Nojoto: Largest Storytelling Platform
suryaprakash7595
  • 66Stories
  • 52Followers
  • 916Love
    41.9KViews

Sushma

self love

  • Popular
  • Latest
  • Video
ade352fe2568689caa4733062c94e785

Sushma

 धैर्य मेरा घमण्ड नही, 
उनके लिए मेरी चाहत है। 
उनको हासिल करने की जिद्द नही है, 
पर उनका इंतजार अब मेरी आदत है। 
सवाल ये नही की मै हार गई, 
जिस के लिए हारी बस वो ही मेरी ताकत है।

©Sushma
  #Silence

167 Views

ade352fe2568689caa4733062c94e785

Sushma

तुम जबसे मिले हो हमसे, 
खिल के हम गुलाब हो गए। 
कोरा कागज था दिल ये मेरा
अब प्रेम की किताब हो गए। 
इश्क़ तुम्हारा समुंदर की तरह
डुबा के खुदको तबाह हो गए।।

©Sushma
  #MadhuriDixit

266 Views

ade352fe2568689caa4733062c94e785

Sushma

मेरे रूठने पर अब कोई मनाता नही, 
मेरा अपना है कोई ये बताता नही। 
मुझे हद देखनी है उनके सितम की, 
मेरे दिल में है पर अब मै जताता नही। 
मेरी किस्मत में भी हैं इक्के , छुपा कर रखे हैं, 
कोई बादशाह नही निकला सामने इसलिए दिखाता नही।

©Sushma
  #Silence #badshah #ikka #sitam #chupata #kismat #jatata
ade352fe2568689caa4733062c94e785

Sushma

वो जब भी नाराज होते थे, 
हम उनको मनाते थे। 
मेरे गुस्सा होने पर, 
वो अपना हक जताते थे। 
कुछ दिनों से ये सिलसिला टूट सा गया है, 
अब न वो याद करते हैं न हम बुलाते हैं।

©Sushma
  #Silence #naraj #silsila #yaad #manana #ruthna
ade352fe2568689caa4733062c94e785

Sushma

खुद को बेचने चला बाजार में, 
मेरा दुश्मन ही मेरा खरीदार निकला। 
मैं उस पर शक करता रहा उम्र भर,
पर मेरा कातिल तो मेरा यार निकला।

©Sushma
  #Silence #katil #dushman #yaar #love #bazar
ade352fe2568689caa4733062c94e785

Sushma

तेरी भी कुछ ख्वाहिश है आदमी, 
वो भी कहाँ पूरी होती हैं। 
कभी जरूरतें रोक लेती हैं, 
कभी फर्ज की बेड़ी होती हैं।

©Sushma
  #Silence #khwahish #farz #jarurat #adhura
ade352fe2568689caa4733062c94e785

Sushma

फोन अब बजता नही कभी, 
न जाने क्यों बात नहीं करते। 
कुछ दिन से हिचकियाँ भी बन्द हैं, 
लगता है अब याद भी नही करते।

©Sushma
  #Silence #phone #hichkiyan #yaad
ade352fe2568689caa4733062c94e785

Sushma

दौलत के बाजार में सबसे सस्ता मैं ही था, 
खरीदार बहुत थे पर मै बिकता नहीं था। 
देर से समझ आया की मेरी कीमत क्यों न थी, 
आज के दौर में ईमान की जरूरत जो न थी।

©Sushma
  #Silence #daulat #imaan #kharidaar #keemat #daur
ade352fe2568689caa4733062c94e785

Sushma

तेरे शहर के रास्ते,तेरी गलियों की हवा, 
तेरी खुशबू बसी होगी हम मिले थे जहाँ। 
तेरी नुक्कड़ से तेरी याद का अहसास होता है, 
खाता हूँ जब जलेबी वहाँ की, लगता है तु पास होता है।

©Sushma
  #Silence #raste #galiyan #jalebi #yaad #love #hawa
ade352fe2568689caa4733062c94e785

Sushma

जबसे किस्मत तुमसे जुड़ गयी है, 
मेरी नींदे आँखों से उड़ गई है। 
चाहते तो बना लेते हमेशा के लिए, 
फिर क्यों बात बनते बनते बिगड़ गई है।।

©Sushma
  #baat #raishte #apna

519 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile