Nojoto: Largest Storytelling Platform
rakshitraj9182
  • 61Stories
  • 107Followers
  • 601Love
    0Views

Rakshit Raj

insta id :- rakshit_raj_rr insta page : - kalam_zazbaton_ki❤️❤️❤️ pls check on it also

  • Popular
  • Latest
  • Video
a7fc53e27e40fed50f34991adbeebcf7

Rakshit Raj

मेरी मोहब्बत को बस इतना मुकाम मिल जाए,
मेरी मोहब्बत को बस इतना मुकाम मिल जाए
.
.
जब जब तेरी याद आए, जब जब तेरी याद आए
आसपास एक अस्पताल मिल जाए....... ❤️

©Rakshit Raj #love_at_first_sight #FirstLove
a7fc53e27e40fed50f34991adbeebcf7

Rakshit Raj

सुन्दरता की चकाचौंध से नज़रें हटे
तो देखना कभी औसत सुन्दर लड़कियां!
ये गली के हर दूसरे घर में मिलेंगी
अपने आप में उलझी सी। 

औसत सुन्दर लड़कियों के भाग में
नहीं होता हैं ग़ुलाब, न तोहफें,
न ही चोरी छुपके उनकी किताब में
कोई रख जाता है प्रेम पत्र। 

औसत सुन्दर लड़कियों पर
नहीं जाता किसी का ध्यान
नहीं लगता उनके लिए गली में
आशिक़ो की भीड़, नहीं होते आशिक़। 

औसत सुन्दर लड़कियां नहीं होती
किसी का पहला प्यार
होती है सदैव आखिरी विकल्प ही
हाँ पर खो देती हैं अक्सर अपना प्यार। 

औसत सुन्दर लड़कियों के
पिता पर होता है अतिरिक्त बोझ
भार कम करने, थोड़ा ज्यादा पढ़ती हैं
सीखती है नए गुर उड़ने की उम्मीद में। 

ये औसत सुन्दर लड़कियां
दोस्त बड़ी कमाल होती है
जब तक इनके दिल के दरवाज़े खुले हैं
दुनिया में थोड़ा प्यार बचा रहेगा। 

ग़र पास हो तुम्हारे वो
तो देना थोड़ा और प्यार,
देखना आँखों में, ख़ुद पर
इतराती सी औसत सुन्दर लड़कियां। 

आप देखेंगे अपने आस पास तो पाएंगे
लगातार छूटती बिखरती जिंदगी से
कुछ पल चुराती लगभग भागती सी
मेरे जैसी ये औसत सुन्दर लड़कियां!

©Rakshit Raj #NationalSimplicityDay
a7fc53e27e40fed50f34991adbeebcf7

Rakshit Raj

Alone  क्या होगा अगर एक सुबह तुम्हे यूँ खबर मिले की 
मैं कही ना जाने वाला एक रात में कही दूर चला गया,
क्या होगा अगर एक सुबह तुम्हे यूँ खबर मिले की
मैं घंटो तक बात करने वाला हमेशा के लिए चुप्पी साध गया,
क्या होगा अगर एक सुबह तुम्हे यूँ खबर मिले की
मैं अपनी दुनिया ही मैं जीने वाला किसी अलग दुनिया में चला गया,
क्या होगा अगर एक सुबह तुम्हे यूँ खबर मिले की
मैं सपनो से प्यार करने वाला एक गहरी और आखिरी नींद में सो गया,
क्या होगा अगर एक सुबह तुम्हे यूँ खबर मिले की
मैं हमेशा अपनी चौड़ में रहने वाला एक पल मे पंचतत्व मे विलीन हो गया, 

क्या होगा अगर एक सुबह तुम्हे यूँ खबर मिले😁???

©Rakshit Raj #alone
a7fc53e27e40fed50f34991adbeebcf7

Rakshit Raj

कहाँ जाऊ किसे सुनाऊ 
अपने दिल का हाल किसे सुनाऊ 
किसे मैं इन दिनों की आप-बीती बताऊ
किसे मैं हर बात बिना किसी डर के बताऊ 
कहाँ जाऊ किसे सुनाऊ 
अपने दिल का हाल किसे सुनाऊ||

अपनी गीली पलके, आखों की नमी किसे दिखाऊ 
कितनी रातों से चैन की नींद नहीं सोया किसे बताऊ 
कहाँ जाऊ किसे सुनाऊ 
अपने दिल का हाल किसे सुनाऊ||

किसे मैं अपना अकेलापन समझाऊ 
किसे मैं अपने दर्द का दर्द बताऊ 
किसे मैं अपनी घुटन समझाऊ 
किसे मैं अपनी बिना पिंजरे वाली कैद दिखाऊ 
कहाँ जाऊ किसे सुनाऊ 
अपने दिल का हाल किसे सुनाऊ|| 

किसे मैं अपने मन का शोर सुनाऊ 
किसे मैं अपनी खुले आसमान में उड़ने की चाह बताऊ 
कहाँ जाऊ किसे सुनाऊ 
अपने दिल का हाल किसे सुनाऊ|| 

कौन है जो शांति से मेरी बात सुन पायेगा 
कौन है जो मेरा हाल थोड़ा भी समझ पायेगा 
कौन है जो मेरा हाल कल बेहतर होगा इसकी उम्मीद आज जगायेगा 
कहाँ जाऊ किसे सुनाऊ 
अपने दिल का हाल किसे सुनाऊ||

©Rakshit Raj #findingyourself
a7fc53e27e40fed50f34991adbeebcf7

Rakshit Raj

संग भाँग पीने वाली नहीं 
लठ मार होली खेलने वाली चाहिए| 🥀
होली की हार्दिक शुभकामनायें

©Rakshit Raj #holi2021
a7fc53e27e40fed50f34991adbeebcf7

Rakshit Raj

उसका जाना भी ज़रूरी था 
आखिर उसने ही तो कहा था 
. 
. 
"You deserve better then Me"

©Rakshit Raj #Happiness
a7fc53e27e40fed50f34991adbeebcf7

Rakshit Raj

वो थी ही नहीं मेरे हाथों की लकीरो में, 
मैंने तो बस कुछ पल के लिए मोहतरमा का हाथ थाम रखा था ❣️❣️

©Rakshit Raj #hands
a7fc53e27e40fed50f34991adbeebcf7

Rakshit Raj

उनका वादा था ज़िन्दगी भर साथ निभाएंगे... 
हम ये पूछना ही भूल गए,
मोहब्बत के साथ या यादों के साथ...

#promise_day

©Rakshit Raj #Happy_promise_day
a7fc53e27e40fed50f34991adbeebcf7

Rakshit Raj

hota hoga ishq jismo se logo ko 
hum toh aaj bhi dil ke hi deewane hai❤️

©Rakshit Raj #dryleaf
a7fc53e27e40fed50f34991adbeebcf7

Rakshit Raj

नहीं चाहती मैं वो वादा तुमसे पिया 
जो कर ना पाए कभी उसे पूरा पिया 
बस इतनी-सी इल्तिज़ा है तुमसे हमदम 
की थाम मेरा हाथ छोड़ ना जाना पिया

संग संग चलना तुम मेरे सदा 
जैसे धरती अम्बर का रिश्ता पिया 
बरसाना तुम अपना प्रेम मुझ पर 
और खिल उठेगा मेरा मन पिया 
नहीं चाहती मैं वो वादा तुमसे पिया 
जो कर ना पाए कभी उसे पूरा पिया 

कभी तन्हा रह जाऊ मैं इस दुनिया की भीड़ में 
तो आकर अपने आगोश में भर लेना पिया
हर पल साथ ना रहो भले तुम मेरे 
बस अपने कुछ लम्हो को मेरे नाम कर जाना पिया 
नहीं चाहती मैं वो वादा तुमसे पिया 
जो कर ना पाए कभी उसे पूरा पिया 

मेरा यह वादा रहेगा तुमसे सदा
जब तक इस जिस्म में है जान पिया 
जब तक टूटे ना साँसो की डोर पिया 
मैं हर पल तेरे साथ रहूंगी पिया..... ||

©Rakshit Raj #lovetaj
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile