Nojoto: Largest Storytelling Platform
yogitaupadhyay454744
  • 29Stories
  • 2Followers
  • 314Love
    22.0KViews

yogitaupadhyay45gmailcom

tamanna

  • Popular
  • Latest
  • Video
ad3d39882158b5f0ed81ca952f171770

yogitaupadhyay45gmailcom

White चाँद से मिलेंगे तो कूछ सवालात पूछेंगे 
तरे मेरे प्यार की अधूरी कहानी सुनेगे
अल्फाजो को प्यार का नाम दे दिया 
और कहानी को अधूरा अंजाम देदिया 
ये भी एक बात पूछेंगे 
हुई क्यूँ  मोहब्त तुम्ही से ये भी एक बात पूछेंगे 
जाना था छोड़ कर तो क्यूँ हुई मोहब्बत 
ये भी राज खाश पूछेंगे

©yogitaupadhyay45gmailcom
  #S  ❤️chand

#S ❤️chand #कविता

ad3d39882158b5f0ed81ca952f171770

yogitaupadhyay45gmailcom

में डूबा  या मेरे अरमान 
डूब ही गई मेरे चाहत 
में डूबा आँखों में 
प्यार डूबा खयालो में 
नजरे डूबि तेरे आने की आहत में 
मान भी ले हम डूब चुके  हैं तेरी चाहत में 
गर मिले हम कहीं खाबो में तो 
डूब ही जाएंगे तेरी  हकीकत में 
 ❤️ की कस्ती हो प्यार की पतवार 
चाँद का साथ हो फिर भी  हम डूबेंगे तेरे 
चाहत में

©yogitaupadhyay45gmailcom # Tera Pyar

# Tera Pyar #कविता

ad3d39882158b5f0ed81ca952f171770

yogitaupadhyay45gmailcom

White आप की दुआ को हम नें पलकों में सजाया हे 
जीवन भर दुआ मिलती रहें ये रब से माँगा हे 
नहीं चाहिये ये देखावो की आहट 
बस विश्वास से भरा आपका प्यार चाहिए 
न दौलत की चाह हे न उपहारो का भंडार 
आप जैसा अनमोल खाजा हे 
मुझे और क्या चाहिए 
आप सभी का ❤️ से धन्यवाद

©yogitaupadhyay45gmailcom #धन्यवाद
ad3d39882158b5f0ed81ca952f171770

yogitaupadhyay45gmailcom

तुम बादलों में छिपे रहें 
हम तुम्हें ज़मीं पे ढूंढ़ते रहें. 
तुम खामोश थे हम बतियाते रहें 
तुम अनंत थे और हम 
वादों की डोर में बांधे रहें 
हमनें चाहीथी मुकम्मल चाहत 
और तुम तड़पता छोड़ गए 
बहुत कूछ अल्फाज़ो में उलज़
 गया और तुम रूठ के चल दिए  
तुम नें अलविदा कहाँ और 
हम इंतज़ार करते रहें 
💔🖤🖤💔l

©yogitaupadhyay45gmailcom
  #@तड़प

#@तड़प #कविता

ad3d39882158b5f0ed81ca952f171770

yogitaupadhyay45gmailcom

सुनो जी ये हाथ हाथो से  छुड़ा तो न दोगे 
प्यार के लम्हो को बिसारतो न दोगे 
कितना एतबार हे तुम पर इसे कहीं
 भुला तो न दोगे 
मुद्दते हुई हमें एक दुशरे को संभाले हुए 
कहीं लड़खड़ाती जिन्दगी से हमें गिरतों न दोगे 
बस हर पल आपका साथ चाहिए  
इन हाथो में मरते दम तक आपका हाथ चाहिए
💞❤️

©yogitaupadhyay45gmailcom # हाथो में हाथ ❤️ 
#तमन्ना

# हाथो में हाथ ❤️ #तमन्ना #कविता

ad3d39882158b5f0ed81ca952f171770

yogitaupadhyay45gmailcom

प्यार झूठा ही सही मुझें भरम में रहनेदे
तुझ में इश्क़ क जूनून थोड़ा बाकि रहने दे
फितूर जो हे ये तेरे इश्क़ का ये
वहम भी थोड़ा अभि बाकि रहने दे
तू बेवफा ही  सही वफ़ा की झूठी
उम्मीद अभि बाकि रहने दे



कतरा कतरा ये जिंदगी ही सही
तेरी मोहब्बत में मुझें जिन्दा तो रहने दे
तूनहीं मेरे लिए ये खबर हे मुझें
पर खावबो में ही इसे बस मेरा रहने दे
🌹तमन्ना 🌹

©yogitaupadhyay45gmailcom #मुझें #💘🖤
#जिन्दा रहने 💔
ad3d39882158b5f0ed81ca952f171770

yogitaupadhyay45gmailcom

*अभिनंदन की इस बेला में प्रभु से यही विनय सबकी* l
*वह ब्रह्म करें दीर्घायु आपको, हो पूर्ण कामनाएं आपकी* l
*हो हर्ष, शांति ,निरोग्य और समृद्धि भर आपका जीवन* l
*सेवानिवृत्ति के इस अवसर पर*,
  *सत वंदन सत- सत अभिनंदन* l
       सर जी आपका सहयोग आशीर्वाद हमें मिलता रहेगा इसी आशा और विश्वास के साथ ,आपको शासकीय जीवन के सफल सेवानिवृत्ति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं l🙏💐

©yogitaupadhyay45gmailcom
  #delicate
ad3d39882158b5f0ed81ca952f171770

yogitaupadhyay45gmailcom

तुम  मिले हो तो  मुश्कुरालेता  हुँ
यादों के भॅवर में डूब जाया करता हुँ
तेरा मेरा रूठना मनाना एक आम बात थी
फिर न जाने तुम क्यू बुरा मान गए
मिलते रहते थे फिर जुदा हो गए 
न जाने तुम कब ख़फ़ा हो गए
एक वादा तेरा मेरा था जो हम ने किया
फिर न जाने वो वादे हवा हो गए 
ख़त लिखा भी था तुमको मिला ही नहीं
ख़त में बातें कम यादें थी भरी
 यादों के भॅवर में डूबते ही रहें
वो तारों का गिन्ना वो बातों के पल
 तेरे मेरे हसी मुलाकातों का पल 
सब कुछ था मगर एक तुम न थे बस यही
एक यही तो कमी  मेरी आख़री ही रही
💞तमन्ना💞

©yogitaupadhyay45gmailcom #तुम मिले हो तो

#तुम मिले हो तो #कविता

ad3d39882158b5f0ed81ca952f171770

yogitaupadhyay45gmailcom

बहुत बन लिया श्याम में अब राधा  बनुगा तेरे मन की पीर  अब में हर लूंगा
नहीं कहना में न मिला तुझ से
अब तुझ से मिलने के लिए
में राधा बनूंगा
बहुत तपन हे विरह आग में
ये भी में अब समझूंगा
सदियो से ये अमर प्रेम हैं
इसकी परिभाषा में भी लिखूँगा 
कैसे रही तुम मुझ बिन
ये में भी समझूंगा
तेरे मेरे इस त्याग की
अमर गाथा में भी गाऊंगा
प्यार नहीं मांगता अनुभूति  समर्पित ये  जीवन पल की एक नई कहानी
❤️💞में भी लिखूँगा 👌
tamnna

©yogitaupadhyay45gmailcom
  #में भी समझूंगा

#में भी समझूंगा #कविता

ad3d39882158b5f0ed81ca952f171770

yogitaupadhyay45gmailcom

तुम मुझ से खफा तो नहीं
 इन नैनो में कोई ओर तो नहीं
तुम राम नहीं ये सच हैं
पर में तुम से अलग तो नहीं
कुछ पल प्यार के बिताये
पर यही पूरी जिन्दगी तो नहीं
बदलते हैं मौसम ये एक अलग बाँत हे
पर तुम्हारा प्यार मेरे लिए कम तो नहीं
तुम ना चाहो मुझें कोई गिला नहीं
पर में भी तुम हे भुला दू ये जरुरी तो नहीं
मुहब्बतों में अक्सर फासले होही जाते हे
पर इन फासलो से कभी  न मिले ये ज़रूरी तो नहीं
💞❤️तमन्ना 💞❤️

©yogitaupadhyay45gmailcom
  #जरूरी तो नहीं ❤️❤️❤️

#जरूरी तो नहीं ❤️❤️❤️ #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile