Nojoto: Largest Storytelling Platform
aditijha3501
  • 89Stories
  • 243Followers
  • 1.2KLove
    55.5KViews

मिथिला झा

जो बात में खुद नहीं बोलती हूं 🙃 उन्हें अपने अल्फाजो़ में घोलती हूँ😊

  • Popular
  • Latest
  • Video
acd275cec524db28c34a224da44e371a

मिथिला झा

एक  सेन्टा तो पापा जैसा भी हो ☺️

 जो साल मे एक बार नहीं महोने के हर दिन खुशियां  देके जाए 🙋

जिनकी तिजोरी छोटी नहीं एक बड़ा सा खाजाना लेके आऐ 

जिनको सिर्फ एक  गिफ्ट देके नही 🎁

जिन्दगी जिने का पूरा तरीका सिखा के जाऐ 

जो एक दिन की खुशीयाँ  नही ♥️

पूरी जिन्दगी खुश रहने का इन्तजाम करके जाऐ

   खेर पापा जैसा कोई सेन्टा बमके तो दिखाए🎄💐

©मिथिला झा
  #christmas
acd275cec524db28c34a224da44e371a

मिथिला झा

तुम्हारा ये साइड सायेद थोड़े वख्त बाद नजर आया 
पर यकिन मानो क्या खुब है भाया
लोगो को केहते सुनते सुना था मैने 
पर पास से कितना प्यारा जहाँ पाया
सबकी बाते सुनके लगा की कितनी अजीब है इनकी दुनीया 
पर खुद पर बीती तो  खुद को कितना खास है पाया 
सबकी नजर से बच्चके रहो तुम यहीं बस❣️

©मिथिला झा ❣️❣️

❣️❣️ #Life

acd275cec524db28c34a224da44e371a

मिथिला झा

श्री कृष्ण कहते है...
 त्याग हमेशा स्त्री के  हिस्से में  होता है क्या 
               तो हाॅ             
    एक तरफ मीरा का दुख 
 श्री कृष्ण  को चाहते हूए उन्हे न पाना उनका त्याग 
          दूसरी तरफ राधा को चाहते हूए 
 राधा और कृष्ण का ना एक हो पाना दूसरा  त्याग
             ना जाने कितनी त्याग होंगे ऐसे जो स्त्री के हिस्से मे होंगे ....

©मिथिला झा #Krishna
acd275cec524db28c34a224da44e371a

मिथिला झा


                 तेरा चेहरा♥️             
     मेरे नैन देखे बस एक तेरा चेहरा
तेरे प्यारी मुस्कान और आँखो में रोनक सी
सुफियाना इश्क तुम्हारा मिठास तेरी बोली भी
मन मोह ले मेरा धुन तुम्हारे मुस्कुराहट की
वो नरम सी उंगलियों पर साथ मेरे हाथों की
स्पर्श तुम्हारा हो और चमक मेरे आँखो  सी  
  खूबसूरत जहान सारा पर कहा रोनक तेरे चेहरे सी

©मिथिला झा
  
                 #तेरा चेहरा♥️

#तेरा चेहरा♥️ #Life

acd275cec524db28c34a224da44e371a

मिथिला झा

बेशक तुम सारे हक़ जताओ 
तुम चाहो तो हमें हर बात पर चिडाओ 
बेशक हम  बौहत बोलने वाले हो तुम चुप रहना हमको सीखाओ 
बेशक हम नटखट हो थोड़े तुम खुद सा शांत हमको बनाओ 
बेशक हम नादानी करे तुम कान पकर के हमको समझाओ
अच्छा हाँ न बेशक सब नाराज हो हमसे तुम अकेले मेरा साथ निभाओं  ♥️

©मिथिला झा साथ निभाओं  ♥️

साथ निभाओं ♥️ #Love

acd275cec524db28c34a224da44e371a

मिथिला झा

क्या कहे कहाँ से कहें कैसे कहें बाते इतनी गंभीर है समझाना चाहूँ भी तो बाते कितनी अजीब हैं.....
  फिर भी समझो बात मेरी मामला बहुत गंभीर है
   उन दरिंदो की लंबी रेली है उस भीड मे तुम अकेले खड़ी हो
  बेहला के तुम्हे जो छीन ले मासूमियत तुमसे  समझो मासूमियत तुम्पर बहुत भारी परी है।
  जो करे प्यार वाली बाते तुम्से और कहे की बसाना है घर तुम्हारे साथ वो सबसे पहले तुम्हारे इज्जत से ही खेले
  समझो बात बहुत गंभीर है।😐😐
कब तक करने दोगी ये उन्हे 
समझो मामला  बहुत गंभीर है

©मिथिला झा #rape
acd275cec524db28c34a224da44e371a

मिथिला झा

समर्पण की बात कर रहे थे  रिश्ते मेे हम 
कुछ मेरा तो कुछ तुम्हारा भी होता 
जिल्लत अगर में सहू 
तो उस पर बराबर का हक तुम्हारा भी होता 
नीयम तुम बनाओ तो उसपर चलना तुम्हें भो होगा 
साथ में रहना चाहूं तो साथ निभाना तुम्हे सीखना होगा
सारी बदतमीज़ी में   सहू तो कुछ तुमको भी सुनना होगा
काश साथ रहना तुम चाहो 
और
  साथ निभाना हमें सीखना होता

©मिथिला झा समर्पण

समर्पण #Life

acd275cec524db28c34a224da44e371a

मिथिला झा

सारी नराजगी भी यार तुम्से हैं . . .. 
                           तुम ना मानो फिर भी 
 तेरे दिल के हकदार  हम  है 
                         तुम हो तो कितनी रंगीन है दुनिया
 तुम ना हो तो काली रात भी मेरे हो 
                        तुम हसीन ख्याव से हो
  तुम चमकीले साम से हो         
                                  धुप की रोशनी से हो
   चांद की छाव से हो 
                               उर्फ तुम न मेरे प्यारे ख्याब से ........

©मिथिला झा #FindingOneself
acd275cec524db28c34a224da44e371a

मिथिला झा

बेशक तुम चांद से खुबसूरत होगे 
     तुम्हारा दिल हवाओ सा हो 
 बेशक तुम्हारी रंगत साफ सी है
    तुम्हारा चरित्र भी उस जैसा हो
हा तुम्हे चाहने वाले बहुत हो  सायद 
   पर तुम्हारा समर्पन बस एक पर  हो

©अदिति झा #Couple
acd275cec524db28c34a224da44e371a

मिथिला झा

moon

moon #Poetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile