Nojoto: Largest Storytelling Platform
gautamofficial9895
  • 20Stories
  • 2.3KFollowers
  • 4.3KLove
    21.6LacViews

Classical gautam

Trained Classical Singer & Musician WhatsApp -9760502068 ॥स्वरमयी हो संगीत अपना स्वरमयी निनाद रहे॥ Join 🤗"Ninaad" Online Riyaaaz Session Based on Hindustani Vocal Music. ...... ☎️9760502068 Hurry Up...... Insta Id-,Gautammusical Facebook/Youtube /Smule/Starmaker -Classicalgautam (Syllabus) 1-Morning Riyaaz, 2-Raag Introduction (10 Thaats-approx 50 Raagas) 3-Swar Vistar, 4-Chota Khyaal 5-100 Hindi Songs Notations 6-Murchhna, 7-Merukhand 8-Aalap & Taan 9-  Variations (Khatka,meend,gamak,murkiya) Etc.

https://m.facebook.com/Classicalgautam

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ad1ec09fa45376ac635ef463d2f4e9e7

Classical gautam

ad1ec09fa45376ac635ef463d2f4e9e7

Classical gautam

'गज़ल'
फारसी या उर्दू में प्रेंम विषयक काव्य गीत
 'गज़ल' कहलाती है।
गज़ल अरबी का शब्द है। 
ग़ज़ल में प्रेंम भावनाओं का चित्रण होता हैं। 
गज़ल ऐसी पद्यात्मक रचना होती है, 
जिसमें नायिका के सौन्दर्य एवं उसके प्रति उत्पन्न प्रेंम का वर्णन होता है।

गज़ल वही अच्छी होती है जिसमें असर और 
मौलिकता हो, 
जिसे पढ़ने वाला यह समझे कि यह उन्हीं की दिली बातों का वर्णन है। 
आओ यहां गहन प्रकाश डाले 
मतला(उदय)–ग़ज़ल के पहले शेर को मतला कहा जाता है .
मक्ता (अस्त)–गजल के अन्तिम शेर को मक्ता कहा जाता है ।

प्रायः ग़ज़ल का हर शेर स्वयं में पूर्ण होता है, इसके दो बराबर टुकड़े होते है। 
जिसको 'मिसरा' कहते हैं।
हर शेर के अन्त में जितने शब्द बार-बार आएँ उनको 'रदीफ' कहा जाता है 
'रदीफ' के पहले के एक ही आवाज वाले तुकान्त शब्दों को
'काफिया' कहते है।
उदाहरण–होठों से छु लो तुम,
मेरा गीत अमर कर दो।
इसमें अमर कर दो'- रदीफ है और 'गीत' काफिया है।

©Classical gautam (Pandit)
ad1ec09fa45376ac635ef463d2f4e9e7

Classical gautam

ye tajraba bhi karun ye bhi gham uthaun main
ki khud ko yaad rakhun us ko bhul jaun main

ye tajraba bhi karun ye bhi gham uthaun main ki khud ko yaad rakhun us ko bhul jaun main #Shayari

ad1ec09fa45376ac635ef463d2f4e9e7

Classical gautam

किसने कहा पगली तुझसे कि  
हम तेरी खूबसूरती पर मरते है
हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते है
जिस अदा से तू हमें देखती है

Happy Chocolate Day

©Classical gautam
  #Chocolateday
ad1ec09fa45376ac635ef463d2f4e9e7

Classical gautam

ad1ec09fa45376ac635ef463d2f4e9e7

Classical gautam

कभी चांदनी कभी  महताब हो तुम 
क्या-क्या कहूं तुम्हे , लाजवाब हो तुम 
चमक बिखेरे रंग ए सुर्ख धूप में ,
खिलता महकता गुलाब हो तुम 
Happy Rose Day

©Classical gautam
  #Roseday
ad1ec09fa45376ac635ef463d2f4e9e7

Classical gautam

"दर्द में हम उनके सामने रोये थे,
 वो तब भी अपने खयालों में खोए थे,

 शायद उनपे हम अपना रंग न चढ़ा सके,
इसलिए हम गहरी नींद सोये 
और वो हमे न उठा सके,

वो भीड़ को चीरते आये, 
जब  हमारे जाने की खबर मिली 
हम लोगो की जुबा पर थे , 
पर वो अब भी  बेअसर मिली 

मेरे दिल के ज़ख्मो को
पलभर  पहचान लेती 
पछतावा न होता अगर समय रहते, 
हमे जान लेती

©Classical gautam
ad1ec09fa45376ac635ef463d2f4e9e7

Classical gautam

"है इश्क़ में सच्चा
तू ऐतवार तो कर,
आँखें बंदकर एक बार मेरा 
दीदार तो कर,
हुआ नहीं तुझे अब तक 
तो हो जायेगा,
तू बस थोड़ा सा 
इंतजार तो कर !!"

©Classical gautam
  इंतज़ार तो कर

इंतज़ार तो कर #Shayari

ad1ec09fa45376ac635ef463d2f4e9e7

Classical gautam

"सोचता हूँ, के कमी रह गई शायद कुछ या
जितना था वो काफी ना था,
नहीं समझ पाया तो समझा दिया होता
या जितना समझ पाया वो काफी ना था,
शिकायत थी तुम्हारी के तुम जताते नहीं
प्यार है तो कभी जमाने को बताते क्यों नहीं,
अरे मुह्हबत की क्या मैं नुमाईश करता
मेरे आँखों में जितना तुम्हें नजर आया,
क्या वो काफी नहीं था I
सोचता हूँ के क्या कमी रह गई,
क्या जितना था वो काफी नहीं था I"

©Classical gautam
ad1ec09fa45376ac635ef463d2f4e9e7

Classical gautam

(प्रेम )


न आदि है ,न अंत है 
प्रेम अनंत है, प्रेम अनंत है 


अँधेरा नहीं है, पलक मूंदने का किंचित आभास है 
पृथ्वी चादर ओढ़े प्रेम की , न्यौछावर आकाश है 

जो ओढ़े, वो संत है 
प्रेम अनंत है, प्रेम अनंत है 


विविध मत है, विविध भेद है , किन्तु प्रबल मतभेद नहीं
गुनहगार मानो तो मानो,इसका कोई अनुच्छेद नहीं 

ढाई आखर, का ग्रन्थ  है 
प्रेम अनंत है, प्रेम अनंत है 


कभी पुष्प सा, कभी शूल सा,कभी महकता चन्दन है 
ह्रदय स्पर्शी, ह्रदय विदारक, आत्मीय स्पंदन है 

बहुत जटिल ये, पंथ है !
प्रेम अनंत है, प्रेम अनंत है 
                       ✍️गौतम

©Classical gautam
  Prem

Prem #Poetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile