Nojoto: Largest Storytelling Platform
kshikha5292
  • 74Stories
  • 35Followers
  • 899Love
    6.0KViews

K.Shikha

"ख़ुद से जीतने की ज़िद है,मुझे ख़ुद को ही हराना है, मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की, मेरे अन्दर एक ज़माना है।"

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
a8d8b9a626f612c366de5ebfd4e9af1a

K.Shikha

न हँसना किसी पर क्योंकि
 वक़्त का पहिया घूमता जरूर है
 जो हँसता है दूसरों के ग़म में
 वो ख़ुद भी एक दिन
 क़िस्मत के हाथों होता मजबूर है

©K.Shikha #waqt_waqt_ki_baat_hai
a8d8b9a626f612c366de5ebfd4e9af1a

K.Shikha

जो जब जैसे मिले 
उसे उसी हाल में अपनाओ 
हर काम को ईमानदारी और 
हर रिश्ते को ख़ूबसूरती से निभाओ 
अहम किस बात का 
जब सबको जाना है एक दिन 
अपनी कोशिशों से सबके जीवन में 
एक नई रोशनी, नई ऊर्जा लाओ 
रह जाएंगे केवल तुम्हारे कर्मों के निशान 
इसलिए इस जीवन-धारा में
समय की पतवार के साथ बहते जाओ

©K.Shikha #positive_vibes
a8d8b9a626f612c366de5ebfd4e9af1a

K.Shikha

लोग जो रंग बदलते हैं 
गिरगिट की तरह 
ऐसे लोगों के पीछे 
भागना है फ़िजूल
इसलिए  बदल दीजिये 
अपनी जिंदगी के उसूल
जो आपको न करे याद 
आप भी उसे जाएँ भूल 
Enjoy करें जीवन का हर पल 
रह कर ठंडा ठंडा, cool-cool

©K.Shikha #Mental_Peace
a8d8b9a626f612c366de5ebfd4e9af1a

K.Shikha

ओ "विक्रम" चाँद से कहना 
जा के मेरा संदेशा पहुँचाए 
उसके शहर में 'उसे' भी मेरा हाल सुनाए
कैसे काटी विरह की रातें मैंने
कैसे तन्हा दिन ये बिताए
उसके बिना सब फीका-फीका 
ये मदमाता सावन  और 
चाँद की चाँदनी भी न सुहाए

©K.Shikha #pyar_ka_sandesha
a8d8b9a626f612c366de5ebfd4e9af1a

K.Shikha

ख़ुद से जब प्यार करने लगोगे  
दुनिया की नजरों में खटकने लगोगे
शीशे की तरह जल के ख़ुद को पिघलने न देना 
तभी तो कुंदन की तरह चमकने लगोगे

©K.Shikha #self_love
a8d8b9a626f612c366de5ebfd4e9af1a

K.Shikha

ओ चन्द्रयान 
तुमने हमारा मान बढ़ाया 
अब तो चाँद पर भी तिरंगे का रंग है छाया 
जो समझते हैं हमें केवल 
भूखों, नंगों, मदारियों का देश
उन्हें हमारी बुद्धिमत्ता व
अद्भुत कार्यक्षमता से परिचित कराया
तुम्हारी वजह से ही तो 
हमारे जीवन में ये गौरवपूर्ण ऐतिहासिक क्षण है आया 
"समृद्ध भारत के लिए पंच प्राण" में से एक 
"विकसित भारत के विराट संकल्प" को
इसरो के वैज्ञानिकों ने 
अपने अथक प्रयासों से पूरा कर दिखाया
❤️✍️

©K.Shikha #chandrayaan3
a8d8b9a626f612c366de5ebfd4e9af1a

K.Shikha

सोचते रहते हैं अक्सर 
हम रात की तन्हाई में 
क्यों तेरा ही ज़िक्र होता है 
मेरी हर रुबाई में

©K.Shikha #Ek_dil_hazar_afsane
a8d8b9a626f612c366de5ebfd4e9af1a

K.Shikha

दिया है ईश्वर ने जो ये सुंदर सा जीवन 
इसको सोच-विचार में व्यर्थ मत गँवाओ 
छोड़ दो ख़ुद को उस सर्वशक्तिमान के भरोसे
उसकी सत्ता पर प्रश्न चिह्न मत लगाओ 
लग जाएगी किनारे ख़ुद ही जीवन की नैया 
समय की धारा के साथ बहते जाओ 
क्योंकि गीता में भी तो कहा गया है कि
कर्म करो और फल पाओ

©K.Shikha
  #blessedlife
a8d8b9a626f612c366de5ebfd4e9af1a

K.Shikha

छोटी-छोटी आँखों में 
कुछ ख़्वाब सुनहरे सजते है 
थोड़ी उम्मीदें और बहुत से अरमान पलते हैं 
पर धीरे-धीरे गुज़रता है समय 
होता है हकीक़त से सामना 
एक-एक कर के टूटते हैं ख़्वाब
और उन ख़्वाबों के किरचें 
आँखों में  नहीं दिल में चुभते हैं।

©K.Shikha
  #Safar_zindagi_ka
a8d8b9a626f612c366de5ebfd4e9af1a

K.Shikha

"अंदर- बाहर तन्हाई है, 
इक बेचैनी-सी छाई है, 
मेरे मन के अम्बर पर बादल बन के 
तेरी यादें फ़िर आई हैं ।"    
😒😒

©K.Shikha
  #yaadon_ka_safar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile