Nojoto: Largest Storytelling Platform
adityakumar3184
  • 0Stories
  • 1.0KFollowers
  • 1.3KLove
    0Views

aditya kumar

दिल से हिंदुस्तानी...❤️❤️

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ac4cb269310261c836740fdcba2829fb

aditya kumar

सौ सुइयों सी चुभन अंदर ही अंदर चुभो रहा है
विष सा बन गया हू खुद या
आज अपनी परछाई से रु-ब-रु हुआ हूं
अंधेरा सा कुछ जलजला सा
जाने क्या सीने में उफन रहा है
अनंत प्रश्न है खुद से 
अनंत शिकायतें भी है खुद से...

©aditya kumar #rayofhope
ac4cb269310261c836740fdcba2829fb

aditya kumar

वो चैन से सो रहे हैं शहर बेचकर,
कोई सुहाग बचा रहा जेवर बेचकर,
बाप ने उमर गुजार दी घरोंदे बनाने में,
बेटा उसकी सांसे खरीद रहा घर बेचकर,
बर्बाद हो गये कई घर दवा खरीदने में,
कुछ लोगों की तिज़ोरी भर गई जहर बेचकर !!

©aditya kumar #COVID
ac4cb269310261c836740fdcba2829fb

aditya kumar

हर सांस गिरवीं है यहां
क्या राजा-क्या रंक
सब परेशान है यहां
हे प्रभु!!!
सुन लो विनती हमारी...
दूर कर दो जग का ये अंधेरा
क्या बुढ़े-क्या बच्चे
क्या नर-क्या नारी
लौटा दो चेहरों की मुश्कान हमारी
चहका दो खुशियों से ये जग
हे प्रभु!!!
सुन लो विनती हमारी...
हर तरफ चीख है
अपनो की आंखे नम है
पास होकर भी सब दूर है
डर के खौफ से है ये जहां जवान 
हे प्रभु!!!
सुन लो विनती हमारी...
माफ करो हमारे बुरे कर्मो को
आप ही एक आस है
आपसे ही विश्वास है
आप ही सब मे है
आप ही कण-कण में है
हे प्रभु!!!
सुन लो विनती हमारी...
हे प्रभु!!!
सुन लो विनती हमारी...

©aditya kumar #Nodiscrimination
ac4cb269310261c836740fdcba2829fb

aditya kumar

नव-नव दिन में नव-नव पहल हो
कठिन-कठिन सी ज़िन्दगी अब सरल हो

नव-नव उमंगे, नव-नव चेतनाएं
नव-नव अभिलाषाएं,नव-नव आशाएं

नव-नव हौसले,नव-नव सपने
नव-नव जोश और नव-नव उड़ान

नव-नव चाह, नव-नव राह
हो जीवन मे नव-नव प्रवाह

नव-नव उमंग,नव-नव तरंग
ही जीवन मे नव-नव  प्रसंग

©aditya kumar #2021

2021

ac4cb269310261c836740fdcba2829fb

aditya kumar

अनंत उलझने और ज्वलंत आशाएं
लुप्त सुलझने और ढेरों बाधाएं
कठपुतली सा जीवन और ख़ामोश सी राहे
गिरवी ये साँसे और गिरवी ये जीवन
अनंत बंदिशे और कैदी सा ये मन
फिर भी ज़िन्दगी ये गुलज़ार है

~~ #peace
ac4cb269310261c836740fdcba2829fb

aditya kumar

चित्त ये व्याकुल, व्याकुल ये हृदय
कसमकश ये डगर,पर हृदय है सदय

कैसा ये भूचाल और कैसा ये प्रलय
चित्त है प्रज्वालित जाने कब होगा उदय

ज़िन्दगी और ज़माने मैं है संघर्ष अनन्य
संघर्षो को लाँघ,पाऊँ मैं अंतर्मन पर विजय

कैसा ये संशय और कैसा ये आशय
त्याग हर इक्षाओं को विचरू मैं तन्मय

चित्त ये व्याकुल, व्याकुल ये हृदय
कसमकश ये डगर पर हृदय है सदय #MoonHiding
ac4cb269310261c836740fdcba2829fb

aditya kumar

खुशियां हर क्षण में है
किसी के लबों पे हँसी लाना हैं ख़ुशी 
रूठे दोस्तो को हँसाना है ख़ुशी
अंधेरी गलियों में नई आस जगाना है ख़ुशी
रोते बच्चे को हँसाना है ख़ुशी
लरखराते को संभालना है ख़ुशी
व्याकुल अपनो को मनाना है ख़ुशी
ख़ुशी के कारण तो सदैव मिलेंगे
पर किसी के खुशियों का खुद कारण बनना है ख़ुशी

कुछ ऐसी होती है ख़ुशी की चहक
जैसी कोई रजनीगंधा फूल की महक
जैसे सुबह की पहली भोर की किरण
जैसे करे अंधेरे सम्पूर्ण जग को ये रौशन
जैसे सावन की पहली बारिश 
जैसे सुखी मिट्टी से सोंधी और मीठी महक
जैसे अनजान गलियों में अचानक अपनो की झलक
ख़ुशी तो हर ओर फैला है,जर्रे-जर्रे में पिघला है
बस इस ऐहसास को ज़िंदा रखना है ख़ुशी

है छोटी सी ये ज़िन्दगी और छोटे-छोटे कई ख्वाब
अगर मन हो छोटा तो किसी अपने को याद करना है ख़ुशी
हर पुराने किस्सों पे प्यार आना है ख़ुशी
हर पुराने लम्हो को याद करना है खुशी
किसी की मुस्कान में ख़ुश रहना है ख़ुशी
हर तकलीफ़ से खुद को बचाना है ख़ुशी
ख़ुशी तो एक खुश्बूदार गुलदस्ते जैसा है
बस उस गुलदस्ते को स्वयं में जिंदा रखना है ख़ुशी #Happiness
ac4cb269310261c836740fdcba2829fb

aditya kumar

सरपट-सरपट फुदक-फुदक कर
टेढ़ा-मेधा कटीले पथ पर
कभी कठिनाई है डगर-डगर पर
हर राह जीवन का है कांटो पर
कभी धुंधला-धुंधला कभी झटपट-झटपट
कभी नई हौसले कभी धक-धक धक-धक
कभी नव तरंगे कभी नव आशाएं 
कभी मोड़-मोड़ पर कई नई राहे
कभी जीत की खुसबू कभी व्याकुल सा मन
है राह कठिन पर है हर ओर अर्पण
हर राही राह का स्वयं है दर्पण #Life
ac4cb269310261c836740fdcba2829fb

aditya kumar

उड़ना है अबाधित गति से
लांघकर मरु, पर्वत, जल और जंगल
जहां चहल पहल का नाम न हो
जहां न कोई विभीषिका और कोई पहचान न हो
फैलाए नव अंकुरित पंखों को
उरु निश्चल निर्भीक निर्विघ्न हो कर
जहां संसारिक मोह का ख्याल न हो
तोड़ कर हर बेड़ियों को
उन्मुक्त विचारने दो गगन में
उड़ने दो आज़ाद गगन में
उड़ने दो आज़ाद गगन में #Butterfly
ac4cb269310261c836740fdcba2829fb

aditya kumar

सौ ग्राम ज़िन्दगी और ढेर सारे ख्वाब
मन की ये खामोशिया ढूंढे ढेरो जवाब
मन कभी चंचल मन मे कभी सैलाब
मन कभी व्याकुल कैसा ये खिंचाव
मन की चेतना और कैसा ये रुआब
पार करे कैसे नाविक मन का ये बहाव
कैसी ये विचलन और कैसा ये झुकाव
मन ये ओढ़े घड़ी-घड़ी ढेरो नक़ाब #inside
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile