a6bd4a0ceb8d4c4d074627d1696a0d89

Karan Mehra

White हर दिन उसका दिल भरा होता है सच्ची खुशियों से,,
सारे दुख-सुख सहन करके वो रिश्ते निभाता है,,
परिस्थितयों का सामना करते-करते वो खुद खो जाता है,,
कभी खुशियों के बोझ में, तो कभी दुखों के संगीत मे पीस जाता है,,

सबके दिल की धड़कन की कद्र करता है वो,,
सबके दिल की बातों के साथ उसका हर दिन मनमोहक बन जाता है,,
जीवन की इस भीड़-भाड़ मे, वो खो जाता है कभी-कभी,,
पर हर वक्त अपनी राहों मे, अपने सपनों को समर्पित पाता है,,

जब रात आती है तो उसका दिल अकेलेपन से भरा होता है,,
पर सुबह की किरणों से उसकी आँखों मे नयी उम्मीदें फिर चमकती है,,
उसका जीवन संबंधों की गहराई से जुड़ा होता है, जो हर कदम पर उसके साथ चलते है,,

✍️ करन मेहरा

©Karan Mehra #SAD
a6bd4a0ceb8d4c4d074627d1696a0d89

Karan Mehra

आज उसको लाल साड़ी मे देखा,
उसकी मुस्कुराहट ने दिल को बहला दिया, 
उसकी खुशबू से फूल भी शर्मा गए,
दिल मे एक ख्याल ने भी जगह बना ली,

उसकी आँखों मे मस्ती थी जैसे कोई नदी की लहर हो, 
मेरी रूह मे जा बसा वो प्यारा सा लम्हा,
लाल साड़ी मे वो थी जैसे एक गुलाब खिला,
उसकी हर मुस्कुराहट ने मुझे दिवाना बना डाला,

उसके चेहरे की चमक इतनी जैसे पूनम के चाँद की रोशनी,
उसकी बांते इतनी मधुर जैसे कोई बांसुरी का सरगम,
आज उसको लाल साड़ी मे देखा मैने,
दिल से दुआ की, की वो हर पल खुश रहे, खुशियों से भरा हर दिन हो उसका, और हर खुशी पर हमेशा उसका हक हो,

✍️ करन मेहरा

©Karan Mehra #laalishq
a6bd4a0ceb8d4c4d074627d1696a0d89

Karan Mehra

आप सोच रहे होंगे कि मैं कर क्या रहा हूं। मैंने सुना की चट्टानों में जो है रत्न पाए जाते हैं, वही ढूंढ रहा था तो देखिए कैसी विचित्र बात है। हर चट्टान में रत्न नहीं पाए जाते। हरगज के मस्तक पर गजमुखता नहीं पाया जाता। हर वन में चंदन का वृक्ष नहीं पाया जाता। जीवन में ये जो श्रेष्ठ और महान वस्तुएं हैं, इन्हें पाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना ही पड़ता है। अब ऐसे ही श्रेष्ठ होते हैं मित्र अत्यंत श्रेष्ठ यदि सही मित्र मिले तो, आपको जीवन में कई सारे लोग मिलेंगे बड़ी मीठी-मीठी बातें करेंगे किंतु यदि कोई ऐसा जीवन में आए जो आपके हित के विषय मे सोचें। आपके हित के विषय में कार्य करें तो उसे कहीं मत जाने दीजिएगा। उन्हें अपने जीवन में सहेज कर रखें। फिर देखिए आपके जीवन में सुख ही सुख होगा।

राधे राधे

©Karan Mehra #krishnvani
a6bd4a0ceb8d4c4d074627d1696a0d89

Karan Mehra

सागर और नदी दोनों ही जल की राशियां है किंतु दोनों में अंतर देखिए कितना है जब वर्षा होती है, नदी अपना स्थर बड़ा लेती है। इतना बड़ा लेती है कि कभी कबार तट को तोड़ कर भह जाती है। विध्वंश मचा देती है। यही वर्षा ना हो तो सूख जाती है ये नदी एक महीन धारा में परिवर्तित हो जाती है। दूसरी और है सागर अब सागर को देखिए यदि कोई नदी आके सागर में सम्मिलित भी हो जाए। तब भी सागर अपना स्तर नहीं बढ़ाता सूर्य की गर्मी चाहे जितनी भी बढ़ जाए उस ताप के कारण सागर अपना स्तर नहीं घटता। शांत चित रहता है। संतुलन में सब कुछ रखता है और इसीलिए तो इतना विशाल इतना महान है ये सागर, यदि आप भी महान बनना चाहते हैं अपने व्यक्तित्व को विशाल बनाना चाहते हैं तो स्मरण रखिएगा। आपको इस सागर की भांति बनना होगा, शांत चित रहिए सब कुछ संतुलन में रखिए यदि जीवन में कुछ अधिक ही सुख आ जाए तो अपनी सुद बुद्ध मत खोइएगा। यदि जीवन में दुख आ जाए, कष्ट आ जाए तो अपना निश्चय अपना लक्ष्य और अपनी शक्ति मत भूलिएगा क्योंकि यही श्रेष्ठता व्यक्ति का आचरण है।

राधे राधे

©Karan Mehra #krishnvani
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile