Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser8956931839
  • 17Stories
  • 29Followers
  • 58Love
    0Views

मनीष अवस्थी एडवोकेट

  • Popular
  • Latest
  • Video
ab1456028cc29a5377cea461518ce48f

मनीष अवस्थी एडवोकेट

धूल चश्मे पे जमती है तो मिट जाती है,
गर आंखों पे जम जाये तो क्या कीजे।।

ab1456028cc29a5377cea461518ce48f

मनीष अवस्थी एडवोकेट

मुझे झूठ से नफरत है इस कदर "सरस",
और वो झूठ पर झूठ बोलते चले गए।।

ab1456028cc29a5377cea461518ce48f

मनीष अवस्थी एडवोकेट

खूदकुशी करने को आमादा थी नाकामी मेरी...
फिर मुझे दीवार पर चढ़ती हुई ये चींटी मिल गई।।
और क्या कहूं अपने बारे में ऐ जिन्दगी...
 ठहरी हुई है...
मुझे कहां मेरी मंजिल मिल गई।।
अब तो यूं ही बावस्ता हूं मैं खुद की फ़िक्र में...
न दो जून का ठिकाना है और न मंजिलों का पता।।
बस यूं ही शौक से जीने का शौक रखता हूं....
अब क्या पता कौन सा झोंका आए...
 और जो बचा खुचा है जिंदगी में "सरस"...
न जाने कौन से मोड़ पर लुटता चला जाए....
न जाने कौन से मोड़ पर लुटता चला जाए....!!

ab1456028cc29a5377cea461518ce48f

मनीष अवस्थी एडवोकेट

आती नहीं हैं उड़ती पतंगों सी चालाकियां मुझको।
गले मिलकर गला काटूं, 
वो मांझा नहीं हूँ मैं।।

ab1456028cc29a5377cea461518ce48f

मनीष अवस्थी एडवोकेट

अब नहीं बोलोगे..
सेकुलरिज्म का जहर नहीं तुम घोलोगे..
अलीगढ़ में मासूम की अस्मत पर प्रहार को तुम भला क्यों डोलोगे..
अब मर गई तुम्हारी अयारी...
अब दिख रही तुम्हारी मक्कारी...
दिल्ली में अफवाहों पर तुम सरकारी बसों को फूंकोगे...
मगर अफसोस मुझे बस इतना है तुम अलीगढ़ पर कुछ नहीं बोलोगे।। ये कैसा सेकुलरिज्म का मुखोटा है!

ये कैसा सेकुलरिज्म का मुखोटा है!

ab1456028cc29a5377cea461518ce48f

मनीष अवस्थी एडवोकेट

ये जो भाई बहन का प्यार होता है न सहाब वो किसी तोहफे का महोताज नहीं होता,
उसे तो बस एक दूसरे की खुशी और अपनेपन की जरूरत होती है।। #अटूट_बंधन
ab1456028cc29a5377cea461518ce48f

मनीष अवस्थी एडवोकेट

तपती धरती तवे सी, सब गर्मी से बेहाल। सूख रहे जलस्रोत हैं, आगे कौन हवाल। 
वर्षा का क्रम बिगड़ रहा, मौसम है बेईमान।
और काटो वृक्ष तब होगा यही हाल।।

ab1456028cc29a5377cea461518ce48f

मनीष अवस्थी एडवोकेट

हमें ख़ुशी थी कि चराग एक रोशन हुआ,
ये तो गौर ही न कर सके हम कि उसे अंधेरों से मोहब्बत थी!

ab1456028cc29a5377cea461518ce48f

मनीष अवस्थी एडवोकेट

मेरी खामोशियां मेरी गुस्ताखी नहीं है सहाब,
तुमसे कितनी मोहब्बत है बस ये बयां नहीं कर सकते।। #हाले_दिल
ab1456028cc29a5377cea461518ce48f

मनीष अवस्थी एडवोकेट

यहां का हाल न पूछो कई बेहाल बैठे हैं,
कई खुशहाल बैठे हैं कई कंगाल बैठे हैं।। #असमानता
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile