Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser4148085576
  • 153Stories
  • 475Followers
  • 1.9KLove
    2.3KViews

दिव्यश्वेत

जिसे गले से लगाकर धड़कन नाचने लगे आओ उसके दिल में घर बनाते हैं....

  • Popular
  • Latest
  • Video
a9f32d8e98d50f60da0258d1ebe51c4e

दिव्यश्वेत

my poetry

#calm
a9f32d8e98d50f60da0258d1ebe51c4e

दिव्यश्वेत

माथे की बिंदी  हिंदी की बिंदी को माथे पर सजाया है 

और इसी बिंदी ने पूरा हिंदुस्तान महकाया है #nojotohindi
a9f32d8e98d50f60da0258d1ebe51c4e

दिव्यश्वेत

किसी किसी स्थिति में ठीक लगता है अल्पविराम,
 क्यों लगाते हो लड़की के ख्वाबों  पर पूर्णविराम। #nojotohindi
a9f32d8e98d50f60da0258d1ebe51c4e

दिव्यश्वेत

ज़िंदगी में एक नुस्खा ,यह भी आजमाना

 जब  गम सताए ,ज्यादा मुस्कराना😊 #nojotohindi
a9f32d8e98d50f60da0258d1ebe51c4e

दिव्यश्वेत

चाहिए थे मुझे कुछ काले मोती 
गुजर रही थी जहा से 
मैंने देखा ,छोटी सी लड़की 
फुटपाथ पर बेच रही थी रंग-बिरंगे मोती
 मैं बोली बिटिया दे दो मुझे कुछ काले मोती 
गुस्से से बोली वह,
जाओ नहीं बेचती मैं काले मोती
 मैंने उसके सिर पर हाथ रखकर पूछा
 क्यों नहीं बेचती हो तुम काले मोती 
बोली एक दिन मेरे पापा रात में पीकर आए थे 
वैसे तो रोज पीते थे ,
पर उस दिन कुछ ज्यादा पी कर आए थे 
माँ ने तो बस इतना ही बोला था 
इतना क्यों पीते हो बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा
 खींच लिया था उन्होंने मांँ का मंगलसूत्र
 बिखर गए थे सारे काले मोती 
मेरी सहमी आंखों ने देखा यह भयानक नजारा।
दूजे दिन मेरे पिता ने दूजा ब्याह रचा  डाला।
 दूसरी औरत के गले में थे अब काले मोती।
छोड़ आई मैं अपना घर अपना गांव 
अब बेचती हूंँ, रंग-बिरंगे मोती 
पर नहीं बेचूंगी कभी काले मोती
  मैंने गुड़िया से खरीद लिये सारे मोती 
उसके लबों पर हल्की सी मुस्कान आई थी 
पर  उस रात  मुझे नींद नहीं आई थी। चाहिए थे मुझे कुछ काले मोती 
गुजर रही थी जहा से 
मैंने देखा ,छोटी सी लड़की 
फुटपाथ पर बेच रही थी रंग-बिरंगे मोती
 मैं बोली बिटिया दे दो मुझे कुछ काले मोती 
गुस्से से बोली वह,
जाओ नहीं बेचती मैं काले मोती
 मैंने उसके सिर पर हाथ रखकर पूछा

चाहिए थे मुझे कुछ काले मोती गुजर रही थी जहा से मैंने देखा ,छोटी सी लड़की फुटपाथ पर बेच रही थी रंग-बिरंगे मोती मैं बोली बिटिया दे दो मुझे कुछ काले मोती गुस्से से बोली वह, जाओ नहीं बेचती मैं काले मोती मैंने उसके सिर पर हाथ रखकर पूछा #nojotohindi #kalemoti

a9f32d8e98d50f60da0258d1ebe51c4e

दिव्यश्वेत

हिंदुस्तानी हूंँ हर त्यौहार मनाती हूंँ
 भेदभाव की अग्नि में न‌ जलकर
 क्रिसमस पर मोमबत्ती जलाती हूंँ
 मैरी क्रिसमस

a9f32d8e98d50f60da0258d1ebe51c4e

दिव्यश्वेत

किसी ने पूछा तुम्हें लिखने से मिलता क्या है

 मैंने  मुस्कुराकर कहा ज़िंदगी मिल जाती है #nojotihindi
a9f32d8e98d50f60da0258d1ebe51c4e

दिव्यश्वेत

बंगला हुआ तो क्या हुआ ,पैसे गाड़ी से भरपूर
❤️ दिल में इज्जत नहीं ,इंसानियत लागे अति दूर #nojotohindi
a9f32d8e98d50f60da0258d1ebe51c4e

दिव्यश्वेत

नित नए ख्वाबों की गहराई चाहिए
ठिठुरती हुई जिंदगी को रजाई चाहिए #nojotohindi
a9f32d8e98d50f60da0258d1ebe51c4e

दिव्यश्वेत

फकीर हूंँ साहब 
फ़क़त मुस्कुराती रहती हूंँ #nojotohindi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile