Nojoto: Largest Storytelling Platform
pankajkumar4716
  • 38Stories
  • 31Followers
  • 314Love
    388Views

Pankaj Kumar

  • Popular
  • Latest
  • Video
a966abc4156a2c6535fcfa7c8b48d419

Pankaj Kumar

मुझसे भी रहा नहीं गया
Cricket King 👑 is Back 🔙
VK the cricket Man

©Pankaj Kumar
a966abc4156a2c6535fcfa7c8b48d419

Pankaj Kumar

कृष्णा जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

©Pankaj Kumar #janmaashtami
a966abc4156a2c6535fcfa7c8b48d419

Pankaj Kumar

मुझे लगता है वर्तमान में हर विवाहित
 व्यक्ति अपनी नई नवेली दुल्हन से
 शुरूआत मे यही चाहता है, और
 यही कहता होगा कि  
"तुम मेरे परिवार को खुश रखो,मै तुम्हे खुश रखुंगा" 
बाद मे यह सब कुछ उल्टा पुल्टा हो जाता है!

©Pankaj Kumar Always Care your parents

#shaadi

Always Care your parents #shaadi #विचार

a966abc4156a2c6535fcfa7c8b48d419

Pankaj Kumar

सबसे बड़ा झूठ यह है, अगर कोई व्यक्ति कहता है कि मुझे प्रसिद्धि नही चाहिए वो झूठ बोलता है क्योंकि आजकल हर व्यक्ति अपने मनचाहे क्षेत्र में मशहूर होना चाहता है और इसके लिए दो काम करना पड़ता है -
                 पढ़ने लायक कुछ ऐसा लिख दो, या
                  लिखने लायक कुछ ऐसा कर दो,,  
अगर इन दोनो मे से अगर कोई व्यक्ति करता है तो उसे उस रास्ते में डर से मुलाकात या सामना होता है वो डर इतना उस व्यक्ति पर हाबी होता है या होने लगता है कि वह भुल जाता है कि सफल होने के बाद क्या मिलेगा बल्कि वह यह सोचता है कि असफल हो गया तो क्या क्या सुनने और देखने को मिलेगा इसलिए कोई व्यक्ति करना तो दूर सोचने से भी डरता है, लेकिन अगर उसे करना है तो उसे इन चार लाइन पढ़ने की जरूरत है -
                   तालिम दी नही जाती परिंदों को उड़ जाने की,
                   वो खुद ही तय करते है मंजिल आसमानों की,,
                    जिनमें होता है कुछ कर जाने का हौसला,
                   उन्हें फिक्र नही होती जमी पर गिर जाने की,,

अगर व्यक्ति कुछ करना चाहता है तो उसे यह सोचने की जरूरत नहीं है कि मैं असफल हो गया तो, फेल हो गया तो,
कही ऐसा न हो की    "न घर का रहा ना घाट का रहा"
फिर क्या होगा मेरा,
                            और डर 
एक ऐसा दानव का नाम है कि उसे सही समय पर न रोका गया तो वह सफल होने की सारी सम्भावनाये को रोक देता है,
          डर क्या है ? (WHAT IS FEAR)...
डर एक ऐसा झूठ है जो हमे सच जैसा लगता है असल में डर का वाजुद होता ही नहीं है वह तो हमारे (दिमाग) द्वारा बनाया गया एक ऐसा झूठ होता है जो हमे सच जैसा लगता है असल में कुछ कर जाने वाले के लिए ये REAL मे होता ही नहीं है,
       हमारे दिमाग में जितने भी डर होते है वह कही न कही से आये होते है अधिकतर डर हमारे घर और समाज से मिला होता है यह मत करो, वह मत करो  तुम नही कर पाओगे इत्यादि यह बहुत सी बातें हमें बचपन में सिखाई जाती है जिससे की हमारे अंदर में डर बैठने लगता है, ऐसा वास्तव मे नही होता !!        "कुछ करने वाले के लिए"

                             पंकज कुमार

©Pankaj Kumar प्रसिद्धि और डर का तथ्य

#ValentinesDay

प्रसिद्धि और डर का तथ्य #ValentinesDay #विचार

a966abc4156a2c6535fcfa7c8b48d419

Pankaj Kumar

कभी कभार इंसान को इतनी जिम्मेदारी मिल जाता है या 
दे दिया जाता है कि उसे जिम्मेदारी बहुत भारी लगने लगती है 
तो वह इससे उबरने के लिए शराब का सहारा ले लेता है
 लेकिन वह भुल की शराब दो चार घंटे तक ही 
अपना काम करता है और चला जाता है
 लेकिन जो जिम्मेदारी उसे मिला या दिया गया है 
वो दो चार घंटे का नही है वो तो उम्र भर का है 
शराब का अपना काम करके चले जाने बाद जिम्मेदारी
 हाबी होने लगती है ।

जिम्मेदारी

 दो ही शर्तो में छुट पाता है जाता है - या तो 
1- वो मानसिक बीमार हो जाता
2- या इस दुनिया को अलविदा कह जाता

©Pankaj Kumar जीवन में जिम्मेदारी का हाबी होना ।।

#LostInSky

जीवन में जिम्मेदारी का हाबी होना ।। #LostInSky #विचार

a966abc4156a2c6535fcfa7c8b48d419

Pankaj Kumar

दुनिया सिर्फ नतीजों का इनाम देती है, कोशिशों का नहीं !!

©Pankaj Kumar #AloneInCity
a966abc4156a2c6535fcfa7c8b48d419

Pankaj Kumar

भगवान् से यह विनती है
 की उस माँ बाप को सदा स्वस्थ रखे 
,जिनके बेटे को बहू ले जा रही 
एवं बेटियों को दामाद ले जा रहे है !! 🙏

©Pankaj Kumar everybody loves your parents

everybody loves your parents #समाज

a966abc4156a2c6535fcfa7c8b48d419

Pankaj Kumar

एक लड़की और एक लड़के का घर से भाग जाना
 वह गलती माँ बाप को इतना प्रभवित करती है,
 जितना की उसके कोई और गलती प्रभवित नहीं की होती है,
 माँ बाप को यह बात सोचने पर मजबूर कर देती है 
की आखिर क्या कमी रह गई थी हमारे प्यार और संस्कार
 में, उसको एक बार भी हम लोगो का ख्याल नहीं आया होगा
 माँ बाप को यह सवाल उनके दिल और  दिमाग में सुनाई
 पड़ने लगते है दुनिया में सबका साइड इफ़ेक्ट है 
लेकिन माँ बाप ही वह है जिनका कोई साइड इफ़ेक्ट है!
🙏🙏🙏

©Pankaj Kumar l Love'my parent

#bonding

l Love'my parent #bonding #समाज

a966abc4156a2c6535fcfa7c8b48d419

Pankaj Kumar

स्वर कोकिला, 'भारत रत्न' आदरणीया लता मंगेशकर जी
 का निधन अत्यंत दुःखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है।

महादेव से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने
 श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके 
असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।

ॐ शांति!

©Pankaj Kumar Rest in Peace Lata Ji

#LataMangeshkar
a966abc4156a2c6535fcfa7c8b48d419

Pankaj Kumar

Love Stories Are Good

 Only When You Are Rich,

क्योंकि जब जिम्मेदारी बढ़ती है,

तो मोहब्बत बोझ बनने लगती है,,

©Pankaj Kumar #Love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile