Nojoto: Largest Storytelling Platform
amitkumar8230
  • 9Stories
  • 47Followers
  • 36Love
    0Views

suman #NNN

शायरी की गली में हूं

  • Popular
  • Latest
  • Video
abf33a324fcaada5aad9736607a9b9f3

suman #NNN

फिर से कुछ शिकन है मेरी परिषणी पर
लो आ गया वहीं मोड़ उसी कहानी पर

मैं इश्क़ में था मुझको पता ही न चला
प्यार लिखता जा रहा था मै पानी पर

कई माह बाद मैंने दिल के दाग देंखे
तुम बहुत याद आए इस निशानी पर

मैं अब तक तुम्हारे इंतजार में बैठा था
लोग बहुत हंसते है मेरी नादानी पर

बुराई में ही सही याद तो के लेते हो
बहुत शुक्रिया तुम्हारी इस मेहरबानी पर
#अल्फ़ाज़ #World_Theatre_Day
abf33a324fcaada5aad9736607a9b9f3

suman #NNN

कह न पाए कुछ भी जुबां से,आंखो को मिलाया नहीं।
तुमसे   मिलने   का  तरीका  अब  तलक  आया  नहीं।।

फूल क्या है,तितली क्या है,क्या घटा,क्या बारिश ।
तुम से बढ़कर खूबसूरत इस जहां में साया नहीं।।

तुम कोई जादू हो क्या कि हो नहीं पर फिर भी हो।
तुमको  हमने  पा  कर  भी,  तुमको  पाया  नहीं।।

यहां में कितने ही मौसम मुझको रुला कर के गए।
कोई   नहीं  मौसम   तुमको   लाया   ही  नहीं  ।।

तुमसे मिलकर  क्या हुआ  है आंखो को जान मेरी।
बाद तुमसे  मिल के  हमको कोई भी भाया नहीं।।
#मेरी_अल्फ़ाज़
#AKR #loveshayari
abf33a324fcaada5aad9736607a9b9f3

suman #NNN

मेरे घर तो नहीं आता,मगर वो झांक जाता है
मेरी चांद झरोखे से,रोशनी बांट जाता है
🌹🌹🌹 #loveforever
abf33a324fcaada5aad9736607a9b9f3

suman #NNN

जरा सी देर में दिलकश नजारा डूब जाएगा।
ये सूरज देखना सरा का सारा डूब जाएगा।।

न जाने फिर भी क्यों साहिल पे तेरा नाम लिखते है
हमें मालूम है इक दिन किनारा डूब जाएगा।।

सैफीना हो के पत्थर है हम अंजाम से वाकिफ है।
तुम्हारा तो तैरता जाएगा हमारा डूब जाएगा।।

मिशालें दे रहे थे लोग जिसकी कल तलक मुझको।
किसे मालूम था वो सितारा भी डूब जाएगा।। loveforever

loveforever

abf33a324fcaada5aad9736607a9b9f3

suman #NNN

कोई जल्दी नहीं,
ये कोई दौड़ नहीं है।

मैं और तुम बस,
दिल में कोई और नहीं है।

ये वक्त बह रहा है,
रेशम की तरह।

बे-सबब है,
इसका कोई छोर नहीं है।

abf33a324fcaada5aad9736607a9b9f3

suman #NNN

किसी ने देखी कहां होगी वो शोखी तुम्हारी
जाने किस किस बात का आगाज करती है
ये आसपास का शोर भी क्या है लोगों का
तुम्हारी मुस्कुराहट इससे ज्यादा आवाज करती है

💞💞💞💞

abf33a324fcaada5aad9736607a9b9f3

suman #NNN

आंखे बोझिल है और जख्म का निशान भी है।
कुछ सफर है और कुछ सफर की थकान भी है।।

ये न सोचो कि तुम्हारा रास्ता सिर्फ मैंने देखा है।
तुम्हारा इंतजार में बैठा ये मेरा मकान भी है ।।

तुम्हारे नाम से ही जानते है अब लोग मुझको।
तुम्हारे नाम से तुम्हारी नहीं मेरी पहचान भी है।।

तुम्हारे बिना ये जो जिंदगी हो गई है मेरी।
यही मेरा नतीजा है और इम्तिहान भी हैं।।

#NNN #pehli_dafa
abf33a324fcaada5aad9736607a9b9f3

suman #NNN

झूठी मोहब्बत ,मीठी बातें,
साथ निभाने की फरेबी कसमें।

कितना कुछ करते है लोग,
सिर्फ वक्त गुजरने के लिए

#NNN #loveforever
abf33a324fcaada5aad9736607a9b9f3

suman #NNN

करूं न याद
तो बोलो किस तरह भुलाऊं तुम्हें
क्यूं ना
गीत बना लूं और गुनगुनाऊं तुम्हें

#NNN #pehli_dafa


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile