Nojoto: Largest Storytelling Platform
ashishmishra3657
  • 2.2KStories
  • 9Followers
  • 125Love
    80.6KViews

Ashish Mishra

  • Popular
  • Latest
  • Video
ad0b717a24279ff084374e87ef88a179

Ashish Mishra

हमारे बाद किस को सताओगे,
दिल लगाकर किसका दिल दुखाओगे।
एक शहर की वो गली भी छूट गई, 
कोई था कहने को अपना वहाँ पर,
उस शख्स से भी यारी छुड़वाओगे।

©Ashish Mishra
  #वोशहर #वोशख्स
ad0b717a24279ff084374e87ef88a179

Ashish Mishra

कुछ दूर चलो तो सही फिर भले ठहर जाना,
अभी लड़खड़ा लो बाद में भले सम्भल जाना।
यहाँ नहीं कोई आ रहा टोकने को,
कोई नहीं आ रहा हाथ पकड़ रोकने को।
कुछ दूर चलो तो सही फिर भले ठहर जाना,
अभी लड़खड़ा लो बाद में भले सम्भल जाना।
कोई गीत गुनगुना लो अभी,
कल सुबह चाहे तुम सब सुर भूल जाना।
अभी साथ हूँ  तो जो कहना है कह दो,
कल सुबह चाहे तुम अपनी ही कही बात से मुकर जाना।
कुछ दूर चलो तो सही फिर भले ठहर जाना,
अभी लड़खड़ा लो बाद में भले सम्भल जाना।

©Ashish Mishra
  #कुछदूरचलो
ad0b717a24279ff084374e87ef88a179

Ashish Mishra

  बहुत यादें हैं  तुम्हारी,
मगर फिर भी न तुम हमारी।
बातें हुई नहीं पूरी हमारी,
मगर जाने की घड़ी आ गई तुम्हारी।
रोकना चाहा तुम्हें बहुत, 
मगर उससे पहले मंजिल आ गई तुम्हारी।
देर कर दी मैंने कहने में,
मगर तुम चुप्पी न समझी हमारी।

©Ashish Mishra
  #बहुतयादें #हैतुम्हारी
ad0b717a24279ff084374e87ef88a179

Ashish Mishra

मेरे दोस्त चलो कहीं,
घूम कर आते हैं।
शहर की भीड़भाड़ से दूर,
सूकून ढूंढकर आते हैं।
मेरे दोस्त संग चलो,
तो नदियों के शोर सुनकर आते हैं।
एक गाँव है पहाड़ पर,
कुछ दिन उस गाँव ठहर के आते हैं।
मेरे दोस्त चलो कहीं,
घूम कर आते हैं।
समय नहीं है,वक्त मिलता नहीं,
इन बहानों से दूर चलो,
महादेव से मिल कर आते हैं।
मेरे दोस्त चलो कहीं,
घूम कर आते हैं।

©Ashish Mishra
  #चलोकहीं #घूमकरआतेहैं
ad0b717a24279ff084374e87ef88a179

Ashish Mishra

सुकून ढूंढते हैं,
तुझे यहां-तुझे वहां ढूंढते हैं।
पता है तू बहुत दूर बैठा है,
मगर फिर भी तुझे यहीं ढूंढते हैं।
खो गया तू बस यहीं पर अभी,
तुझे इस तरह से ढूंढते हैं।
तू गया बिन अलविदा कहे,
इधर-उधर ही होगा, यही सोच कर ढूंढते हैं।
सुकून ढूंढते हैं,
तुझे यहां-तुझे वहां ढूंढते हैं।

©Ashish Mishra 
  #तुझेढूंढतेहैं

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile