Nojoto: Largest Storytelling Platform
nandini9144
  • 3Stories
  • 13Followers
  • 29Love
    0Views

Nandini

  • Popular
  • Latest
  • Video
ad85c8bed7e4d6a7775c9681c609fdb8

Nandini

White मेरी मां🫶❤️
 
मेरे पास नहीं है अब वो, कैसे हर बात मेरी समझ जाती है
 बड़ी प्यारी हैं वो ,मेरी मां मुझे बहुत चाहती हैं।

तेरी याद से आंखें भीग जाती हैं, 
मेरी मां मुझे फिर संभाल लेती है।

हर वक्त की याद हो तुम मेरी ,इतना सुनकर मां मेरी 
मेरे शरीर की जान बन जाती है।

सब कुछ नया पहले उसे बताती हूं,            
खुश होकर मां मेरी मुस्कुराहट बिछाती है।

घर आते ही आंखें तुझे ढूंढती हैं 
पर क्यों बस तेरी तस्वीर ही नजर आती हैं।         

कहीं उदास न हो जाऊ मैं, ये सोच का मां मेरी
अपने साये के सीने से लगाती हैं ।

बड़ी प्यारी है वो,               miss u meri MAA 💓
मेरी मां मुझे बहुत चाहती हैं।

                                          By Nandini ✍️ ❤️

©Nandini #मेरी maa 🫶❤️
#writernandini
ad85c8bed7e4d6a7775c9681c609fdb8

Nandini

White शीर्षक……
💞अधूरापन……     
                           
 यूं ही जरा कुछ लिखा आज
तब
शब्द थे, थी लेखनी
चाहत थी, थी यादें
बातें थी, थी मुलाकातें
पर…….. शायद तुम नहीं थे।
                    ज़रा सा कुछ यूं बन -ठन आई आज
                      तब
                 एक भोर थी, थी महक सी फ़िजा
                  एक शाम थी, और थी कायल सा कर देने           वाली गज़ल 
               चाह थी हमे साथ की,और जनाब से कुछ बात की
 फिर क्या नही था,l
शायद इन हाथों में तुम्हारा हाथ।जरा सा कुछ यूं सज आई आज
रूप था,था सिंगार (श्रृंगार)   
 था,था शौक ( मिजाज़) 
और था एक बहाना, तुम्हारे लिए सजने का
अजी फिर क्या ही कमी थी,
शायद………. तुम्हारी नज़र
              और जब 
               सजने को तैयार बैठी है महफ़िल
           तैयार है कायनात बर्बाद होने को
        और
      फना होने को तैयार है ये नज़्म गज़ल
     फिर क्या नही है शायद…….. वो अधूरापन…….

Written by Nandini prajapati ✍️💗

©Nandini # अधूरापन 
#writer nandini

# अधूरापन #writer nandini #Poetry

ad85c8bed7e4d6a7775c9681c609fdb8

Nandini

White सुनो मेरे प्रिय 

मैं यूं चाहूं तुम्हें, की तुझ पर आ कर ख़त्म हो गई चाहत मेरी

मैं यूं मांगू तुम्हें, की बस अब पूरी हो गई हर मन्नत मेरी

सुनो मेरे प्रिय 

मेरी हर ख्वाहिश अब तुम हो
तुम मिल गए , ख़्हाविशे ख़त्म सी होगई 

मेरा श्रृंगार ज़रा अधूरा था
आपने नज़र भर के जो मुझे देखा
 मुझे सबसे सुंदर बना दिया।

सुनो मेरे प्रिय 
 
की मोहब्ब्त हो गई है हमें आपसे 
कैसे करूं आपसे बया 
 
कोई तो ये बात आप तक पहुंचा दे
की मेरे ख्यालों में हर ख़्याल हैं सिर्फ आपका 

सुनो मेरे प्रिय 

बस अब तो मुझे आपका है बनना 

Wrriten by Nandini prajapati ✍️ ❤️

©Nandini # मेरे प्रिय 💞

# मेरे प्रिय 💞 #Poetry

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile