Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser8014788607
  • 12Stories
  • 100Followers
  • 104Love
    0Views

शरत सरीन अंजान

बस दीवाना बेबस गुस्ताख़ कवि

  • Popular
  • Latest
  • Video
ae023930fd6c13c812387412d51215fb

शरत सरीन अंजान

तुम्हारे इन्कार की इक बात अच्छी थी,

जो भी कहा तुमने हर वो बात सच्ची थी,

©शरत सरीन अंजान #fakesmile
ae023930fd6c13c812387412d51215fb

शरत सरीन अंजान

नई मंजिल का राही हूँ

नया अखबार लिखता हूँ

बड़ी शर्ते है यहाँ जीने की,

हर पल को सौ बार जीता हूँ,

©शरत सरीन अंजान #Life

3 Love

ae023930fd6c13c812387412d51215fb

शरत सरीन अंजान

भावनाओ का समुंदर
व्यर्थ अर्थ देता नही
है अगर दम शमशीर में 
रक्त व्यर्थ बहता नही
जान लो तुम कातिल जमाने 
हर बार जालिम का जोर चलता नही
जो सत है धर्म है प्रवीण है
हर बार वो झुकता नही

5 Love

ae023930fd6c13c812387412d51215fb

शरत सरीन अंजान

दिल मेरा टूटा नही 
तो कविता बनी नही
है कोई जो अहले महबूब मेरा बन जाये
तोड़ दे मेरा दिल जिससे कविता कोई बन जाये

4 Love

ae023930fd6c13c812387412d51215fb

शरत सरीन अंजान

कोई पत्थर सा दिल यू होता नही
वफ़ाएं ही ठोकर  अदा कर गयी
दिलनशी जो है वो लकीरों में बंटते नही
एक मोहब्बत ही है जो दगा कर गयी

7 Love

ae023930fd6c13c812387412d51215fb

शरत सरीन अंजान

मेरा पहला प्यार वो लड़की थी
जो अक्ल की अंधी मगर दिल की सच्ची थी
अक्ल का अंधा होना उसका रिश्ते बना गया
दिल का सच्चा होना मोहब्बत जता गया

6 Love

ae023930fd6c13c812387412d51215fb

शरत सरीन अंजान

कोई अहसास तुममें है क्या
सुनो कुछ खास तुममें है क्या
क्यों सांसे मेरी तुम्हे देख कर थम जाती है
सच कहो मोहबब्त की प्यास तुममें है क्या

7 Love

ae023930fd6c13c812387412d51215fb

शरत सरीन अंजान

ख़्वाहिश तुम मास्टर की बेटी मैं किसान का लड़का
तुम फूलों की रानी
मैं भंवरो का राजा
रस पीने को बेबस 
भंवरा तड़पे बेचारा
कली कुसुम भंवरा जब एक हो जाते है
तब मंथन से ही पराग मधु बन पाते है
तुम शब्दो मे उलझी हो
मैं मिट्टी में लतपथ
सृजन का बीज जब धरा पर धंस जाते है
नए प्राण नए शरीर सृजित हो जाते है
ae023930fd6c13c812387412d51215fb

शरत सरीन अंजान

ये जो तुम्हारे होंठो पर काला तिल है

सच कहूं तो यही मेरा कातिल है
ae023930fd6c13c812387412d51215fb

शरत सरीन अंजान

जो मेरा गम समझने का दावा कर रहे थे
सच तो ये है शरत 
वही सबसे ज्यादा गम दे रहे थे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile