Nojoto: Largest Storytelling Platform
vickythakur5267
  • 111Stories
  • 432Followers
  • 1.1KLove
    340Views

Vicky Thakur

kavy path

  • Popular
  • Latest
  • Video
a80f1387ebe94484bd4c39449f73d9c0

Vicky Thakur

तू होकर किसी और की2 
मुझे खुश रहने का ज्ञान ना दे
तू अपने आशिक का ख्याल रख
मेरे ऊपर ध्यान ना दे please like and share

please like and share

a80f1387ebe94484bd4c39449f73d9c0

Vicky Thakur

अक्सर मैने उनको उदास देखा है, जो दिन रात एक कर देता है, खाली थाली को उनके पास देखा है, वक्त का कुछ पता नहीं चलता वो कब निकल जाता है, अपने भी बदल जाते हैं, जब बुरा वक्त आता है #SilentWaves कृपा लाइक जरुर करें

#SilentWaves कृपा लाइक जरुर करें

a80f1387ebe94484bd4c39449f73d9c0

Vicky Thakur

हर कानून में यहां तुमने आकर
एक टांग इटकाई है
चलती थी जो सीधे रस्ता
वो जनता तुमने भटकाई है
सुन नाम मेरा तू याद करले
भारत का ही रहने वाला हूं
है विक्रम सोलंकी नाम मेरा
तुझ कुत्ते से ना डरने बाला हूं
सुन बात मेरी ए सूअर के बच्चे
हिम्मत है तो कर मुकाबला
बस मिलने की ही तो बात है
सब्र हमारा चर्म सीमा पर
जिस दिन पहुंच जाएगा
फिर बाप भी तेरा यहां आकर
जय श्री राम चिलाएगा जय श्री राम

जय श्री राम

a80f1387ebe94484bd4c39449f73d9c0

Vicky Thakur

कोरोना की महामारी से 
निपट रहा है ये जग सारा
घर में बैठे ना जाने कबसे 
चाह कर भी ना आया यारा
जो खड़े हुए है हमारे खातिर
कितना उनको अपनों ने पुकारा
आओ आज हम उनके खातिर
मिलकर सब ये रस्म निभाएं
आओ आज हम दिया जलाए
दूर करे इसका अधियारा
विक्रम सोलंकी
8630895695 भारत माता की जय

भारत माता की जय

a80f1387ebe94484bd4c39449f73d9c0

Vicky Thakur

देश के टुकड़े होने का
जिन्होंने भेम जो दिल में पाला है
गुम नाम अंधेरे के सीवा
उन्हें कुछ नहीं मिलने बाला है
जय हिन्द।।।।
8630895695 please like

please like

a80f1387ebe94484bd4c39449f73d9c0

Vicky Thakur

दोस्ती उनसे करो
जो तुम्हारे बाद भी दोस्ती
वफा से निभाते हैं
लोग तो  नजर घूमते
ही अक्सर भूल जाते हैं please like

please like

a80f1387ebe94484bd4c39449f73d9c0

Vicky Thakur

ना जाने कितने शीस
मा भारती को अर्पण किए हमने
खून से लथपथ धरा हमारी
इतने बलिदान दिए हमने
खड़ा सामने दुश्मन हमारे
सीमा में घुसने ना दिया
लड़े मगर डरे नहीं
बेशक प्राण त्याग दिए हमने
8630895695 जय हिन्द जय भारत

जय हिन्द जय भारत

a80f1387ebe94484bd4c39449f73d9c0

Vicky Thakur

तू देखेगी तरफ हमारी फिर मस्कुरागी
हमपर अपने आगे पीछे फिर चक्कर लगवाएगी
बात करना चाहेंगे तुझसे तू भाब खायेगी
तू भाब खाए ऐसी नोबत ही क्यू आए
हम चाहते ही नहीं मोहब्ब्त हो जाए
अगर हो गई बात फिर मुलाकात होगी
समय होगा बरबाद फिजूल बात होगी
जब हमको भी तुझसे प्यार हो जाएगा
हमारा दिल भी तेरे खुआबो में खो जाएगा
फिर डेली मिलने बुलाएगी
नहीं आने पर नखरे दिखाएगी
तू नखरे दिखाए ऐसी नोबत ही क्यू आए
हम चाहते ही नहीं मोहब्ब्त हो जाए
तेरी बातों में आकर रोज मिलना होगा
तुझसे मिलने के लिए घर झूट बोलना होगा
रोज तेरे पास आने पर घर वालो को शक होगा
घर वाले शक करे हमपर ऐसी नोबत ही क्यू आए हम चाहते ही  नहीं मोहब्ब्त हो जाए
जब रोज तुझसे मिलना होगा
फिर एक रोज तू अपनी डिमांड बताएगी
तेरी डिमांड को पूरा करने के लिए 
हमे अपने सपनों को दफनाना होगा
हम अपने सपनों को दफनाए ऐसी नोबत ही क्यू आए
हम चाहते ही नहीं मोहब्ब्त हो जाए

8630895695 दिल से दिल तक

दिल से दिल तक

a80f1387ebe94484bd4c39449f73d9c0

Vicky Thakur

तड़प ती रही दिल्ली
वो घरो में बैठे रहे 
बहार तक ना आए घरो से
घर यूहीं जलते रहे
कितनी माओ की गोद उजड़ी
कितनी बहनों की कलाई
अरे बस करो जालिमों
और कितना जलाओगे
बरबाद कर दी राजधानी हमारी
अब किया पूरा भारत जलाओगे
दर्द किया होता है
तुम नेता किया जानोगे
उन मा और बहनों की चीखें तुम किया पहचानोगे please like

please like

a80f1387ebe94484bd4c39449f73d9c0

Vicky Thakur

कर मात्र भूमि की रक्षा तुम गीता का  एक शार बनो
है शौर्य वीर अपने सैनिक उनका तुम सम्मान करो
है धरा सलामत जब तक यहां पर इंसानियत जिंदा है
आपस में भिड़ करके ना तुम मा भारती को आघात करो 
है सिंह यहां का हर बालक हर घर में शौर्य पलता है
जो खड़ा सामने दुश्मन है सीने पर चड कर वार करो 
आपस में ना टकराओ मिल झुल कर तुम यार चलो
है देश सभी का ये भारत आपस में सब प्यार करो 8630895695 कुछ लाइन मा भारती के लिए

कुछ लाइन मा भारती के लिए

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile