Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser5170410003
  • 46Stories
  • 84Followers
  • 340Love
    0Views

आयुष सिंह

दिल का सच्चा, दिमाग का तेज बस कुछ के लिए प्यारा, तो कुछ के लिए कमीना वो चुनना आपको है कि प्यारा या कमीना

  • Popular
  • Latest
  • Video
abd4343d4901498c0de9bbb7b569569b

आयुष सिंह

मेरा भी फरिश्तो  से ऐतबार हट गया था,
पर क्या करे तुम्हे देखा
 और
लगा फरिश्तो ने चमत्कार कर दिया 
मेरे लिए... फरिश्तो और मेरा रिश्ता------

फरिश्तो और मेरा रिश्ता------

abd4343d4901498c0de9bbb7b569569b

आयुष सिंह

एहसास भी अजीब था,


तुमसे बात करने का, लोगो से रुस्वा होकर अब बस तुमसे ही बात करते है,
वो चाहे तुमसे हक्कीत की हो या
सपनो की... एहसास की कहानी

एहसास की कहानी

abd4343d4901498c0de9bbb7b569569b

आयुष सिंह

या तो कुछ कर जाओ,
या फिर घर जाओ बस इतना है कहना....

बस इतना है कहना....

abd4343d4901498c0de9bbb7b569569b

आयुष सिंह

अब उनकी बाहों से तो बाहर आगया हूँ
कोई हम भी सम्हाल लेना ।
क्या पता उन फरीब बातो में फिर न फास जाओ
उन्हें तो लाज नही 
पर हम कही बिगड़े अल्फ़ाज़ न बन जाएं... अल्फ़ाज़ का सिलसिला सुरु

अल्फ़ाज़ का सिलसिला सुरु

abd4343d4901498c0de9bbb7b569569b

आयुष सिंह

अब अपने दोस्तो से कहता हूं
कोई मुरवत करने वाला हक़ीम बताऊ
तो उन्होंने कहा हुआ क्या है।
हमने कहा कि ज्यादा कुछ नही वो सपनो में आने लगी है
तो उन्होंने कहा अब तेरे सपने टूटने का समय आ गया है..... हकीम की जरूरत

हकीम की जरूरत

abd4343d4901498c0de9bbb7b569569b

आयुष सिंह

साथी वो होना चाहिये जो अंधेरे में साथ न छोड़े,
रोशनी में तो सब हाथ थाम लेते है साथी का मतलब

साथी का मतलब

abd4343d4901498c0de9bbb7b569569b

आयुष सिंह

कलम मेरी कलम से कुछ यूं निकला है 
बयां ऐ दोस्त पैगाम
अपना तो हाल भी वैसा है,
जैसे कोई टूटा हुआ मकान,
लगा था कि तुम से दोस्ती  करके 
हम सुधार जायगे पर अब जाना 
कि हम तो अब और बिगड़  जाए गए जाने अनजाने में दोस्ती का मतलब

जाने अनजाने में दोस्ती का मतलब

abd4343d4901498c0de9bbb7b569569b

आयुष सिंह

शायद मैंने ही मुकमल न हो सके ऐसा इश्क़ किया ,
जाकर कोई उनसे कह दे।
आप हो हमारे या न हो बस हमे कभी अपना नामाकूल इश्क़ करने से न रोके..... अपना मुकम्मल इश्क़

अपना मुकम्मल इश्क़

abd4343d4901498c0de9bbb7b569569b

आयुष सिंह

इश्क़ अपने को जब हुआ था। 
तो कुछ कहां नही 
और अब कहा तो लगता है
उसे फर्क नही पड़ता हमारे इश्क़ की दस्ता

हमारे इश्क़ की दस्ता

abd4343d4901498c0de9bbb7b569569b

आयुष सिंह

 अल्फ़ाज़ मेरे

अल्फ़ाज़ मेरे

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile