Nojoto: Largest Storytelling Platform
hansukalwa7324
  • 21Stories
  • 124Followers
  • 215Love
    483Views

hansu kalwa

likhu kya khud ko ,,,khud ki hi tlash h ,,,,

  • Popular
  • Latest
  • Video
a7ea5c2d5d3b4c9572957b0e5ca6f53d

hansu kalwa

#LOVEGUITAR
a7ea5c2d5d3b4c9572957b0e5ca6f53d

hansu kalwa

#TuneWithTone
a7ea5c2d5d3b4c9572957b0e5ca6f53d

hansu kalwa

कब तक यूं हम जिन्दगी जीया करेंगे 
हम पल क्या आंखें नम ही किया करेंगे


तेरी याद आकर सुबह चाय बन जाती है
कब तक यूं हम अकेले चाय पीया करेंगे


अभी कुछ बतला रहा हूं मैं दीवारों से
ये तन्हाई ये ख्वाईश क्या यूं ही सीया करेंगे


गहरे ख्वाबों में यादों का इक घर बनाता हूं क्या
सीने से लगा तकिया क्या रातों को जीया करेंगे


अभी बुनकर ही बैठा हूं अपनी अजीज उलझने 
तेरे ना आने में अब मौत को आवाज दिया करेंगे
a7ea5c2d5d3b4c9572957b0e5ca6f53d

hansu kalwa

होते हम भी गमजदा हमारी भी गर अजा होती 
हर पल हरदम चाहते हम हमारी भी खता होती 


कहने को जमाना है हमें क्या किसी गुस्ताखी से
मुकरते ना इस तलब में हम हमारी ये अदा होती


वो जो बिछड़ा है तुमसे कितना अज़ीज़ था तेरा
नादानी में तड़फते हम हमारी भी ये कजा होती 


वो मुकरना तेरा मुझसे किसी की ये नसीहत थी
पहलू में आ बैठे क्यूं अब हमारी भी ये रज़ा होती 


ऐतबार किया दिल ने तुम्हारी ही जुस्तजू दिल को
इम्तिहानों के सफर पर ये हमारी भी सजा होती 


जिन्दगी में सभी अपनी मोहब्बत को चाहते है मगर 
हम बुरे है कहकर hansu हमारी भी ये हिजा होती
a7ea5c2d5d3b4c9572957b0e5ca6f53d

hansu kalwa

दुआओं में टुट जाने का सबब सितारों से जान लो,,
गरुर ह चांद को भी उन पर उनके किरदारों से जान  लो ,,,


सजी महफिल में भी चुप ह जो इस कदर बेतहाशा,,
इश्क में जो परवानों का इम्तिहान ह पतंगें से जान लो ,,,


निकला घर से पेट के खातिर खाने कि तलाश में बच्चो से दूर,,
खुशियां क्या होती है इन्तजार की शाम ढलने पर बच्च़ो से जान लो ,,


ये जो दिख रही तस्वीर आईने में कैद ह जो तेरे 
तोड़ने वालों हर टुकड़े पर अपनी तस्वीर का नाप जान लो ,,,


तुम तो यूं ही साहिल साहिल कि सदाएं दे रहे  हो hansu को ,,
समंदर कि चाहत रखने वालों कि कश्ती का हाल जान लो ,,

,.,,..,.,.,,,

Hansu Kalwa ✍️

a7ea5c2d5d3b4c9572957b0e5ca6f53d

hansu kalwa

अदा देखी मदहोशी कि उसमें हर दफा ,,
शराब ए जामों से अभी तक नहलाया लगता हूं ,,

बहुत  किल्लत थी मुझमें चाहत की यार ,
आदतन से मैं अभी नशेबाज बनाया लगता हूं  ,,, 

उठा कर नजरें गर कहता ना वो मुझसे ,
साकी की उन नज़रों का ही बहकाया लगता हूं ,,, 

उसके इसी दीदार कि ही जरूरत ह मुझको ,,
मत पुछ फिर हालात मेरे नशे में गिराया लगता हूं,,

भुल कर पैमाने को जब छुते रहे लबों से ,,
नजरों में आकर उसके मुकर्रर पिलाया लगता हूं ,,

मुझसे कहीं बेहतर hansu वो जाम ह,,
पी कर भी मैं उसको उसमें ही समाया लगता हूं,,

.,.,.,,

hansu kalwa
a7ea5c2d5d3b4c9572957b0e5ca6f53d

hansu kalwa

मेरी महोब्बत का तुम बस इक मतला बन जाना,,,
मैं लिख कर शायर तुम्हें ग़ज़ल इरशाद कर दुंगा,,,

तुम बनना चाहो गर कभी दिलों के इश्क का रस्ता ,,
बनाकर महकता गुलाब तुम्हें इश्क ए इजहार कर दुंगा
 
कोरे कागज पर बन वफा कि स्याही बिखरना होगा,,
मैं पढ़ने वालों के दिलों की तुम्हें इबादत कर दूंगा,,,

कमी नहीं होगी मुझमें फिर गमों के ताब कि जालिम,,
बैठोगे महफ़िल में नजरें झुकाए मैं खुद को आफताब कर दुंगा ,,

गर तुम्हे होना हो रुखसत तो बेशक होना ,,
तोड कर कलम खुद कि खुद को मकता कर दुंगा,,


Hansu kalwa 🙏✍️
a7ea5c2d5d3b4c9572957b0e5ca6f53d

hansu kalwa

दिल चाहतों के मेले हर पल रखता नहीं मेरे 
कमी खलती ह उसकी मेरे नाम सी वो लड़की,

डर लड़कों को था अक्सर उसके मिजाज का, 
कद में मेरी गर्दन तक आती वो लड़की ,

वो कुछ पल का भोलापन नूर बढ़ा देता  
खुशियों की चंचलता का आभास वो लड़की ,,

स्कुलों कि चाहत को बढ़ते नहीं देखा हमने ,
9 सालों से जीवन कि बस इक चाहत ह वो लड़की ,,

नहीं बोल पाती थी  जुबानें पर्दे के नाम पर ,,
आंखों से कह देती गजल कलाकार सी वो लड़की ,

मेरे गांव से उसके गांव जाना आसान था मगर ,
इश्क तो दिल का ह गलियों से इतराती वो लड़की ,,

मेरे घर कि उसकी  जिद्द मेरे दोस्तों ने पुरी कर दी ,
मेरी मां को मां कह कर सबको अपना बनाने वाली लड़की ,. 
.continue,,... #World_Pi_Day
a7ea5c2d5d3b4c9572957b0e5ca6f53d

hansu kalwa

 meri mahobbat ..mera ahsas ..

meri mahobbat ..mera ahsas .. #Quote #nojotophoto

a7ea5c2d5d3b4c9572957b0e5ca6f53d

hansu kalwa

 jurm ..mahobbt

jurm ..mahobbt #Quote #nojotophoto

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile