Nojoto: Largest Storytelling Platform
rakeshverma6932
  • 488Stories
  • 1.0KFollowers
  • 5.7KLove
    9.6LacViews

Raaj _The Secret

मेरे महबूब का घर है वहीँ पर देखा, कल रात मैंने एक चाँद ज़मी पर देखा, यूँ तो मुरीद उनके और भी है ज़माने में चलता है ज़ोर उनका मुझी पर देखा, कुछ तो है उनमे जो क़ाबिल ए तारीफ़ है, दिल जा कर ठहरता है उन्ही पर देखा..!!

www.instagram.com//anmolthe_legend

  • Popular
  • Latest
  • Video
abbd1439753d0da168da69c9f00f26c3

Raaj _The Secret

यादगार होते हैं
बारिश और
मुहब्बत
एक में बदन भीगता है
और एक में आंखें

©Raaj _The Secret
abbd1439753d0da168da69c9f00f26c3

Raaj _The Secret

जिस्म की इबादत की और 
एक शख्स को खुदा किया
एक दिन उसी शख्स ने हमें फिर युदा किया

©Raaj _The Secret
abbd1439753d0da168da69c9f00f26c3

Raaj _The Secret

मेरी शायरी

©Raaj _The Secret
abbd1439753d0da168da69c9f00f26c3

Raaj _The Secret

abbd1439753d0da168da69c9f00f26c3

Raaj _The Secret

White बह कहती है प्यार और जंग में सब कुछ जायज है,
मैने तुझे प्यार किया फिर यह कैसे नाजायज है ।।

©Raaj _The Secret #sad_quotes
abbd1439753d0da168da69c9f00f26c3

Raaj _The Secret

मेरी शायरी.....

©Raaj _The Secret
abbd1439753d0da168da69c9f00f26c3

Raaj _The Secret

White एहमियत अपनी उन आंखों से पूछो,
यो तुझे पाने से ज्यादा तुझे खोने से डरती हैं ।।

©Raaj _The Secret
  #sad_shayari
abbd1439753d0da168da69c9f00f26c3

Raaj _The Secret

दुआ है तेरी मुहब्बत के सिवा कोई दूसरा ना मिले
ज़िन्दगी में तू मिले या फिर ज़िन्दगी ना मिले ...

©Raaj _The Secret
abbd1439753d0da168da69c9f00f26c3

Raaj _The Secret

White कैसे बताऊं मैं तुम्हें मेरे लिए तुम कौन हो कैसे बताऊं
कैसे बताऊं मैं तुम धड़कनों का गीत हो जीवन का तुम संगीत हो

तुम ज़िंदगी तुम बंदगी तुम रोशनी तुम ताज़गी
तुम हर खुशी तुम प्यार हो तुम प्रीत हो मनमीत हो
आँखों में तुम यादों में तुम साँसों में तुम आहों में तुम
नींदों में तुम ख्वाबों में तुम
तुम हो मेरी हर बात में तुम हो मेरे दिन रात में
तुम सुबह में तुम शाम में तुम सोच में तुम काम में
मेरे लिए पाना भी तुम मेरे लिए खोना भी तुम
मेरे लिए हँसना भी तुम मेरे लिए रोना भी तुम
और जागना सोना भी तुम
जाऊं कहीं देखूं कहीं तुम हो वहां तुम हो वहीं
कैसे बताऊं मैं ...

ये जो तुम्हारा रूप है ये ज़िंदगी की धूप है
चन्दन से तरशा है बदन बहती है जिसमें इक अगन
ये शोखियां ये मस्तियां तुमको हवाओं से मिलीं
ज़ुल्फ़ें घटाओं से मिलीं
होंठों में कलियां खिल गईं आँखों को झीलें मिल गईं
चेहरे में सिमटी चाँदनी आवाज़ में है रागिनी
शीशे के जैसा अंग है फूलों के जैसा रंग है
नदियों के जैसी चाल है क्या हुस्न है क्या हाल है
ये जिस्म की रंगीनियां जैसे हज़ारों तितलियां
बाहों की ये गोलाइयां आँचल में ये परछाइयाँ
ये नगरिया है ख्वाब की
कैसे बताऊं मैं तुम्हें हालत दिल-ए-बेताब की
कैसे बताऊं मैं ...

कैसे बताऊं मैं तुम्हें मेरे लिए तुम धर्म हो
मेरे लिए ईमान हो तुम्हीं इबादत हो मेरी
तुम्हीं तो चाहत हो मेरी तुम्हीं मेरा अरमान हो
तकता हूँ मैं हर पल जिसे तुम्हीं तो वो तस्वीर हो
तुम्हीं मेरी तक़दीर हो
तुम्हीं सितारा हो मेरा तुम्हीं नज़ारा हो मेरा
यूं ध्यान में मेरे हो तुम जैसे मुझे घेरे हो तुम
पूरब में तुम पश्चिम में तुम उत्तर में तुम दक्षिण में तुम
सारे मेरे जीवन में तुम हर पल में तुम हर क्षण में तुम
मेरे लिए रस्ता भी तुम मेरे लिए मंज़िल भी तुम
मेरे लिए सागर भी तुम मेरे लिए साहिल भी तुम
मैं देखता बस तुमको हूँ मैं सोचता बस तुमको हूँ
मैं जानता बस तुमको हूँ मैं मानता बस तुमको हूँ
तुम्हीं मेरी पहचान हो
कैसे बनाऊं मैं तुम्हें देवी हो तुम मेरे लिए
मेरे लिए भगवान हो
कैसे बताऊं मैं ...

©Raaj _The Secret #mountain
abbd1439753d0da168da69c9f00f26c3

Raaj _The Secret

बात दिल की.....

©Raaj _The Secret
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile