Nojoto: Largest Storytelling Platform
hardikmahajan8946
  • 151Stories
  • 7.6KFollowers
  • 1.5LacLove
    34.5LacViews

@_hardik Mahajan

हमारे जीवन की पहली शिक्षा हमारे माता-पिता से शुरू होती है, जिससे हमें सबसे पहले अच्छे संस्कार मिलते हैं, उसके बाद हमारी शिक्षा का दूसरा चरण शिक्षा के मंदिर में हमें शिक्षित करने वाले शिक्षक होते हैं। किताब लिंक https://amzn.in/d/00GafT8u #svayanyugauthor #svayanyugbooks #svayanyugpublication #authorscommunity #Birthday #hindi #author #wishes #birthanniversary #hindibook #booklove #bestread #hindilines #hindisahitya #hindipublishersofindia #hindiquotes #quotesaboutlife

  • Popular
  • Latest
  • Video
ab72f5cbe8d019d8c4f7c41b30dee505

@_hardik Mahajan

कॉमेडी 😁😁
कल दिन में एक नए नंबर से कॉल आई 😉
फोन उठाया और कहा:- जी, कहिए
दूसरी तरफ से कोई औरत थी,बोली:- जी के बच्चे, 
सुबह नाश्ते किए बगैर क्यों चले गए ऑफिस❓ 😎
कितनी बार कहा रात की लड़ाई को सुबह भूल
जाया करो लेकिन तुम्हें समझ नहीं आती😎
आज तुम आओ तो घर.....ठीक से तुम्हारी तबीयत
साफ करती हूं,अगर तुम्हारे बच्चों का ख्याल 
 तो तुम्हें कब की दुर दफा कर चुकी होती😎
वह औरत अनाप-शनाप बोले जा रही थी और मैं,
हक्का बक्का सोच रहा था कि यह कौन मासूम
औरत है❓जो मुझे अपना पति समझ कर मेरी क्लास ले रही है🥱
इधर तो मंगनी का भी दूर दूर तक कोई सीन नजर नजर नहीं आता.... 😀
वोह जरा रुकी तो मैंने कहा:- श्रीमती जी,आपने शायद
गलत नंबर पर क्लास ले ली है लेकिन मैं आपका बहुत
आभारी हूं🙏 दो मिनट ही सही लेकिन मुझे 
शादीशुदा वाली फीलिंग आ गई आपकी कलास से😀
वो बोली:-
मैं भी कोई शादी शुदा नहीं हूं😀बस अभी ही मेरी शादी तय हुई है तो मेरी भाभी ने कहा की तू कोई भी नम्बर डायल कर दिया कर और उधर से मर्द की
आवाज सुनकर क्लास ले लिया कर😀
प्रेक्टिस भी बनी रहेगी और दिल को तसल्ली सी हो जायेगी😀😀😀

©@_hardik Mahajan विषय -  नजर 
विधा -  कॉमेडी 
दिनांक -  15_09_2024

स्वचरित रचना 

कल दिन में एक नए नंबर से कॉल आई 😉
फोन उठाया और कहा:- जी, कहिए
दूसरी तरफ से कोई औरत थी,बोली:- जी के बच्चे, 
सुबह नाश्ते किए बगैर क्यों चले गए ऑफिस❓ 😎
कितनी बार कहा रात की लड़ाई को सुबह भूल
जाया करो लेकिन तुम्हें समझ नहीं आती😎
आज तुम आओ तो घर.....ठीक से तुम्हारी तबीयत
साफ करती हूं,अगर तुम्हारे बच्चों का ख्याल  तो तुम्हें कब की दुर दफा कर चुकी होती😎
वह औरत अनाप-शनाप बोले जा रही थी और मैं,
हक्का बक्का सोच रहा था कि यह कौन मासूम
औरत है❓जो मुझे अपना पति समझ कर मेरी क्लास ले रही है🥱
इधर तो मंगनी का भी दूर दूर तक कोई सीन नजर नजर नहीं आता.... 😀
वोह जरा रुकी तो मैंने कहा:- श्रीमती जी,आपने शायद
गलत नंबर पर क्लास ले ली है लेकिन मैं आपका बहुत
आभारी हूं🙏 दो मिनट ही सही लेकिन मुझे 
शादीशुदा वाली फीलिंग आ गई आपकी कलास से😀
वो बोली:-
मैं भी कोई शादी शुदा नहीं हूं😀बस अभी ही मेरी शादी तय हुई है तो मेरी भाभी ने कहा की तू कोई भी नम्बर डायल कर दिया कर और उधर से मर्द की
आवाज सुनकर क्लास ले लिया कर😀
प्रेक्टिस भी बनी रहेगी और दिल को तसल्ली सी हो जायेगी😀😀😀
   
✍️✍️हार्दिक महाजन

विषय - नजर विधा - कॉमेडी दिनांक - 15_09_2024 स्वचरित रचना कल दिन में एक नए नंबर से कॉल आई 😉 फोन उठाया और कहा:- जी, कहिए दूसरी तरफ से कोई औरत थी,बोली:- जी के बच्चे, सुबह नाश्ते किए बगैर क्यों चले गए ऑफिस❓ 😎 कितनी बार कहा रात की लड़ाई को सुबह भूल जाया करो लेकिन तुम्हें समझ नहीं आती😎 आज तुम आओ तो घर.....ठीक से तुम्हारी तबीयत साफ करती हूं,अगर तुम्हारे बच्चों का ख्याल तो तुम्हें कब की दुर दफा कर चुकी होती😎 वह औरत अनाप-शनाप बोले जा रही थी और मैं, हक्का बक्का सोच रहा था कि यह कौन मासूम औरत है❓जो मुझे अपना पति समझ कर मेरी क्लास ले रही है🥱 इधर तो मंगनी का भी दूर दूर तक कोई सीन नजर नजर नहीं आता.... 😀 वोह जरा रुकी तो मैंने कहा:- श्रीमती जी,आपने शायद गलत नंबर पर क्लास ले ली है लेकिन मैं आपका बहुत आभारी हूं🙏 दो मिनट ही सही लेकिन मुझे शादीशुदा वाली फीलिंग आ गई आपकी कलास से😀 वो बोली:- मैं भी कोई शादी शुदा नहीं हूं😀बस अभी ही मेरी शादी तय हुई है तो मेरी भाभी ने कहा की तू कोई भी नम्बर डायल कर दिया कर और उधर से मर्द की आवाज सुनकर क्लास ले लिया कर😀 प्रेक्टिस भी बनी रहेगी और दिल को तसल्ली सी हो जायेगी😀😀😀 ✍️✍️हार्दिक महाजन #Comedy

ab72f5cbe8d019d8c4f7c41b30dee505

@_hardik Mahajan

White एक छोटा शब्द है... पढ़ें तो सेकंड लगेगा,सोचें तो मिनट लगेगा,समझें तो दिन लगेगा,और साबित करने में पूरी ज़िन्दगी लगेगी वो है विश्वास इसलिए कभी इसे टूटने मत दीजिए!

©@_hardik Mahajan #engineers_day
ab72f5cbe8d019d8c4f7c41b30dee505

@_hardik Mahajan

ab72f5cbe8d019d8c4f7c41b30dee505

@_hardik Mahajan

White तेरे माथे की बिंदी मुझे हिंदी सी लगती है।
 जिसमें तू बसी है या तू मुझ में बसी है 
ऐसी तू लगती है।
मेरी हर धड़कन में हिंदी मेरी सांसो में हिंदी
कहां नहीं हिंदी सारे संसार में हिंदी,
हिंदी बिना हिंदुस्तान में काम नहीं चलता 
किसी का भी।
यह हमारी मातृभाषा है जैसे कोई आसमान
 में चमकता सितारा है।
ऐसी हमारी हिंदी जन-जन के मुंह पर 
और कोई भाषा नहीं कहीं पर।
इसीलिए कहते हैं सब हिंदी हमारी जान है 
हिंदी हमारी शान है हिंदी नहीं तो हम कहां 
यही हमारे देश की पहचान है।

#स्वचरित 
#हार्दिक_की_क़लम 😊

©@_hardik Mahajan #hindi_diwas
ab72f5cbe8d019d8c4f7c41b30dee505

@_hardik Mahajan

ab72f5cbe8d019d8c4f7c41b30dee505

@_hardik Mahajan

ab72f5cbe8d019d8c4f7c41b30dee505

@_hardik Mahajan

#मिठास

मिठास जब तेरे लबों की मिलने लगी ,
तेरे हाथों की बनाई हुई फीकी चाय भी
मीठी लगने लगी,
मेरी टपरी की चाय के भाव बढ़ गए,
जब तेरे लबों को मेरी चाय की प्याली 
छुने लगी,
अक्सर तेरे ख्यालों में खोते-खोते चाय 
बिन पिए ही मीठी लगने लगी,
यह तेरे साथ का असर था या कुछ और,
नशेमन पर बिजलियाँ जैसे गिरने लगी,
मिठास इतनी बड़ गई मेरे ख़्यालों में,
हर कड़वी चीज भी मीठी लगने लगी,
मिठास जब तेरे लबों की मिलने लगी,
तेरे हाथों की बनाई हर चीज़ अच्छी 
लगने लगी,
अब तो तेरे बिना और चाय के प्याले 
दिल लगता नहीं,
तेरी याद हर पल हर घड़ी सताने लगी,
ऊपर से यह बारिश का मौसम आहा और 
अदरक की मिठास,
मेरे कानों में आकर कूट -कूट
 के कहने लगी,
अब तो उठ जाना माहिया देख
 तेरी चाय ठंडी  होने लगी,

-हार्दिक महाजन

©@_hardik Mahajan #teatime
ab72f5cbe8d019d8c4f7c41b30dee505

@_hardik Mahajan

ab72f5cbe8d019d8c4f7c41b30dee505

@_hardik Mahajan

ab72f5cbe8d019d8c4f7c41b30dee505

@_hardik Mahajan

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile