Nojoto: Largest Storytelling Platform
kirbadh6516
  • 74Stories
  • 23Followers
  • 923Love
    13.5KViews

Kirbadh

मिट्टी का तन, मस्ती का मन क्षण -भर जीवन मेरा परिचय

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ab775bba87ea218090208f6b3e6fc224

Kirbadh

Village Life मन के पट्ट पर
एक चित्र बना है
पहाड़ों के बीच
एक गांव बसा है
गुजरती है जिससे
एक छोटी सी नदी
चहचहाते परिंदों से
चहकती है वादी
ठंडी हवा के
हौले से झोंके
हमको बरबस
यहीं रोकें
और हम यही सोचें
बैठे हुए नाव में
की बीत जाए यह जीवन
ऐसे ही किसी गांव में

©Kirbadh
  #villagelife
ab775bba87ea218090208f6b3e6fc224

Kirbadh

White आतिशी शहर में, बारूदी हैं गलियां
दरीचों से इसकी, बरसती हैं गोलियां

हर ज़र्रा जिसका, है धुआं-धुआं सा
घरों से आती हैं, तो बस सिसकियां

जमीन लहूलुहान, है सुर्ख़ आसमान
हवा के हर झोंके में, चीख रही शैतानियां

लाशों की ढ़ेर पर, गिद्ध नोश फरमा रहे 
दहल रही वो फिज़ा, थी गूंजती जहाॅं किलकारियां

सड़े गुरूर की कैसी, नशीली दुर्गंध है फैली
इंसानियत की कब्र पर, थिरक रही हैवानियां

©Kirbadh #war #crime #hate #crusade
ab775bba87ea218090208f6b3e6fc224

Kirbadh

White आतिशी शहर में, बारूदी हैं गलियां
दरीचों से इसकी, बरसती हैं गोलियां

हर ज़र्रा जिसका, है धुआं-धुआं सा
घरों से आती हैं , तो बस सिसकियां

जमीं लहुलुहान, है सुर्ख आसमान
हवा के हर झोंके में, चीख रही शैतानियां

सड़े गुरूर की कैसी, नशीली दुर्गंध है फैली
इंसानियत की कब्र पर, थिरक रही हैवानियां

©Kirbadh
  #war #crime #hate
ab775bba87ea218090208f6b3e6fc224

Kirbadh

White धरा पर हो गई हैं सांझ
चाॅंद आ गया फ़लक़ पर
परवाने हो रहे हैं बेताब
समा के दीदार को झलक भर
इक बार जो देखा उसने
अपनी कातिल निगाहों से
निकल ही आई 
मेरी जान हलक पर

©Kirbadh
  #rajdhani_night
ab775bba87ea218090208f6b3e6fc224

Kirbadh

    आ गए बादल 
छा गए बादल
उमड़-घुमड़ कर
छितरा गए बादल
  गिरी नहीं इक 
बूंद भी जल की
बस मन को
भरमा गए बादल

©Kirbadh
  #बेरहम_बादल
ab775bba87ea218090208f6b3e6fc224

Kirbadh

Black गर्मी से बेहाल हुआ है ए मन
पसीने से दलदल हुआ है ए तन
लू चल रही सनन-सनन
पारा पहुंच गया पचपन 
चला दो पंखा की गर्मी तो जाए
पिला दो पानी की ठंडक तो आए
मिट्टी के घर की वो लीपी कोठरी
अबकी याद बहुत है आए
जिसके भीतर दुपहरी में
लगती थी नहीं तपन
कुछ ऐसा ही करो जतन
मिल जाए फिर से अहले सुखन

©Kirbadh #Morning #summer #heatwave
ab775bba87ea218090208f6b3e6fc224

Kirbadh

White लोकतंत्र यह देश हमारा
जनता की सरकार है
करना सब अपने मत का दान
अबकी यही गुहार है

है गुहार यही अबकी
सोच समझ कर करना वोट 
बांटे जो जाति धर्म में
उसपर करना निश्चित ही चोट

बहुत हो गई जुमलेबाजी
अबकी कुछ काम करो
जनता के जनादेश का
तनिक जरा सम्मान करो

इस चुनाव के पावन पर्व में
आओ यह ऐलान करें
लोकतंत्र की खातिर हम सब
भर भर के मतदान करें

©Kirbadh
  #election_2024
ab775bba87ea218090208f6b3e6fc224

Kirbadh

यूँ ही तकते रहो 
झरोखों से झंकते रहो 
शायद कभी सुध हो जाय 
उन्हें तुम्हारी
तब तलक़ तन्हाई-ए-इश्क़ में
तिल तिल कर मरते रहो

©Kirbadh
  #khoj
ab775bba87ea218090208f6b3e6fc224

Kirbadh

hanuman jayanti 2024 ओ केशरी के लाल अंजना-नंदन
है पवन-पुत्र तुम्हारा अभिनंदन

अष्ट सिद्धियां अर्जित तुमको
तुम नव निधियों के स्वामी हो
राम दूत तुम चतुर बड़े
तुम अंतर्यामी हो
करते हैं सब लोग जहां में
तुम्हारे चरणों का पूजन-वंदन
है पवन-पुत्र तुम्हारा अभिनंदन

रघुनंदन के प्यारे हो तुम
सीता मईया के दुलारे
करे भजन जो प्रभु श्रीराम का
हरते हो तुम उसके दुःख सारे
है आज तुम्हारी पावन जयंती
हर्षित हैं सब भक्त जन
स्वीकार करो हे कपीश्वर
हमारा यह सत सत नमन
है पवन-पुत्र तुम्हारा अभिनंदन

©Kirbadh
  #hanumanjayanti24
ab775bba87ea218090208f6b3e6fc224

Kirbadh

kuch to kaho

©Kirbadh
  #Kuch_To_Kaho
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile